• Sports News
  • WWE
  • WWE Royal Rumble 2024
  • WWE Royal Rumble इतिहास के 5 सबसे धमाकेदार और यादगार मैच
Royal Rumble

WWE Royal Rumble इतिहास के 5 सबसे धमाकेदार और यादगार मैच

रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। हर कोई इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। WWE सालों से इस इवेंट का आयोजन कर रहा है और यहां कई जबरदस्त मैच देखने को मिल चुके हैं। इस इवेंट में सबसे अहम Royal Rumble मैच होते हैं। WWE द्वारा Royal Rumble मैच का आयोजन किया जाता है और इसके विजेता को रेसलमेनिया (WrestleMania) में टॉप चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता है।

Ad

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2 या उससे कम एलिमिनेशन करने के बावजूद Royal Rumble मैच में जीत दर्ज की

Ad

Royal Rumble मैच में 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और अंत तक बचे रहने वाले स्टार को जीत मिलती हैं। इतिहास में ढेरों Royal Rumble मैचों का आयोजन किया गया है। इसके बावजूद कुछ ही ऐसे मैच है जो फैंस को हमेशा ही याद रहेंगे। साथ ही कुछ मुकाबले भूलने लायक रहेंगे। खैर, हम 5 Royal Rumble मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें सालों तक याद रखा जाएगा।

Ad

5- Royal Rumble 1992

Ad
Expand Tweet
Ad

Royal Rumble 1992 को इतिहास के सबसे अच्छे मैचों में से एक माना जाएगा। इस मैच में कई जबरदस्त चीज़ें देखने को मिली थी। मैच को अच्छा बनाने के लिए सही विजेता और मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स का चयन सबसे अहम रहता है। इस मैच में दोनों ही चीज़ें जबरदस्त रही। साथ ही विजेता को WWE चैंपियनशिप मिलने वाली थी।

Ad
Expand Tweet
Ad

ये भी पढ़ें;- 5 WWE सुपरस्टार्स जो सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैच में आखिरी सुपरस्टार के रूप में एलिमिनेट हुए

Ad

इसके चलते मैच और रोचक बन गया। इस मुकाबले में रिक फ्लेयर को जीत मिली थी। उनके अलावा यहां हल्क होगन, शॉन माइकल्स, रैंडी सैवेज, जेक रॉबर्ट्स, द अंडरटेकर, टेड डीबियासी समेत ढेरों बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया था। उन्होंने मिलकर मैच को रोचक बनाया। विजेता से भी फैंस निराश नहीं थे क्योंकि फ्लेयर ने तीसरे स्थान पर एंट्री की थी और अंत तक जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए उन्हें जीत मिली।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- Royal Rumble 2010

Expand Tweet
Ad

Royal Rumble 2010 ने कई सारे लोगों का दिल जीता था। इस मैच को ऐज की धमाकेदार वापसी और जीत ने खास बना दिया था। मैच में बतिस्ता, ट्रिपल एच, क्रिस जैरिको, बिग शो, जॉन सीना और केन समेत कई बड़े नाम शामिल थे। साथ ही बेथ फीनिक्स ने भी मैच में एंट्री लेते हुए इसे खास बनाया था।

साथ ही खली का एलिमिनेशन सबसे अनोखा था। ऐज का जॉन सीना को एलिमिनेट करते हुए मैच को जीतना सबसे बढ़िया रहा था। इस मैच ने बड़ा रिटर्न, फैन फेवरेट की जीत, चौंकाने वाले मोमेंट्स से लेकर हर बड़ी चीज़ मौजूद थी। इसके चलते ये मैच हमेशा याद रहेगा।

3- Royal Rumble 2020

Expand Tweet
Ad

पिछले साल आयोजित हुआ Royal Rumble मैच धमाकेदार रहा। दरअसल, मैच में ड्रू मैकइंटायर के रूप में एक अच्छा विजेता मिला। साथ ही ब्रॉक लैसनर ने लगातार 13 एलिमनेशन करते हुए मैच को रोचक बना दिया था। इसके अलावा ऐज ने अपनी धमाकेदार वापसी की थी।

मैच के अंत में बड़े-बड़े स्टार्स बचे हुए थे। इस मैच ने हर तरीके से फैंस को प्रभावित किया था। साथ ही से कई लोगों ने इतिहास के सबसे अच्छे Royal Rumble मैचों में से एक माना था। लंबे समय बाद WWE ने एक बेहतर Royal Rumble मैच को बुक किया था, जिसने फैंस का ध्यान खींचा था।

2- Royal Rumble 2007

Expand Tweet
Ad

Royal Rumble 2007 को फैंस द्वारा हमेशा ही याद रखा जाएगा। मैच में अंडरटेकर को जीत मिली थी। अंत में उनकी और शॉन माइकल्स की फाइट धमाकेदार रही थी और उसने ही मुख्य रूप से मैच को बेहतर बनाने में मदद की है। साथ ही ग्रेट खली ने लगभग 3 मिनट में 7 एलिमिनेशन कर दिए थे।

इसके अलावा मुकाबले में रैंडी ऑर्टन, क्रिस बेनोइट, खली, सीएम पंक, बुकर टी, केन, ऐज और कई ढेरों बड़े स्टार्स शामिल थे। इस मैच का अंत और पूरी बुकिंग ही एकदम सही रही थी। 2007 के Royal Rumble मैच को फैंस आज भी पसंद करते हैं और अंडरटेकर ने फैंस के लिए ये खास रहा था।

1- Royal Rumble 2001

Expand Tweet
Ad

Royal Rumble 2001 को इतिहास के सबसे खास और स्पेशल मुकाबलों में से एक माना जाएगा। इस मैच स्टीव ऑस्टिन को जीत मिली थी और यहां कई बड़े स्टार्स मौजूद थे। मैच में ऑस्टिन की जीत ने सबको चौंका दिया था। साथ ही केन ने मैच में 11 एलिमिनेशन करके रिकॉर्ड बनाया था। ये रिकॉर्ड सालों तक नहीं टुटा था।

Royal Rumble 2001 में रिकिशी, बिग शो, द अंडरटेकर, द रॉक, केन, होंकी टोंकी मैन की तरह ढेरों दिग्गज शामिल थे। उन्होंने मिलकर ऑस्टिन के प्रदर्शन और पूरे Royal Rumble मैच को यादगार बनाया। मैच के अंत में ऑस्टिन का केन को एलिमिनेट करते हुए मैच जीतना यादगार था और फैंस को भी ये चीज़ पसंद आई थी।

Ad
Edited by
Ujjaval Palanpure
 
See more
More from Sportskeeda