• Sports News
  • WWE
  • TLC 2020
  • TLC 2019 पीपीवी का हिस्सा रहे 4 सुपरस्टार्स जो अब WWE छोड़ चुके हैं
मीरो AEW

TLC 2019 पीपीवी का हिस्सा रहे 4 सुपरस्टार्स जो अब WWE छोड़ चुके हैं

साल 2020 अब समाप्त होने की कगार पर आ पहुंचा है और WWE भी जल्द ही नए सीजन के साथ नई स्टोरीलाइंस की शुरुआत करने के प्लांस तैयार कर रही होगी। रॉयल रंबल साल का सबसे पहला इवेंट होता है लेकिन उससे पहले 2020 में TLC 2020 पीपीवी का आयोजन अभी बाकी है।

Ad

टेबल्स लैडर्स चेयर्स से सम्मिलित मैच पूर्णतः हार्डकोर रेसलिंग स्टाइल वाले रेसलर्स के लिए होते हैं और फैंस भी उन्हें ही देखना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन साल के आखिरी पीपीवी में कोई भी सुपरस्टार अपने प्रदर्शन में ढील नहीं छोड़ना चाहेगा क्योंकि सभी नए साल में एक बड़ी जीत के साथ प्रवेश करना चाहेंगे।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 मैच जो WWE TLC पीपीवी में होने चाहिए और 2 जो नहीं होने चाहिए

Ad

पिछले साल भी TLC पीपीवी में एक से बढ़कर एक मुकाबले लड़े गए थे लेकिन ये दुर्भाग्य की बात है कि TLC 2019 का हिस्सा रहे कई बड़े सुपरस्टार्स अब WWE छोड़ चुके हैं। आइए जानते हैं इस बार कौन से WWE सुपरस्टार्स अगले पीपीवी में देखने को नहीं मिलेंगे।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके असल जिंदगी में अंडरटेकर के साथ संबंध अच्छे नहीं रहे

Ad

4)कायरी सेन WWE छोड़ चुकी हैं

Ad
Expand Tweet
Ad

कायरी सेन कुछ समय पहले तक द काबुकी वॉरियर्स में असुका की टैग टीम पार्टनर हुआ करती थीं। ये बड़े सम्मान की बात रही कि उन्होंने असुका के साथ मिलकर TLC 2019 को हेडलाइन किया था, जहां उन्हें बैकी लिंच और शार्लेट के खिलाफ TLC मैच में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। उस मैच में चैंपियंस को जीत मिली थी।

Ad

उनका WWE का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा लेकिन जुलाई 2020 में उन्होंने सभी को चौंकाते हुए WWE छोड़ने की पुष्टि की थी। अन्य जापानी WWE सुपरस्टार्स असुका, शिंस्के नाकामुरा और अकिरा टोज़ावा ने उन्हें अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

Expand Tweet
Ad

कंपनी छोड़ने के कुछ समय बाद उन्होंने एक और घोषणा करते हुए कहा कि अब वो जापान में रहकर WWE के फ्यूचर सुपरस्टार्स को ट्रेनिंग देने का काम करती नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: जॉन सीना के WWE करियर के 5 सबसे यादगार मुकाबले

(3)स्कॉट डॉसन और 2)डैश वाइल्डर(द रिवाइवल)

द रिवाइवल
Ad

द रिवाइवाल को मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन प्रो रेसलिंग टैग टीमों में से एक माना जाता है। उन्हें इसी साल अप्रैल में WWE ने रिलीज़ करने का फैसला लिया था और उससे करीब एक महीने बाद ही उन्होंने अपना ऑल एलीट रेसलिंग(AEW) डेब्यू किया।

टेबल्स लैडर्स चेयर्स 2019 में उन्होंने द न्यू डे को स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज किया जिसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।

1)रुसेव

मीरो AEW
Ad

रुसेव को रिलीज़ करना शायद WWE के लिए बड़ा नुकसान रहा। क्योंकि कुछ साल पहले उन्हें जब फैंस से जबरदस्त समर्थन मिल रहा था, तभी उन्हें बेबीफेस बना दिया गया होता तो आज उन्हें रिलीज़ करने की नौबत ना आती।

अब वो WWE को छोड़ AEW में जा चुके हैं और पिछले साल TLC 2019 में उन्हें बॉबी लैश्ले के खिलाफ सिंगल्स मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

Ad
Edited by
Aakanksha
 
See more
More from Sportskeeda