• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • 5 बड़ी गलतियां जो WWE ने Raw में ड्राफ्ट के दौरान की
स्टैफनी मैकमैहन

5 बड़ी गलतियां जो WWE ने Raw में ड्राफ्ट के दौरान की

डब्लू डब्लू ई (WWE) का ड्राफ्ट 2019 अब खत्म हो गया है। ऐसे में जहां कई बड़े स्टार्स के ब्रांड में बदलाव हुआ है तो कुछ बड़े स्टार्स अभी भी अपने पुराने ब्रांड का ही हिस्सा बने हुए हैं। इस दौरान कई स्टार्स इस ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। जिस वजह से फैंस को काफी ज्यादा निराशा का सामना करना पड़ा है।

Ad

स्मैकडाउन में शुरू हुए ड्राफ्ट में WWE ने कई बड़ी गलतियां की थी। जिसके बाद रॉ में उन्होंने अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश की लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इस बार ड्राफ्ट में कोई भी गलती नहीं की है। तो आइये जानते हैं कि WWE ने इस बार अपने ड्राफ्ट में कौन सी 5 बड़ी गलतियां की हैं।

Ad

#5 शिंस्के नाकामुरा को बहुत देर में ड्राफ्ट करना

Ad
शिंस्के नाकामुरा
Ad

इस बार के ड्राफ्ट में उम्मीद की जा रही थी कि शिंस्के नाकामुरा को शायद बड़ा पुश मिल सकता है। लेकिन ड्राफ्ट में उन्हें राउंड 3 में दूसरे स्टार के रूप में चुना गया था। जिससे साफ़ हो गया है कि WWE अभी भी उन्हें किसी भी तरह का कोई भी पुश नहीं देना चाहता है। वो इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं,लेकिन उनका टाइटल रन अभी तक कुछ ख़ास नही रहा है।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 कारण जो बताते हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी के बीच मैच नहीं होना चाहिए

Ad

उनका टाइटल रन अभी तक उनके यूएस चैंपियनशिप के टाइटल रन के जैसा ही रहा है। नाकामुरा के प्रोमो स्किल्स अच्छी ना होने की वजह से कई बार फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब जब WWE ने उन्हें सैमी जेन के साथ कर दिया है तो देखना दिलचस्प रहेगा कि वो रॉ में किस तरह से खुद को साबित करते हैं।

Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad

#4 दोनों ब्रांड के चैंपियंस के ब्रांड में बदलाव न होना

बैकी लिंच

इस बार के ड्राफ्ट में बैकी लिंच सबसे पहली ड्राफ्ट पिक बनी थी। जिससे साफ़ है कि वो इस समय कंपनी की सबसे बड़ी स्टार बन गई है। लेकिन रॉ विमेंस चैंपियन होने की वजह से ये बात पहले साफ़ हो गई थी कि ड्राफ्ट में उनके ब्रांड में कोई भी बदलाव नहीं होगा। कुछ ऐसा ही स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस रिवाइवल के साथ हुआ है। दोनों ही ब्लू ब्रांड के चैंपियंस हैं और इसी वजह से ड्राफ्ट में उनके शो में कोई भी बदलाव नहीं किया गया था।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो द फीन्ड को हराकर उनके खौफ को खत्म कर सकते हैं

हालांकि रॉ टैग टीम चैंपियनशिप में शो के दौरान बदलाव हो गया था। डॉल्फ और रूड शो में अपना टाइटल वाइकिंग रेडर्स के हाथों हार गए थे। जिसके बाद उन्हें स्मैकडाउन में ड्राफ्ट कर दिया था।

# 3 किंग कॉर्बिन को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट करना

किंग कॉर्बिन
Ad

किंग कॉर्बिन रॉ के उन स्टार्स में से एक हैं, जिन्हें लगातार फैंस का रिएक्शन मिलता है। इसके अलावा रॉ में वो काफी समय तक लाइव टीवी पर भी रहते हैं। जिस वजह से हाल में ही उन्हें उनके कैरेक्टर में भी इसका फायदा हुआ है। वहीं अब उन्हें जब स्मैकडाउन में ड्राफ्ट कर दिया गया है तो उन्हें परेशानी हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: फॉक्स पर स्मैकडाउन के प्रीमियर के बाद विंस मैकमैहन ने सभी सुपरस्टार्स को मेल भेजकर दिया खास संदेश

WWE मैनेजमेंट लगातार कॉर्बिन का समर्थन कर रहा है। ऐसे में वो स्मैकडाउन में जल्द ही पुश हासिल कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ 2 घंटे के शो में उनकी लाइव टीवी पर टाइमिंग कम हो सकती है, जिसका नुकसान उनके किरदार को भी हो सकता है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में उनके किस तरह से बुक करता है।

#2 ड्राफ्ट के आखिर के राउंड्स कुछ ख़ास नहीं थे

Ad

इस बार ड्राफ्ट के दौरान WWE ने टॉप स्टार्स को पहले ही राउंड में अलग-अलग ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया था। जिस वजह से बांकी के बचे राउंड्स में WWE लगातार मिड कार्ड और अपर मिड कार्ड के स्टार्स को ड्राफ्ट कर रहा था। लाइव टीवी के दौरान भी जैसे-जैसे ड्राफ्ट के राउंड आगे बढ़ रहे थे, फैंस का रोमांच लगातार कम हो रहा था।

ये भी पढ़े: ब्रॉन स्ट्रोमैन से पंगा लेने वाले 6 फुट 9 इंच के टायसन फ्यूरी के बारे में 5 बड़ी बातें जो जाननी जरुरी है

ऐसे में अगर WWE को आने वाले समय में ड्राफ्ट को और ज्यादा रोमांचक बनाना है तो उन्हें कुछ बड़े स्टार्स को आगे के राउंड के लिए भी रखना होगा ताकि फैंस लगातार इससे जुड़़े रहे। इसके अलावा कुछ मिड कार्ड स्टार्स को भी पहले राउंड का हिस्सा बनाना होगा।

#1 रॉ का आखिरी सैगमेंट

सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट फायरफ्लाई फन हाउस में
Ad

रॉ के आखिरी सैगमेंट में सैथ रॉलिंस ब्रे वायट के फायरफ्लाई फन हाउस में पहुंच गए थे। जिसके बाद उन्होंने ब्रे के फायरफ्लाई फन हाउस में आग लगा दी। उनके इस एक्ट ने उनके और ब्रे के फ्यूड को अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है। सैथ का ये एक्ट उनके बर्न इट डाउन कैरेक्टर से काफी मिलता है। हालांकि इस सैगमेंट से पहले चल रहे विमेंस टैग टीम मैच से फैंस का ध्यान पूरी तरह से हट गया था।

ये भी पढ़ें: सिंह ब्रदर्स ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को दिया WWE में आने का ऑफर

इस तरह के एक्ट उनके फ्यूड को और ज्यादा बेहतर बनाने में किसी भी तरह कोई भी मदद नहीं करेंगे। ऐसे में फैंस को क्राउन ज्वेल में एक बार फिर से विवादित अंत देखने को मिल सकता है क्योंकि ब्रे ड्राफ्ट के दौरान अब स्मैकडाउन का हिस्सा बन गए है।

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda