WrestleMania 35 में रोमन रेंस की जीत से होने वाले 5 बड़े नुकसान

रैसलमेनिया 35 का शो काफी शानदार रहा, इस शो के दौरान हैरान करने वाले मौके देखने को मिले। साथ ही चैंपियनशिप में कई बड़े बदलाव देखने को मिले। लंबे समय के बाद किसी रैसलर ने ब्रॉक लैसनर को हराया। बैकी लिंच पहली महिला बनी जिन्‍होंने रॉ विमेंस चैंपियनशिप और स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप एक साथ जीतीं। कोफी किंग्सटन ने WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। साथ ही कर्ट हॉ‍किंस की हारने की स्ट्रीक टूट गई।

Ad

लेकिन एक दिलचस्प बात यह देखने को मिली की,रोमन रेंस ने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ लड़े गए मुकाबले में जीत दर्ज की। रोमन रेंस ने अपनी जीत के साथ एक बात निश्चित रूप से बता दी है कि वह अब ल्यूकीमिया बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। लेकिन रोमन रेंस की जीत के साथ ही, WWE और उन्हें कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। तो आइए जान लेते हैं ऐसे ही पांच बड़े नुकसान के बारे में।

Ad

#5 WWE द्वारा ड्रू मैकइंटायर को दिया जा रहा पुश समाप्त होना

Ad
Ad

भले ही ड्रू मैकइंटायर लंबे समय से WWE में काम कर रहे हो, लेकिन ड्रू मैकइंटायर को पहले एक अंडररेटेड रैसलर माना जाता था। जिस कारण से उनकी बुकिंग उस समय बिल्कुल भी अच्छी नहीं की गई थी। लेकिन इंपैक्ट रैसलिंग में काम करने के बाद ड्रू मैकइंटायर को एक बार फिर से WWE में लिया गया। किंतु इस बार ड्रू मैकइंटायर की बुकिंग काफी अच्छी की जा रही है।

Ad

कुछ ही समय में ड्रू मैकइंटायर ने कई दिग्गज रैसलर जैसे- सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज, कर्ट एंगल आदि को हराया है। पिछले कुछ मंडे नाइट रॉ में ड्रू मैकइंटायर को स्ट्रांग दिखाया जा रहा है, किंतु रैसलमेनिया 35 में उनको रोमन रेंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। यह ड्रू मैकइंटायर के लिए काफी बुरी बात साबित हो सकती है, और WWE द्वारा उन्हें दिया जा रहा पुश समाप्त हो सकता है।

Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad

#4 सैथ रॉलिंस का लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियन बने ना रहना

Ad

रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को हराकर सैथ रॉलिंस ने पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती है और सैथ रॉलिंस के फैंस इस बात से काफी खुश हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि रैसलमेनिया 35 में ड्रू मैकइंटायर को हराने के बाद रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं। जिसके पश्चात इन दोनों ही रैसलर के बीच किसी पे-पर-व्‍यू में मुकाबला हो सकता है, जिसमें रोमन रेंस अपनी कभी ना हारी हुई यूनिवर्सल चैंपियनशिप वापस लेते हुए नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह सैथ रॉलिंस के चाहने वालों के लिए काफी बुरी बात होगी।

Ad

#3 रोमन रेंस का ओवर रेटेड सुपरस्टार बनना

पिछले कुछ समय में हम यह बात देख चुके हैं कि WWE किसी रैसलर को अच्‍छा पुश देना शुरू करती हैं, तो वह बिना किसी सोच विचार के ऐसा लगातार करती रहती है। एक समय बाद दर्शक इस बात से निराश होकर उस रैसलर के खिलाफ हो जाते हैं। यही रोमन रेंस के साथ भी हो सकता है, अगर रैसलमेनिया 35 के बाद रोमन रेंस को सीधे ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप की होड़ में डाल दिया गया, और रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत ली। तो वह एक ओवररेटेड सुपरस्टार कहलाने लगेंगे।

#2 दर्शकों द्वारा रोमन रेंस को कैंसर से पीड़ित ना समझना

Ad

अभी भी कुछ दर्शकों का यह मानना है कि रोमन रेंस को कभी कैंसर हुआ ही नहीं था, बल्कि यह WWE की स्टोरी लाइन का हिस्सा है। रैसलमेनिया 35 में रोमन रेंस को मिली जीत एवं रोमन रेंस के शानदार प्रदर्शन के बाद यह हो सकता है कि कुछ दर्शक उनकी ल्यूकीमिया बीमारी को स्टोरी लाइन का एक हिस्सा ना समझ ले।

#1 लोगों का एक बार फिर रोमन रेंस के खिलाफ होना

रोमन रेंस उन रैसलर्स की सूची में शामिल है, जिन्‍हें एक समय दर्शको द्वारा काफी हेट किया जाता था। जिसके पीछे का कारण, WWE द्वारा रोमन रेंस को चैंपियनशिप के लिए काफी अधिक मौके दिया जाना था। रैसलमेनिया 35 में जहां सब लोग यह सोच रहे थे कि ड्रू मैकइंटायर, रोमन रेंस को हराएंगे। जिसके बाद रोमन रेंस हमें WWE के मिड कार्ड मैचों में देखने को मिलेंगे। किंतु इसके विपरीत रोमन रेंस ने ड्रू मैकइंटायर को हराया, और शायद वे यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस के खिलाफ लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होने वाला है तो WWE अपने द्वारा की गई गलतियां फिर से दोहरा रही हैं, और एक बार फिर दर्शक रोमन रेंस के खिलाफ हो सकते हैं।

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda