• Sports News
  • WWE
  • WWE में सीएम पंक की 5 सबसे बड़ी उपलब्धियां

WWE में सीएम पंक की 5 सबसे बड़ी उपलब्धियां

Ad
Ad

# आज तक का सबसे बढ़िया पाइपबॉम्ब प्रोमो

सीएम पंक ने 27 जून 2011 को इतिहास बनाया जब उन्होंने जॉन सीना को आर ट्रुथ के खिलाफ मैच हरवाया। वह रैंप की ओर बढ़े और वहां बैठे, इसके बाद प्रो रैसलिंग के इतिहास में सबसे बड़ा पाइपबॉम्ब प्रोमो दिया। भले ही यह स्क्रिप्ट का हिस्सा था लेकिन हर वो शब्द जो सीएम पंक ने कहा सच था।
सीएम पंक ने बताया कि कैसे जॉन सीना, हल्क होगन और द रॉक जैसे सुपरस्टार विन्स मैकमैहन के चहेते बने रहे और अपने युग के शीर्ष सुपरस्टार्स बने। सीएम पंक ने रैसलमेनिया जैसे इवेंट में रॉक जैसे पार्ट टाइम लोगों को शामिल करने पर भी सवाल किया। हालांकि पांच मिनट बाद ही उनका माइक काट दिया गया।

#दो बार मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस जीतने वाले एकमात्र सुपरस्टार

सीएम पंक दो बार मनी इन द बैंक लैडर मैच में जीतने वाला पहले और एकमात्र सुपरस्टार है। रैसलमेनिया 24 में सीएम पंक ने MITB लैडर मैच जीता और जून 2008 में रॉ के एक एपिसोड पर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन एज के खिलाफ अपने ब्रीफ़केस को सफलतापूर्वक कैश इन किया।
अगले साल रैसलमेनिया 25 में सीएम पंक ने फिर से MITB लैडर मैच जीता और इस बार उन्होंने जैफ हार्डी पर अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन किया।
Ad

Quick Links

Edited by
Staff Editor
 
See more
More from Sportskeeda