• Sports News
  • WWE
  • WWE Crown Jewel 2023
  • ब्रॉक लैसनर को फिर से यूनिवर्सल चैंपियन बनाने की 5 बड़ी वजह

ब्रॉक लैसनर को फिर से यूनिवर्सल चैंपियन बनाने की 5 बड़ी वजह

क्राउन ज्वेल पीपीवी का शानदार समापन हो चुका है। सऊदी अरब में हुए इस शो कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली, जिसमें ब्रॉक लैसनर का एक बार फिर से यूनिवर्सल चैंपियन बनना, शेन मैकमैहन का WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीतना समेत जैसी कई चीजें शामिल हैं। आपको बता दें कि क्राउन ज्वेल पीपीवी में ब्रॉक लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर एक बार फिर यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया है।

Ad

कई फैंस इस बात से हैरान हैं कि आखिर शेन मैकमैहन ही क्यों WWE वर्ल्ड कप के विजेता बने, क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल टाइटल से एक बार फिर दूर रखा गया? शायद फैंस के इन सभी सवालों का जवाब WWE खुद दे सकता है।

Ad

हमारे पास कुछ ऐसे कारण हैं जो यह बताते है कि आखिर क्राउन ज्वेल में ब्रॉक लैसनर फिर से यूनिवर्सल चैंपियन क्यों बने? इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 5 चीजों के बारे में जो यह बताते हैं कि क्यों ब्रॉक लैसनर एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बने।

Ad

रोमन रेंस की कमी को पूरा करना

Ad
Ad

हाल ही में रोमन रेंस ने रॉ के एपिसोड में अपनी घातक बीमारी ल्यूकीमिया (एक तरह का ब्लड कैंसर) का जिक्र किया था जिससे वह पीड़ित थे। इस बीमारी के कारण रोमन रेंस को WWE यूनिवर्सल टाइटल भी छोड़ना पड़ा।

Ad

रोमन रेंस के WWE से जाने के बाद रॉ की रेटिंग्स में भारी गिरावट आई है ऐसे में कंपनी को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक बड़े सुपरस्टार की जरूरत थी। हमारे ख्याल से यह कहना गलत नहीं है कि ब्रॉक लैसनर इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन से कहीं ज्यादा बड़े और पॉपुलर सुपरस्टार हैं।

Ad

ब्रॉक लैसनर के टाइटल जीतने से ना केवल मंडे नाइट रॉ की रेटिंग्स में सुधार आएगा बल्कि रोस्टर पर लैसनर, रोमन रेंस की कमी को खलने नहीं देंगे, हालांकि इसके लिए ब्रॉक लैसनर को मंडे नाइट रॉ के हर हफ्ते में लगातार आना पड़ेगा।

Ad

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

एजे स्टाइल्स बनाम ब्रॉक लैसनर का मैच फिर से बुक करने के लिए

इसमें कोई शक नहीं है कि एजे स्टाइल्स दुनिया के सबसे शानदार रैसलर हैं तो वहीं दूसरी और ब्रॉक लैसनर स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में जाने जाते हैं। सर्वाइवर सीरीज में चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला पीपीवी के लिए सबसे बड़ा मुकाबला साबित हो सकता है।

ऐसे में WWE ने बिना समय गंवाए लैसनर को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनाया और सर्वाइवर सीरीज के लिए एजे स्टाइल्स के साथ चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला बुक किया। हमारे ख्याल से सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में यह मुकाबला सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है।

Ad

इससे पहले साल 2017 में ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स एक मुकाबले में शामिल हो चुके हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स ने इस मुकाबले में शानदार परफॉर्मेंस दी थी जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। ऐसे में फैंस को एक बार फिर सर्वाइवर सीरीज में एजे स्टाइल्स बनाम ब्रॉक लैसनर का धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।

ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए WWE के पास दूसरे प्लान हैं

क्राउन ज्वेल में जब ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबले में शामिल हुए तब कई फैंस को लगा कि इस बार ब्रॉन स्ट्रोमैन, लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्राउन ज्वेल में एक बार फिर हार के साथ स्ट्रोमैन का यूनिवर्सल चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया।

हालांकि इसके पीछे WWE की कुछ और ही योजना मालूम पड़ती है। हमारे ख्याल से कंपनी अभी ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में नहीं बनाना चाहती है, इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि शायद कंपनी के पास स्ट्रोमैन के लिए अलग प्लान हैं।

Ad

क्राउन ज्वेल में हुए यूनिवर्सल टाइटल मुकाबले से पहले बैरन कॉर्बिन के दखल से एक बात तो साफ है कि आने वाले रॉ के कुछ हफ्तों में हमें स्ट्रोमैन बनाम बैरन कॉर्बिन के बीच मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इस बात की भी संभावना है कि आने वाले कुछ हफ्तों में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर एक बार फिर से यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबले में शामिल हो सकते हैं।

UFC 230 में टाइटल लेकर जा सकते हैं ब्रॉक लैसनर

अफवाहों के मुताबिक द बीस्ट यानी ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप लेकर UFC 230 के इवेंट में शामिल हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो इससे ना केवल WWE बल्कि UFC को भी बड़ा फायदा होगा। आपको बता दें कि UFC 230 इसी हफ्ते (भारत में 4 नवंबर) को मैडिसन स्क्वायर गार्डन से लाइव होगी।

Ad

इस शो में डेनियल कॉर्मियर UFC हैवीवेट चैंपियनशिप का बचाव करने के लिए डेरिक लुईस से मुकाबला करते नज़र आएंगे। इस बात की संभावना है कि ब्रॉक लैसनर इस मुकाबले के विजेता से फाइट में शामिल हो सकते हैं।

हाल ही में डेनियल कॉर्मियर ने ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर लैसनर मेरे सामने आ गए तो उनको थप्पड़ मार दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं इस बार लैसनर को धक्का मारने का मौका नहीं दूंगा। बता दें कि UFC 226 के दौरान लैसनर ने ऑक्टागन में चौंकाने वाली एंट्री करते हुए डेनियल कॉर्मियर को धक्का मारा था और उन्हें अपशब्द कहकर फाइट के लिए चैलेंज किया था।

अनुभव और नाम को दी गई ज्यादा अहमियत

Ad

क्राउन ज्वेल पीपीवी में फैंस इस चीज की उम्मीद कर रहे थे कि ब्रॉन स्ट्रोमैन इस बार ब्रॉक लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे, क्योंकि ब्रॉक लैसनर के UFC में जाने की संभावनाएं ज्यादा है ऐसे में फैंस को लग रहा था कि लैसनर यहां पर टाइटल नहीं जीतेंगे।

लेकिन ब्रॉक लैसनर ने एक बार फिर सभी को हैरान करते हुए यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा जमाया। इससे पहले भी कई बार ऐसे मौके आए हैं जब ब्रॉक लैसनर ने सभी को गलत साबित किया है। WCW के बुकर केविन सुलिवन ने एक बार कहा था कि लैसनर उन WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर नहीं हैं लेकिन इसके बाद लैसनर ने उन्हें गलत साबित करते हुए सोशल मीडिया में एंट्री की और आज वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव भी रहते हैं।

हमारे ख्याल से WWE ने क्राउन ज्वेल में लैसनर बनाम स्ट्रोमैन के मुकाबले की शानदार बुकिंग है। इस मुकाबले का अंत शायद इससे अच्छा नहीं हो सकता है। फिलहाल अब हमारी अगली नज़र सर्वाइवर सीरीज में एजे स्टाइल्स बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाले मुकाबले पर है।

लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda