• Sports News
  • WWE
  • WWE Extreme Rules
  • 5 कारण जो बताते हैं कि अंडरटेकर द्वारा रोमन रेंस को नहीं बचाया जाना चाहिए था

5 कारण जो बताते हैं कि अंडरटेकर द्वारा रोमन रेंस को नहीं बचाया जाना चाहिए था

स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी के बाद होने वाले रॉ में रोमन रेंस को शेन मैकमैहन और मैकइंटायर के खिलाफ हैंडीकैप मैच लड़ने के लिए शेड्यूल किया गया था। स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में रोमन रेंस से हारने के बाद यह तो स्पष्ट था कि मैकइंटायर, शेन मैकमैहन के साथ मिलकर रोमन रेंस को उनकी जिंदगी भर की सबसे बुरी पिटाई करने वाले थे।

Ad

जब शेन मैकमैहन और द स्कॉटिश साइकोपैथ असहाय रोमन रेंस को बुरी तरह से पीट रहे थे कि तभी एक परिचित घंटे की आवाज सुनाई दी और अचानक ही अंधेरा हो गया। जब एरीना में फिर से रोशनी हुई तो रिंग में डैडमैन खड़े दिखाई जो कि उनके रैसलमेनिया प्रतिद्वंदी रहे रोमन रेंस को बचाने आए थे।

Ad

जबकि इस चीज ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटोरी, फिर भी अंडरटेकर को रोमन रेंस के साथ इस फ्यूड में शामिल करने की बात समझ नहीं आई। इस आर्टिकल में हम पांच ऐसे कारणों के बारे में बताने वाले हैं कि क्यों अंडरटेकर को रोमन रेंस को नहीं बचाना चाहिए था।

Ad

#5 इसका कोई मतलब नहीं बनता है

Ad
Ad

WWE द्वारा इस मूव के साथ फैंस को चौंकाने के लिए पूरे नंबर मिलने चाहिए। कई फैंस यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि डैडमैन उस इंसान को बचाने की कोशिश क्यों करेंगे जो कि उनका प्रतिद्वंदी रह चुका है। इन दोनों के बीच कभी भी वो मेलभाव नहीं रहा है और न ही पहले कभी ये दोनों साथ मिलकर लड़े हैं।

Ad

यह भी पढ़े: रिंग में वापसी से पहले पूर्व चैंपियन ने रहस्यमयी चेतावनी जारी की

Ad

अतीत में, द शील्ड ने आकर द फिनोम पर हमला किया था, रोमन रेंस ने रॉयल रम्बल 2017 में अंडरटेकर एलिमिनेट किया था और इसके अलावा रोमन रेंस रैसलमेनिया में अंडरटेकर को हराने का कारनामा कर चुके हैं। इसलिए इस बात का कोई मतलब नहीं बनता था कि अंडरटेकर आकर रोमन रेंस को बचाते। इसकी जगह यदि रोमन रेंस के कजिन ब्रदर द रॉक आकर रोमन रेंस को बचाते तो उसका कोई मतलब बनता।

Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 कमजोर स्टोरीलाइन

Ad

हाल ही में सुपरस्टार शेक-अप के साथ ही इस स्टोरीलाइन की शुरुआत हो गई जब विंस मैकमैहन ने इलायस को स्मैकडाउन लाइव के इतिहास में सबसे बड़ी उपलब्धि करार दिया। सुपरस्टार शेक-अप में इलायस की ही तरह स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बने रोमन रेंस को शायद यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने आकर इलायस पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने विंस मैकमैहन को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी एक सुपरमैन पंच जड़ दिया।

बाद के कुछ हफ़्तों में शेन मैकमैहन ने एक अच्छे बेटे का फर्ज निभाते हुए, ड्रू मैकइंटायर के साथ मिलकर रोमन रेंस पर हमला करके अपने पिता के अपमान का बदला लिया। तभी से लग रहा है कि यह फ्यूड कभी ख़त्म नहीं होने वाला। स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में जब रोमन ने मैकइंटायर को हरा दिया था तो फैंस को लगा कि ये फ्यूड समाप्त हो गया है। लेकिन फैंस के सोच के विपरीत रोमन रेंस को एक बार फिर स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी की अगली रात रॉ में शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हैंडीकैप मैच में डाल दिया गया।

इस तरह के फ्यूड को कब का ख़त्म हो जाना चाहिए था और इसमें अंडरटेकर को शामिल करने की कोई जरुरत नहीं थी।

#3 ड्रू मैकइंटायर का करियर

Ad

ड्रू मैकइंटायर का मामला काफी रहस्यमयी है। एक समय पर वह जहां यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर में शामिल थे, वहीं वर्तमान में उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में मौका मिलने की संभावना काफी कम दिख रही है। मेन रोस्टर में वापसी के बाद से ही मैकइंटायर अभी तक एक भी टाइटल जीतने में असमर्थ रहे हैं। द शील्ड और उसके मेंबर्स के खिलाफ लगातार हार से उनकी हाइप कम होती जा रही है।

ऐसा नहीं है कि मैकइंटायर ने रॉ और स्मैकडाउन लाइव पर मैचेस जीते नहीं है, लेकिन उन्हें एक बड़ा मैच जीते हुए काफी समय गुज़र चुका है। न केवल इस फ्यूड के जरिए मैकइंटायर का दुरुपयोग किया जा रहा है, बल्कि इस फ्यूड से उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला।

द अंडरटेकर के इस फ्यूड में शामिल होने के कारण एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेंस की जीत लगभग पक्की हो गई जब तक WWE कुछ अलग नहीं करता। WWE मैकइंटायर के साथ काफी कुछ कर सकती है, लेकिन उनका इस तरह इस्तेमाल किया जाना काफी निराश करता है।

#2 पार्ट-टाइम स्टेटस

Ad

लॉकर रूम में कई ऐसे सुपरस्टार्स होंगे जो कि मैकइंटायर और शेन मैकमैहन से नफरत करते होंगे। अंडरटेकर की जगह इन सुपरस्टार्स में से किसी एक को मौका देना ज्यादा सही होता। इस बात में कोई शक नहीं है कि इस फ्यूड में अंडरटेकर के आने से यह कई दर्शकों को आकर्षित करेगी, लेकिन इस मैच में हीथ स्लेटर या मिज़ जैसे किसी और सुपरस्टार को मौका देना ज्यादा अच्छा होता।

स्लेटर के द्वारा रॉ में शेन मैकमैहन की पार्टी ख़राब करने के कारण मैकइंटायर ने उन पर हमला कर दिया था। इस चीज को कारण बनाते हुए हीथ स्लेटर को इस फ्यूड में शामिल किया जा सकता था। भले ही यह उतना हाई-प्रोफाइल नहीं होता जितना कि यह अभी है, लेकिन अगर यह होता तो यह WWE के उनके टैलेंट्स के प्रति बदले नजरिए को दर्शाता।

स्लेटर काफी अच्छे बेबीफेस हैं और उनका रोमन रेंस के साथ टीम बनाने का मतलब भी बनता। इससे यह भी सुनिश्चित होता कि वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं और उनसे दुनिया भर के प्रशंसक जरुर प्रभावित होते।

#1 द अंडरटेकर का समय बीत चुका है

Ad

किसी भी इवेंट को सफल बनाने के लिए अंडरटेकर का नाम ही काफी है, लेकिन WWE आखिर कब तक उनके नाम का इस्तेमाल करता रहेगा। WWE को यह समझना होगा कि यह बिलकुल सही समय है जब उन्हें पार्ट-टाइमर की जगह फुल-टाइमर रैसलर्स को बड़े मैच में मौका देना चाहिए।

पिछले कुछ मैचेस जो डैडमैन ने लड़े हैं वो फैंस के उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। कई फैंस ने अपनी हद से बाहर निकलते हुए WWE से यह तक निवेदन कर दिया कि अंडरटेकर को और मैचों में शामिल न करे। इस WWE सुपरस्टार पर अब उम्र का असर दिखने लगा है जो कि कभी कई लोगों के बचपन का हीरो हुआ करता था। वह अच्छी ट्रेनिंग लेकर अपने पिछले कुछ महीनों के बेहतर शेप में आ सकते हैं, लेकिन दुनिया भर के फैंस जानते हैं कि वह कितनी भी ट्रेनिंग क्यों न कर ले, वह वो अंडरटेकर नहीं बन सकते जिन्हें देखते हुए वो लोग देखते बड़े हुए हैं।

यह बिलकुल सही समय है जब अंडरटेकर को संन्यास ले लेना चाहिए। फैंस उनके हेल्थ के बारे में काफी चिंतित हैं और एक गलती से कई ऐसे परिणाम हो सकते हैं जिन्हें आसानी से टाला जा सकता है।

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda