• Sports News
  • WWE
  • 5 मुकाबले जो WWE में ब्रॉक लैसनर को बिल्कुल नहीं लड़ने चाहिए थे
रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर

5 मुकाबले जो WWE में ब्रॉक लैसनर को बिल्कुल नहीं लड़ने चाहिए थे

ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के WWE करियर की शुरुआत करीब 2 दशक पहले हुई और पिछले 20 साल में वो कंपनी को एक बार छोड़कर 2012 में दोबारा वापसी भी कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने UFC(मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स प्रोमोशन) में भी अपार सफलता प्राप्त की, जिससे आगे चलकर वो दुनिया की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक भी बने।

Ad

2012 में WWE में वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर दुनिया की सबसे जानी-मानी हस्तियों में गिने जाने लगे हैं। वापसी के बाद वो कई यादगार, धमाकेदार और ऐतिहासिक मुकाबलों का हिस्सा रह चुके हैं, जिनमें से Wrestlemania 30 में उनका द अंडरटेकर(The Undertaker) के खिलाफ मैच भी शामिल है।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपना आपा खो दिया

Ad

अक्सर द बीस्ट जब भी WWE रिंग में उरते हैं, कंपनी की व्यूअरशिप में तगड़ा उछाल देखने को मिलता है। लेकिन इतने सफल और लोकप्रिय होने के बाद भी उनके कुछ ऐसे मैच रहे, जिनके होने का कोई अर्थ नहीं बनता था। इसलिए आइए जानते हैं उन 5 मैचों के बारे में जो ब्रॉक लैसनर को बिल्कुल नहीं लड़ने चाहिए थे।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर के साथ मैच लड़ना चाहते हैं

Ad

ब्रॉक लैसनर vs रिकोशे- WWE Super ShowDown 2020

Ad

Ad

रिकोशे ने फरवरी 2019 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया, उसके कुछ महीने बाद ही उन्होंने समोआ जो को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के रूप में मेन रोस्टर में अपना पहला सिंगल्स टाइटल जीता। दुर्भाग्यवश वो उस समय एक महीने तक भी चैंपियन नहीं बने रह सके और एजे स्टाइल्स के हाथों अपना टाइटल गंवाना पड़ा।

Ad

चैंपियनशिप हारने के बाद भी रिकोशे को बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच मिल रहे थे। लेकिन Super ShowDown 2020 के WWE चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर के हाथों मिली हार के बाद उनका करियर रफ़्तार पकड़ने के बजाय बेकार स्थिति में पहुंचता जा रहा है। इसी का नतीजा है कि अब उन्हें अधिकतर मैचों में हार मिल रही है।

ये भी पढ़ें: 3 मौके जब छोटे कद के सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर पर भारी पड़े

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

ब्रॉक लैसनर vs रैंडी ऑर्टन- WWE Summerslam 2016

रैंडी ऑर्टन उन WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनकी उम्र जितनी बढ़ती गई, उनके प्रदर्शन में भी उतना ही सुधार होता गया है। सितंबर 2002 के SmackDown एपिसोड के करीब 14 साल बाद WWE Summerslam 2016 में उनका सामना WWE रिंग में ब्रॉक लैसनर से हुआ।

निःसंदेह 2 बड़े स्टार्स की भिड़ंत को अधिकतर फैंस देखना चाहते थे, लेकिन मैच जिस तरीके से समाप्त हुआ उससे लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया होगा। लैसनर और ऑर्टन के बीच ऐतिहासिक मैच लड़ा जा सकता था, लेकिन द बीस्ट की एक खतरनाक एल्बो के कारण मैच TKO से समाप्त हुआ, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी।

ब्रॉक लैसनर vs समोआ जो- WWE Great Balls of Fire 2017

कोई समोआ जो का फैन हो या ना, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि वो मौजूदा WWE रोस्टर में तकनीकी रूप से सबसे बेस्ट इन रिंग परफ़ॉरमर्स में से एक हैं। एक समय था जब उन्हें टॉप लेवल की स्टोरीलाइंस के अलावा लगातार चैंपियनशिप मैच भी मिल रहे थे।

Great Balls of Fire 2017 में उन्होंने ब्रॉक लैसनर का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जीतना मुश्किल कर दिया था। उसके बाद Summerslam 2017 में भी समोआ को चैंपियनशिप मैच मिला और उसमें भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।

द बीस्ट के खिलाफ समोआ जो ने दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, इसके बावजूद WWE ने उन्हें कभी दोबारा यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल नहीं किया है। पिछले 3 साल से वो मिड-कार्ड डिविजन का हिस्सा बने रहे हैं और सबसे खराब बात तो ये है कि अब वो फिट होते हुए भी एक कमेंटेटर के तौर पर WWE में नजर आते हैं।

ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस- WWE Greatest Royal Rumble

ब्रॉक लैसनर की WWE में कई बार रोमन रेंस के साथ भिड़ंत हो चुकी है और अधिकतर मुकाबलों में उन्हें जीत मिली। रोमन ने एलिमिनेशन चैंम्बर मैच में जीत दर्ज कर Wrestlemania 34 के लिए लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हासिल किया, जिसमें उन्हें हार मिली।

लेकिन Wrestlemania 34 को बीते अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था, तभी Greatest Royal Rumble 2018 में उनका रीमैच हुआ, जो विवादों में भी घिरा रहा। क्योंकि स्टील केज टूटने के बाद दोनों सुपरस्टार्स नीचे आ गिरे थे और किसकी बॉडी पहले फ्लोर से टच हुई, ये बड़े विवाद का कारण बना।

खैर कोई विवाद हुआ हो या ना, लेकिन उस समय कंपनी के सबसे बेबीफेस सुपरस्टार की एक ही महीने में लगातार 2 चैंपियनशिप मैचों में हार किसी फायदे का सौदा तो बिल्कुल नहीं थीं। लेकिन अब रोमन कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार हैं, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि अगर लैसनर की WWE में वापसी हुई तो इनकी भिड़ंत किस तरीके से होती है।

Ad
Edited by
Aakanksha
 
See more
More from Sportskeeda