• Sports News
  • WWE
  • WWE Survivor Series WarGames 2023
  • Survivor Series 2019: इन 5 कारणों से विंस मैकमैहन Raw और Smackdown के खिलाफ NXT को जीतने नहीं देंगे
विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच

Survivor Series 2019: इन 5 कारणों से विंस मैकमैहन Raw और Smackdown के खिलाफ NXT को जीतने नहीं देंगे

डब्लू डब्लू ई (WWE) के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में कंपनी के तीनों ब्रांड्स आमने-सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ सप्ताह में हमें देखने को मिला है कि NXT, रॉ और स्मैकडाउन सुपरस्टार्स लगातार दूसरे ब्रांड्स में जाकर अपने विरोधियों पर अटैक कर रहे हैं।

Ad

इस पूरी स्टोरीलाइन में अभी तक NXT को ताकतवर दिखाने का प्रयास किया गया है और संभावनाएं अत्यधिक हैं कि सर्वाइवर सीरीज में भी NXT को ही जीत मिलेगी। फैन फेवरेट होने से अलग हमें यह बात भी नहीं भूलनी चाहिए कि पिछले कई दशकों से कंपनी रॉ और स्मैकडाउन के सहारे चलती आ रही है।

Ad

इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारण आपके सामने रख रहे हैं कि आखिर क्यों विंस मैकमैहन, सर्वाइवर सीरीज में NXT को जीत दर्ज नहीं करने देंगे।

Ad

यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो सर्वाइवर सीरीज में हो सकती हैं

Ad

# NXT को अभी लंबा सफर तय करना है

Ad
रॉ सुपरस्टार्स vs NXT सुपरस्टार्स
Ad

चाहे NXT सुपरस्टार्स सर्वाइवर सीरीज में फैन फेवरेट के तौर पर रिंग में उतरने वाले हैं लेकिन यह भी कड़वी सच्चाई है कि WWE की डेवलपमेंट ब्रांड को अभी भी रॉ और स्मैकडाउन के स्तर पर पहुंचने के लिए लंबा सफर तय करना है।

Ad

अपने पहले ही सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में मेन ब्रांड्स पर NXT की जीत शायद रॉ और स्मैकडाउन के साथ नाइंसाफी होगी। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि NXT की स्टोरीलाइंस, रॉ और स्मैकडाउन से बेहतर हैं और विंस मैकमैहन भी कहीं ना कहीं इस बात से वाकिफ हैं।

Ad

इसलिए सबसे बड़ा कारण यही है कि विंस मैकमैहन कंपनी के दोनों बड़े ब्रांड्स की गरिमा को बनाए रखने के लिए NXT को जीत दर्ज नहीं करने देंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# रॉ और स्मैकडाउन के जैसी व्यूअरशिप बटोरने के लिए तैयार नहीं है NXT

अनडिसप्यूटेड एरा
Ad

WWE NXT का प्रसारण कुछ महीने पहले ही USA नेटवर्क पर शुरू हुआ है और इससे पहले यह केवल WWE के ऑफिसियल नेटवर्क पर ही प्रसारित होता था। यह अच्छी बात है कि NXT ने थोड़े समय में ही बड़ा फैनबेस तैयार कर लिया है।

वहीँ अगर रॉ की बात करें तो यह WWE का सबसे पुराना ब्रांड है और स्मैकडाउन के पास भी करीब 2 दशकों का अनुभव है। चाहे NXT की स्टोरीलाइंस अच्छी हो सकती हैं, मुकाबले अच्छे हो सकते हैं लेकिन रॉ और स्मैकडाउन के जैसी व्यूअरशिप हासिल करने के लिए अभी NXT तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें: द फीन्ड और डेनियल ब्रायन मुकाबले के 5 संभावित अंत

# नेटवर्क का दबाव

फॉक्स और स्मैकडाउन
Ad

कुछ समय पहले ऐसा कहा जा रहा था कि WWE ड्राफ्ट 2019 में सुपरस्टार्स के चुनाव में USA और FOX नेटवर्क ने बड़ी भूमिका निभाई थी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि USA नेटवर्क के पास पहले ही दो शोज़ मौजूद हैं लेकिन FOX के पास एक ही है।

अब यह लड़ाई USA और FOX नेटवर्क की बन चुकी है इसलिए यह लाज़मी सी बात है कि दोनों ही ओर से WWE के ऊपर अच्छी स्टोरीलाइंस पर काम करने का दवाब आ रहा होगा। रॉ को फिलहाल कोई खतरा नहीं है लेकिन NXT को AEW से जरूर टक्कर मिल रही है, इसलिए पहले व्यूअरशिप पर काम किया जाएगा उसके बाद रॉ और स्मैकडाउन पर जीत की बारी आएगी।

# सर्वाइवर सीरीज से सबसे ज्यादा फायदा NXT को ही पहुंचा है

सबसे ज्यादा फायदा NXT को ही हुआ है
Ad

यह गौर करने वाली बात है कि सर्वाइवर सीरीज में जीत किसी की भी हो लेकिन सबसे ज्यादा फायदा NXT को ही सबसे ज्यादा पहुंचा है। इस एक स्टोरीलाइन के जरिए WWE की डेवलपमेंट ब्रांड ने सबसे सुर्खियाँ बटोरी हैं जिससे उसे ऑल एलीट रेसलिंग से आगे निकलने में मदद मिल सकती है।

NXT की व्यूअरशिप को बढाने का भला इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता था कि सर्वाइवर सीरीज में फैंस इस ब्रांड को अपनी फेवरेट टीम के रूप में देखने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो सर्वाइवर सीरीज में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं

# रॉ और स्मैकडाउन के पास हैं लोकप्रिय सुपरस्टार्स

सैथ रॉलिंस और टॉमैसो सिएम्पा
Ad

सर्वाइवर सीरीज के लिए फैन फेवरेट बन चुके NXT सुपरस्टार्स अभी भी रॉ और स्मैकडाउन सुपरस्टार्स से एक चीज में मात खा रहे हैं और वह चीज है लोकप्रियता। ऐसा होने की संभावनाएं बेहद कम है कि विंस मैकमैहन, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच और शार्लेट जैसे बड़े सुपरस्टार्स को ऐसे ही हारने देंगे।

वहीँ विंस यह भी नहीं चाहेंगे कि इस ऐतिहासिक स्टोरीलाइन का अंत एकतरफा अंदाज में हो, इसलिए NXT रेसलर्स जरूर रॉ और स्मैकडाउन रेसलर्स को कड़ी टक्कर देने वाले हैं।

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda