• Sports News
  • WWE
  • WWE Royal Rumble 2024
  • WWE टीवी में जॉन सीना के रैसलिंग ना करने के पीछे 5 संभावित कारण 

WWE टीवी में जॉन सीना के रैसलिंग ना करने के पीछे 5 संभावित कारण 

जॉन सीना पिछले काफी महीनों से WWE के अंदर लड़ते हुए नजर नहीं आए हैं। वह क्राउन ज्वेल में WWE वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने वाले थे लेकिन उन्होनें इस शो में ही लड़ने से इंकार कर दिया था।

Ad

जॉन सीना हॉलीवुड में अपना करियर बना रहे हैं और इस कारण वह ज्यादा रैसलिंग नहीं कर पा रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने यह घोषणा की है कि जॉन जल्द ही रिंग के अंदर अपनी वापसी करने वाले हैं। वह अगले महीने होने वाले कई लाइव इवेंट्स में लड़ेंगे। हालांकि वह सिर्फ लाइव इवेंट्स के लिए भी बुक किए गए हैं और कंपनी उन्हें मंडे नाइट रॉ या फिर स्मैकडाउन के लिए बुक नहीं कर रही है।

Ad

फैंस इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि अगर जॉन सीना लाइव इवेंट्स में लड़ सकते हैं तो वह टीवी में नजर क्यों नहीं आ रहे हैं। आइए जानते है ऐसा होने के पीछे के 5 कारण।

Ad

#5 सीना को कंपनी के अंदर किसी भी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं किया गया है

Ad
Ad

सीना ने साल 2002 के अंदर मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया था और इसके बाद से ही वह कंपनी के फेस के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होनें कंपनी के अंदर काफी कुछ हासिल कर लिया है और वह कई बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा भी रह चुके हैं।

Ad

हालांकि, पिछले कुछ समय से वह अपने एक्टिंग करियर पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और अभी तक उन्हें किसी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं किया गया है ।

Ad

शायद इस कारण ही कंपनी उन्हें लाइव इवेंट्स के लिए बुक कर रही है क्योंकि यहां पर किसी भी स्टोरीलाइन को नहीं दिखाया जाता है। यहाँ पर वह किसी भी रैसलर के खिलाफ लड़ सकते हैं जबकि मेन रोस्टर में उन्हें किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनना पड़ता।

Ad

WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

#4 जॉन सीना को रैसलिंग करते हुए चोट नहीं लगनी चाहिए

जॉन सीना अब-तक कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं और आगे चलकर भी हमें इनकी और शानदार फ़िल्में देखने को मिलेंगी। हालांकि फिल्म बनाने में काफी पैसा लगता है और ऐसे में अगर लीड एक्टर ही चोटिल हो जाए तो इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान हो सकता है।

Ad

सीना ने कंपनी के अंदर कई शानदार मुकाबले दिए हैं और उनमें से कुछ में तो वह चोटिल भी हो गए थे। हालांकि अब सीना ऐसा नहीं कर सकते हैं। अगर वह चोटिल हो जाते हैं तो इससे फिल्म मेकर्स को बड़ा नुकसान होगा।

अगर सीना टीवी पर सभी के सामने रैसलिंग करेंगे तो फैंस उन्हें ज्यादा मूव्स की मांग करेंगे। लेकिन अगर इस दौरान उन्हें चोट लग जाती है तो दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा अगर वह कम मूव्स में मुकाबले लड़ेंगे तो फैंस की तरफ से उन्हें काफी बातें सुननी पड़ेगी।

हालांकि लाइव इवेंट्स में ऐसा कुछ नहीं होता है। यहां सीना काम मूव्स में ही मुक़ाबलों को खत्म कर सकते हैं।

#3 जॉन सीना नए साल के दौरान फ्री हैं

सीना को अगले महीने क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान हो रहे लाइव इवेंट्स के लिए ही बुक किया गया है। यह बात हर कोई जानता है कि एक एक्टर को अक्सर देर रातों तक काम करना पड़ता है। कुछ एक्टर्स को तो छुट्टियों के दौरान भी शूटिंग करनी पड़ती है लेकिन शायद जॉन सीना के साथ ऐसा नहीं है।

ऐसा हो सकता है कि क्रिस्मस और न्यू ईयर के दौरान सीना फ्री हों और शायद इसलिए कंपनी इन्हें लाइव इवेंट्स में बुक कर रही है। अगर सीना पूरी तरह से फ्री हैं तो वह हमें रॉ या स्मैकडाउन में भी नजर आ सकते हैं।

28 दिसंबर को मंडे नाइट रॉ होने वाली है और वहीँ इसके अगले दिन स्मैकडाउन। जॉन सीना शायद इनमें से किसी एक एपिसोड में नजर आ जाएं। यह नहीं कहा जा सकता कि वह रैसलिंग भी करेंगे या नहीं लेकिन वह एक शानदार प्रोमो तो दे ही सकते हैं।

#2 जॉन सीना रॉयल रम्बल से पहले अपने रिंग रस्ट पर काम कर सकते हैं

Ad

जब कोई रैसलर ज्यादा समय तक रैसलिंग नहीं करता है तो कह रिंग रस्ट का शिकार बन जाता है। ऐसे में वो रैसलर आसान मूव्स को भी ठीक तरह से नहीं कर पाता है।

जॉन सीना ने सुपर शो डाउन में अपना आखिरी मुकाबला लड़ा था और इस मुकाबले में भी ज्यादा काम उनके टैग टीम पार्टनर बॉबी लैश्ले ने किया था जबकि जॉन सिर्फ आखिर में लड़ते हुए नजर आएं।

रॉयल रम्बल अगले साल होने वाला है और यह एक बड़ा इवेंट होगा। ऐसे में कम्पनी इस इवेंट में एक भी गलती नहीं करना चाहेगी। उम्मीद कर सकते हैं कि जॉन सीना इस इवेंट में लड़ते हुए नजर आएँगे और अगर ऐसा है तो उन्हें रिंग रस्ट को दूर करना होगा।

शायद इसलिए कंपनी इन्हें सिर्फ लाइव इवेंट्स में ही बुक कर रही है और कई मुकाबले लगातार लड़ने के बाद जॉन रिंग रस्ट से बच सकते हैं।

इसके बाद वह जब भी कंपनी के अंदर अपनी वापसी करेंगे तो हमें उनसे गलतियां होते हुए नहीं दिखेगी।

#1 जॉन सीना के कम नजर आने से कंपनी को फायदा होगा

एक फुल टाइम रैसलर को फैंस हर हफ्ते देखते हैं। कुछ फुल टाइम रैसलर्स तो फैंस के पसंदीदा रैसलर भी हैं लेकिन, पार्ट टाइमर रैसलर्स भी इनसे कम नहीं है।

फैंस हर हफ्ते फुल टाइम काम करने वाले रैसलर्स को देखते हैं और इस कारण पार्ट टाइम रैसलर्स कि वैल्यू बढ़ जाती है। लैसनर इस समय WWE में काफी कम नजर आते हैं लेकिन इसके बावजूद वह जब भी आते हैं, कंपनी को फायदा कराके जाते हैं।

सीना भी अब WWE में कम नजर आने लगे हैं और इस कारण फैंस इन्हें कंपनी के अंदर देखने चाहते हैं।

Ad

सीना टीवी में फैंस के सामने नजर नहीं आ रहे हैं और इस कारण फैंस उन्हें देखना चाहते हैं। अगर कम्पनी उन्हें लाइव इवेंट्स में बुक करती है तो फैंस उन्हें देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा लाइव इवेंट्स में आएँगे और इससे कंपनी को काफी फायदा होगा।

लेखक- जॉनी पेन अनुवादक- ईशान शर्मा

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda