• Sports News
  • WWE
  • WWE NXT
  • पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर के WWE NXT में वापस लौटने की 5 बड़ी वजह 
NXT में नजर आए फिन बैलर

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर के WWE NXT में वापस लौटने की 5 बड़ी वजह 

इस हफ्ते NXT और ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) के शो डायनामाइट के बीच टक्कर होने वाली थी। दोनों ही शो शानदार रहे और इन दोनों में हमें एक बड़े सुपरस्टार की वापसी/डेब्यू देखने को मिली। NXT की शुरुआत एडम कोल और मैट रिडल के बीच हुए NXT चैंपियनशिप मैच से हुई। मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ने शानदार तरीके से जीत दर्ज की। इस मौके को और ज्यादा ख़ास बनाने के लिए फिन बैलर भी NXT में लौटे।

Ad

ये भी पढ़ें- WWE NXT रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 2 अक्टूबर, 2019

Ad

आते ही उन्होंने अपनी शानदार एंट्री से फैंस का मनोरंजन हुआ और फिर उनकी ख़ुशी को बढ़ने के लिए बताया कि अब से वह NXT में ही काम करेंगे। हालाँकि, इस बात की पुष्टि अब तक WWE ने नहीं की है लेकिन बैलर के हाव-भाव से तो ऐसा ही लग रहा है कि अब वह रॉ या स्मैकडाउन में नजर नहीं आएंगे।

Ad

आइये जानें फिन बैलर के NXT में वापसी करने के पीछे की 5 बड़ी वजह।

Ad

#5 रेटिंग्स में बड़ा उछाल आएगा

Ad
Expand Tweet
Ad

NXT और AEW के बीच चल रहा 'वॉर' इतना छोटा नहीं है। AEW लगातार नए रेसलर्स को अपने रोस्टर में शामिल कर रहा है और अगर NXT इसके जवाब में कुछ ना करे तो ये शो कभी सफल नहीं बन पाएगा। लेकिन ट्रिपल एच ने इसका ख्याल अब तक अच्छे से रखा है।

Ad

फिन बैलर एक बड़े रेसलर हैं और उनके इस शो में आने से फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए थे। अब इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह अगर इस ब्रांड के लिए ही काम करेंगे तो रेटिंग्स में काफी सुधार आएगा। अब हो सकता है कि उनकी ही राहों पर चलकर कुछ और सुपरस्टार्स भी NXT में कदम रख दें। इससे फैंस को तो सिर्फ अच्छा ही महसूस होगा।

Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 मेन रोस्टर में पहले से रेसलर्स भरे हुए हैं

यहां बैलर को ज्यादा फायदा नहीं हुआ
Ad

रॉ और स्मैकडाउन की बात करें तो इन दो ब्रांड्स में पहले से ही काफी सारे बड़े रेसलर्स हैं। अब हर किसी को WWE पुश नहीं दे सकती है और फैंस को इस बात को समझना होगा। लेकिन NXT में कुछ रेसलर्स के आने से काम आसान बन सकता है। इससे उन रेसलर्स को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है, जिनका करियर मेन रोस्टर में इतना अच्छा नहीं रहा है।

#3 NXT के एक बड़े सुपरस्टार रह चुके हैं

पूर्व NXT चैंपियन रह चुके हैं
Ad

एक समय ऐसा भी था जब NXT के सबसे बड़े रेसलर फिन बैलर हुआ करते थे। एक फेस और हील दोनों के तौर पर बैलर को काम करना आता है और इस वजह से ही फैंस उन्हें पसंद करते हैं। उन्होंने अपने WWE करियर की शुरुआत भी NXT से की थी और इस ब्रांड के वह चैंपियन भी रह चुके हैं।

इस ब्रांड में रहते हुए उन्होंने कई रेसलर्स के साथ शानदार दुश्मनी की है और इस वजह से उनके आने से WWE को सिर्फ फायदा ही होने वाला है।

#2 शो में बैलर के लिए कई शानदार दुश्मनियां बाकी हैं

ये एक शानदार दुश्मनी होगी
Ad

जब बैलर ने NXT को छोड़ा था तब वह लगभग हर शानदार दुश्मनी का हिस्सा बन चुके थे। लेकिन जबसे उन्होंने मेन रोस्टर में कदम रखा है, उन्होंने किसी खास स्टोरीलाइन में काम नहीं किया है। अब NXT में भी कई शानदार रेसलर्स मौजूद हैं तो WWE का नाम सिर्फ रौशन करने वाले हैं।

एडम कोल बनाम फिन बैलर की दुश्मनी भी काफी शानदार हो सकती है और अब देखना होगा कि ट्रिपल एच इस स्टोरीलाइन में क्या ख़ास करते हैं।

#1 ट्रिपल एच के पसंदीदा रेसलर

ट्रिपल एच के पसंदीदा रेसलर हैं फिन बैलर
Ad

ट्रिपल एच ने अपने शानदार काम से ना सिर्फ अपना बल्कि दूसरे रेसलर्स का भी करियर बनाया है। वह अब तक सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस जैसे रेसलर्स को एक बड़ा सुपरस्टार बना चुके हैं। जब तक बैलर NXT में थे उनका करियर अच्छा चल रहा था और ऐसा इसलिए क्योंकि इस ब्रांड का कंट्रोल ट्रिपल एच के पास था। लेकिन मेन रोस्टर में जाने के बाद से उन्हें सिर्फ परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

वह रॉलिंस और ओवेंस को अब NXT में नहीं ला सकते हैं क्योंकि मेन रोस्टर में दोनों ने ख़ास जगह बना ली है। मगर बैलर के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि रॉ और स्मैकडाउन में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली है। NXT को बड़ा बनाने के लिए ट्रिपल एच को एक ऐसे रेसलर की जरूरत थी जिसपर वह भरोसा कर सके और वो फिन बैलर हैं।

Expand Tweet
Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda