• Sports News
  • WWE
  • All Elite Wrestling
  • 4 बड़ी चीजें जो विंस मैकमैहन को AEW Double or Nothing के बाद जरूर करनी चाहिए

4 बड़ी चीजें जो विंस मैकमैहन को AEW Double or Nothing के बाद जरूर करनी चाहिए

ऑल एलीट रैसलिंग (AEW) के पहले पीपीवी Double or Nothing के बाद WWE की मुश्किलें बढ़ गई है। AEW ने जिस तरह से अपने पहले पीपीवी का Double or Nothing का आयोजन किया है, उससे एक बात तय हो गई है कि आने वाले दिनों में WWE को AEW से कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

Ad

ये भी पढ़ें: AEW Double or Nothing, 25 मई 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

Ad

Double or Nothing पीपीवी में फैंस को कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली। एक तरह जहां डीन एम्ब्रोज़ ने जॉन मोक्सली के रूप में AEW में डेब्यू किया, तो वहीं कोडी रोड्स ने इशारों-इशारों में ही ट्रिपल एच पर निशाना साधा।

Ad

Double or Nothing के पूरे शो पर अगर आप नज़र डालें, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि AEW ने अपने पहले पीपीवी का सफल आयोजन कर लिया है। ऐसे में अब विंस मैकमैहन पर काफी दबाव बढ़ने वाला है। पिछले कुछ समय से जिस तरह से गो-होम-शो की रेटिंग में गिरावट आई है उसके बाद विंस मैकमैहन को कुछ बड़ा करने की जरूरत है।

Ad

इस बीच AEW के सफल पीपीवी के बाद तो विंस मैकमैहन को कुछ ऐसे बड़े फैसले लेने की जरूरत है, जो फैंस का ध्यान AEW से हटकर WWE की ओर आए। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 4 बड़े फैसले पर जो विंस मैकमैहन को Double or Nothing पीपीवी के बाद जरूर लेने चाहिए।

Ad

मनी द बैंक ब्रीफकेस कैश करने में ब्रॉक लैसनर असफल हो जाएं

Ad
Ad

ब्रॉक लैसनर ने हाल ही में मनी इन द बैंक ब्रीफेकस अपने नाम किया था। कई फैंस को WWE का यह सरप्राइज काफी पसंद आया था क्योंकि किसी को भी ब्रॉक लैसनर के जीतने की उम्मीद नहीं थी।

Ad

हालांकि अब यह बड़ा सवाल है कि ब्रॉक लैसनर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश कर एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। हमारे ख्याल से विंस मैकमैहन को चाहिए कि वह लैसनर को ब्रीफकेस कैश करने में सफल न हो देने दें। इससे फैंस में टाइटल को लेकर दिलचस्पी बनी रहेगी साथ ही लैसनर की हार फैंस को एक बार फिर सरप्राइज करेगी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

मैकमैहन परिवार का दखल कम हो

Ad

मैकमैहन परिवार पिछले कई सालों से WWE टीवी पर नज़र आ रहा है, जबकि AEW के मालिक टोनी ने यह फैसला किया है वह AEW में ऑन स्क्रीन कभी सामने नहीं आएंगे। उनके मुताबिक, शो में केवल टैलेंट और सुपरस्टार्स की जगह बनती है।

मैकमैहन परिवार में शेन मैकमैहन लगभग हर बड़े सैगमेंट और मुकाबले का हिस्सा बनते हैं जबकि उनका शामिल होने का कोई तुक नहीं बनता है। मैकमैहन परिवार को चाहिए, टोनी खान की तरह शो में अपना दखल थोड़ा कम करें।

और अच्छी स्टोरीलाइन शामिल करने की जरूरत

Ad

ईमानदारी से कहें तो WWE में इस समय ऐसी कोई भी स्टोरीलाइन रॉ या फिर स्मैकडाउन में शामिल हैं जिसमें फैंस दिलचस्पी दिखा रहे हैं। पिछले काफी समय से फैंस अच्छी स्टोरीलाइन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन WWE की क्रिएटिव टीम इस पर जरा भी ध्यान नहीं दे रही है।

कंपनी को चाहिए कि जिस तरह से कोफी किंग्सटन को स्टोरीलाइन को तेजी से आगे बढ़ाया गया उसी तरह से कुछ और स्टोरीलाइन को शामिल किया जाए ताकि फैंस की शो देखने में दिलचस्पी बनी रहे।

टैग टीम डिवीजन को मजबूत करना

Ad

अगर आपने Double or Nothing पीपीवी में हुए टैग टीम मुकाबलों को देखा होगा तो आप समझ जाएंगे कि WWE को टैग टीम डिवीजन में कितना काम करने की जरूरत है। Double or Nothing में द यंग बक्स बनाम लूचा ब्रोज़ के बीच हुए मुकाबले ने WWE के सामने नई चुनौती पेश की है।

वर्तमान में अगर WWE रोस्टर को देखें तो टैग टीम की इतनी खराब बुकिंग की गई है कि फैंस टैग टीम के मुकाबले नहीं देखना चाहते हैं। हमारे ख्याल से अब समय आ गया है कि विंस मैकमैहन को टैग टीम डिवीजन को मजबूत करने की जरूरत है।

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda