• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • द फीन्ड द्वारा केन पर हमला करने के 5 बड़े कारण 
द फीन्ड द्वारा केन पर हमला करने का मतलब बनता है

द फीन्ड द्वारा केन पर हमला करने के 5 बड़े कारण 

जब से पॉल हेमन ने रॉ की जिम्मेदारी संभाली है तभी से यह शो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और इस हफ्ते रॉ में भी कुछ ऐसा ही हुआ।

Ad

इस शो के अंत में नॉक्स काउंटी के मेयर केन ने वापसी करते हुए सैथ राॅलिंस को बचाने की कोशिश की लेकिन लैजेंड्स पर हमला करने के लिए जाने वाले द फीन्ड ने एक बार भी दस्तक दी और द डेविल्स फेवरिट भी खुद को उनसे बचा ना सके।

Ad

आपको बता दें शो के मेन इवेंट में द फीन्ड ने उन्हीं के तरह के सुपरनैचुरल कैरेक्टर वाले केन पर हमला करते हुए उन्हें मैंडिबल क्लॉ मूव का स्वाद चखाया। यह काफी बेहतरीन लम्हा था और जिन लोगों ने भी यह सैगमेंट देखा होगा उन्हें पता होगा कि यह कितना स्पेशल मोमेंट था।

Ad

यह भी पढ़े: 5 बड़ी बातें जो WWE ने Raw के दौरान इशारों-इशारों में बताई

Ad

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 कारणों के बारे में बताने वाले हैं कि क्यों द फीन्ड ने केन पर हमला किया।

Ad

#5 क्योंकि केन, रॉलिंंस की मदद कर रहे थे

Ad
Expand Tweet
Ad

आपको याद ही होगा कि कैसे क्लैश ऑफ चैंपियंस के अंत में द फीन्ड ने सैथ राॅलिंस पर हमला करके उनके साथ फ्यूड की शुरुआत की थी और अब वह हैल इन ए सैल पीपीवी में सैथ राॅलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने वाले हैं।

Ad

हमारे ख्याल से द फीन्ड ने केन पर हमला इसलिए किया है क्योंकि वह सैथ राॅलिंस को रॉबर्ट रूड, डॉल्फ जिगलर और द ओसी के हाथों पिटने से बचाने के लिए आए थे और शायद फीन्ड को केन द्वारा उनके दुश्मन रॉलिंंस को बचाना पसंद नहीं आया।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 लैजेंड्स पर हमला करने का ट्रेंड

Expand Tweet
Ad

ब्रे वायट ने पिछले कुछ महीनों के दौरान कई लैजेंड्स पर हमला किया। उन्होंने इसकी शुरूआत मिक फोली पर हमला करने से की और कर्ट एंगल, जैरी लॉलर उनके अगले शिकार बने।

इस बात की काफी अफवाह है कि जब अगले महीने स्मैकडाउन लाइव फॉक्स में डेब्यू करेगा तब द फीन्ड, स्टिंग पर हमला कर सकते हैं। हमारे ख्याल से यह ट्रेंड तब तक चलता रहेगा जब तक वह द अंडरटेकर पर हमला नहीं कर देते और जिसके बाद रेसलमेनिया में इन दोनों के बीच मैच हो सकता है।

केन, फीन्ड का शिकार इसलिए बने क्योंकि वह भी एक लैजेंड हैं। लैजेंड किलर गिमिक जिसका पहले रैंडी ऑर्टन इस्तेमाल किया करते थे, ऐसा लग रहा है कि अब वायट इसका इस्तेमाल करने लगे हैं।

#3 स्थानीय दर्शकों को हैरान करने के लिए

Expand Tweet

जो भी लोग WWE को गहराई से फॉलो करते हैं उन्हें पता होगा कि केन नॉक्स काउंटी के मेयर हैं और अब जबकि इस हफ्ते राॅ नॉक्सविल से लाइव आया था इसलिए इतने बड़े हमले के लिए इससे बढ़िया जगह कोई हो ही नहीं सकती थी।

आपने इस हफ्ते राॅ देखा होगा तो आपको याद होगा कि केन की वापसी पर क्राउड ने कितना चीयर किया था। यह चीज दर्शाती है कि केन कितने लोकप्रिय हैं।

इस हफ्ते फीन्ड द्वारा केन पर हमला करने का यह भी कारण हो सकता है कि स्थानीय दर्शकों के सामने केन पर हमला करा कर WWE इस लम्हें को यादगार बनाना चाहती हो।

Ad

#2 अपनी विरासत दूसरे को सौंपना

Expand Tweet

केन फिलहाल अपने राजनीतिक करियर को संवारने में लगे हुए हैं और एक दिन वह जरूर WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होंगे। उन्होंने अपने जीवन का अधिक समय WWE में बिताया और इतिहास में उन्हें जरूर WWE के सबसे महानतम सुपरस्टार्स में जगह मिलेगी।

Ad

अब जबकि वह रेसलिंग करते हुए कम ही दिखाई देते है, इसलिए कौन सा ऐसा सुपरस्टार है जो उनकी जगह ले सकता है? हमारे ख्याल से ब्रे वायट इसके लिए एकदम सही रहेंगे। उनका कैरेक्टर फीन्ड भी केन की तरह का मास्क कैरेक्टर है। इस हमले के जरिए WWE ने शायद संकेत दिए है कि द फीन्ड, केन की जगह लेने वाले हैं।

#1 नॉन-रेसलिंग दर्शकों को आकर्षित करने के लिए

Expand Tweet
Ad

WWE सुपरस्टार्स जो कि मेनस्ट्रीम वर्ल्ड में भी सफलता हासिल करते हैं वो कंपनी छोड़ने के बाद भी WWE के लिए किसी ब्रांड से कम नहीं होते है।

जॉन सीना और द रॉक अकसर WWE के तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आते हैं। वहीं केन ने इस हफ्ते राॅ में 24/7 सैगमेंट के दौरान कहा कि रॉ उनको अपने घर जैसा लगता है। भले ही यह सैगमेंट स्क्रिप्टेड था, लेकिन इस सैगमेंट के दौरान केन ने जो कुछ भी कहा इसमें कुछ-न-कुछ सच्चाई जरूर थी।

इस हफ्ते रॉ में मेयर केन का 24/7 चैंपियनशिप जीतना और उनपर जो हमला हुआ इसकी न्यूज रेसलिंग इंडस्ट्री के बाहर भी जरूर फैली होगी जिससे कई नए फैंस WWE से जुड़े होंगे।

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda