• Sports News
  • WWE
  • WWE WrestleMania XL (WrestleMania 40)
  • 5 धमाकेदार चीज़ें जिनसे विंस मैकमैहन WrestleMania को शानदार बना सकते हैं 

5 धमाकेदार चीज़ें जिनसे विंस मैकमैहन WrestleMania को शानदार बना सकते हैं 

रैसलमेनिया 35 अब बस कुछ घंटो दूर है। इस शानदार शो के लिए WWE ने बड़ी तैयारियाँ की हैं। हालाँकि इस बार का ये पे-पर-व्यू इतना बड़ा नहीं लग रहा है। इस शो के लिए कई शानदार मुकाबले बुक हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद फैंस खुश नहीं हैं।

Ad

शो में ब्रॉक लैसनर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे तो वहीं ट्रिपल एच का करियर दाव पर होगा।

Ad

हाल ही में असुका ने अपनी विमेंस चैंपियनशिप को गवाया है और इस कारण हमें रैसलमेनिया के मेन इवेंट में "विनर टेक्स ऑल" मैच दिखेगा। WWE में चीज़ें काफी तेज़ी से हो रही हैं कि फैंस को कुछ समझ नहीं आ रहा है लेकिन जो भी हो रहा है अच्छा हो रहा है। इस समय एक बात तो तय है कि रैसलमेनिया में हमें कई शानदार चीज़ें दिखने वाली हैं। आईये जानें ऐसी 5 चीज़ें जो रैसलमेनिया 35 में फैंस को दिख सकती हैं।

Ad

#5 बैकी लिंच डबल चैंपियन बन जाएं

Ad
Ad

स्टैफनी मैकमैहन ने ये घोषणा कर दी है कि रैसलमेनिया के मेन इवेंट में रोंडा राउजी और शार्लेट अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगी और इस मैच में बैकी लिंच भी होंगी।

Ad

कई अफ़वाहों के अनुसार ना रोंडा अपनी चैंपियनशिप रिटेन करना चाहती हैं और ना ही लिंच के खिलाफ हारना चाहती हैं। इसके अलावा कई ऑफिशल्स के अनुसार शार्लेट को ही इस मैच में जीतना चाहिए।

Ad

हालाँकि लिंच इस समय WWE की सबसे मशहूर सुपरस्टार हैं और इस कारण उन्हें इस मैच में जीत मिलनी चाहिए। विंस मैकमैहन भी उन्हें पुश देने में पीछे नहीं हट रहे हैं और ऐसे में पूरी सम्भावना है कि लिंच इस शो में दोनों ब्रांड्स की चैंपियन बन जाएंगी।

Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#4 कोफ़ी किंग्सटन WWE चैंपियन बन जाए

Ad

कोफ़ी किंग्सटन रैसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले हैं। काफी सारे फैंस को लग रहा है कि इस मैच में किंग्सटन की जीत नहीं होगी क्योंकि WWE ब्रायन को एक शानदार हील चैंपियन बनाना चाहती है।

विंस मैकमैहन ने भी अपनी पूरी कोशिश की थी ताकि किंग्सटन को रैसलमेनिया में चैंपियन बनने से रोका जा सके लेकिन द न्यू डे का ये मेंबर सभी मुश्किलों का सामना करते हुए आगे बढ़ता रहा। कोफ़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं और अगर वह WWE चैंपियन नहीं बनते हैं तो फैंस काफी गुस्सा हो जाएंगे।

वह एक चैंपियन के तौर पर काफी शानदार काम कर सकते हैं और इस वजह से ये कहा जा सकता है कि रैसलमेनिया में कोफ़ी किंग्सटन नए WWE चैंपियन बन जाएंगे।

#3 डीमन फिन बैलर को बड़ी जीत मिले

Ad

फिन बैलर भी फैंस के पसंदीदा रैसलर्स में से एक हैं। वह WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन भी हैं लेकिन चोटिल होने के बाद से ही उनका करियर इतना अच्छा नहीं चल रहा था।

हाल ही में उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था लेकिन कुछ हफ्तों के अंदर वह अपने टाइटल को फिर से हार गए थे। बैलर ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि रैसलमेनिया में उनका डीमन किंग वाला अवतार अपनी वापसी करेगा। फैंस इस बात को जानते हैं कि उनका ये किरदार कितना ताक़तवर है और किसी भी रैसलर को हराने की ताकत रखता है।

इस कारण ये कहना सही होगा कि बैलर रैसलमेनिया में नए WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाएंगे।

#2 द अंडरटेकर अपनी वापसी करे

Ad

द अंडरटेकर का रैसलमेनिया में ना होना एक बड़े झटके से कम नहीं है। वह WWE के लिए काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं लेकिन हमेशा रैसलमेनिया में लड़ते हुए नजर आए हैं। हालाँकि इस साल उन्हें रैसलमेनिया के लिए बुक नहीं किया गया है।

अफ़वाहों के अनुसार अंडरटेकर इलायस के म्यूजिकल परफॉरमेंस के दौरान अपनी वापसी कर सकते हैं और हमें इन दोनों रैसलर्स के बीच एक मैच भी दिख सकता है। हालाँकि अबतक WWE ने किसी भी तरह के संकेत नहीं दिए हैं।

अबतक इलायस कई बार इस बात को कह चुके हैं कि रैसलमेनिया में कोई उन्हें डिस्टर्ब करने नहीं आएगा लेकिन जब मौत की घंटी बजती है तब कोई द अंडरटेकर को आने से नहीं रोक पाता है।

#1 द शील्ड मिलकर सैथ रॉलिंस की मदद करे

Ad

इस साल रैसलमेनिया में डीन एम्ब्रोज को बुक नहीं किया गया है। वह इस महीने WWE को छोड़ देंगे और शायद इस कारण ऐसा हुआ है।

रोमन रेंस शो में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं और वहीं उनके दोस्त सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रॉलिंस ने यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे लेकिन इस बात को सब जानते हैं कि लैसनर को हराना काफी मुश्किल है। हालाँकि अगर द शील्ड रैसलमेनिया में रॉलिंस की मदद करने आ जाए तो काफी अच्छा होगा।

इससे रॉलिंस को लैसनर को हराने में आसानी होगी और हमें एक नया यूनिवर्सल चैंपियन भी देखना को मिल जाएगा। इसके बाद लैसनर WWE को छोड़कर UFC में अपनी वापसी की तैयारी में लग सकते हैं।

Ad
Edited by
Ishaan Sharma
 
See more
More from Sportskeeda