• Sports News
  • WWE
  • WWE SummerSlam 2023
  • रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच मैच होने के 5 सबसे बड़े कारण
रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन

रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच मैच होने के 5 सबसे बड़े कारण

डब्लू डब्लू ई (WWE) समरस्लैम पीपीवी अभी कुछ दिन दूर है लेकिन कंपनी अभी से इसके बाद के प्लांस तैयार करने में जुट गई है। जैसे ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस और कोफ़ी किंग्सटन बनाम रैंडी ऑर्टन, इसके अलावा भी अब एक नई और बड़ी स्टोरीलाइन की शुरुआत होने वाली है।

Ad

कयास लगाए जा रहे हैं कि रोमन रेंस जल्द ही पूर्व चैंपियन डेनियल ब्रायन के साथ फ्यूड में शामिल होने वाले हैं। खास बात यह है कि आगामी पीपीवी के लिए द बिग डॉग को अभी तक कोई मैच नहीं मिला है, इसलिए यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी यदि समरस्लैम में किसी तरह ये दोनों आमने-सामने आ जाएँ।

Ad

आपको यह भी याद दिला दें कि डेनियल पहले ही इस फ्यूड को टीज कर चुके हैं, जब उन्होंने कहा था कि उनका करियर अब एक नया मोड़ लेने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ कारणों पर प्रकाश डालने वाले हैं जो दर्शाते हैं कि WWE क्यों रोमन और डेनियल को आमने-सामने लाना चाहती है।

Ad

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस की नॉर्मल एंट्री शुरू होने के पीछे छिपा किस्सा

Ad

#5 रोमन रेंस रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन के साथ मैच लड़ना चाहते थे

Ad

Ad

पिछले साल रोमन रेंस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं। दुर्भाग्यवश, ल्यूकीमिया के चलते WWE को रोमन के लिए रेसलमेनिया 35 के सभी प्लांस बदलने पड़े।

Ad

अक्टूबर से फरवरी तक रिंग से बाहर रहने के बाद द बिग डॉग की वापसी हुई लेकिन तब तक डेनियल, कोफ़ी किंग्सटन के साथ फ्यूड में शामिल हो चुके थे। इसी कारण पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन का सामना ड्रू मैकइंटायर से हुआ जहाँ उन्हें एक बेहतरीन फाइट के बाद जीत मिली थी।

Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 उनके पिछले मैच को आज भी एक क्लासिक मैच का दर्जा दिया जाता है

साल 2015 का वह दौर जब रोमन रेंस को लगातार एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में पुश दिया जा रहा था, उनके ऊपर खुद को एक वर्ल्ड क्लास इन रिंग परफ़ॉर्मर साबित करने का दबाव था।

रोमन ने रॉयल रंबल 2015 जीता लेकिन इसके बावजूद क्राउड उन्हें बू कर रहा था। द रॉक की एंट्री के बाद भी रॉयल रंबल विनर के प्रति लोगों में गुस्सा कम नहीं हो रहा था, इसी कारण पूर्व शील्ड मेंबर के ऊपर दबाव काफी अधिक हो चला था।

इससे अगली पीपीवी यानी फ़ास्टलेन 2015 में उनका सामना डेनियल ब्रायन से हुआ और शायद ये उनके करियर की सबसे शानदार फाइट्स में से एक रही। उस मैच को हुए अब 4 साल बीत चुके हैं और दोनों ने ही अपने-अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छूआ है। फैंस को उम्मीद होगी कि डेनियल और रोमन के बीच एक वैसी ही फाइट लड़ी जाए जैसी 4 साल पहले लड़ी गई थी।

ये भी पढ़ें: WWE में आने से पहले रोमन रेंस की 5 अनदेखी तस्वीरें

#3 WWE के पास कोई रास्ता नहीं है

जब भी कोई WWE रेसलर स्टार से सुपरस्टार बन जाता है तो उसका प्रयोग अन्य रेसलर्स को पुश देने के लिए ज्यादा किया जाता है। अब बैकी लिंच के पिछले कुछ महीने के प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो रेसलमेनिया 35 में चैंपियन बनने के बाद उन्हें लेसी इवांस को पुश देने के लिए एक मोहरे के रूप में प्रयोग किया जा रहा था।

अब रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन का करियर करीब-करीब एक जैसा है, दोनों के जरिए कई अन्य सुपरस्टार्स को लगातार पुश दिया गया है। इस स्टोरीलाइन से यह अंदाजा लगाना बेहद कठिन है कि WWE आख़िर किसे पुश देने का प्रयास कर रही है क्योंकि दोनों ने अपने WWE करियर में शायद वो सभी चीज हासिल की हैं जो किसी रेसलर को कंपनी का सबसे बड़ा बेबीफेस या हील सुपरस्टार बनाती है।

ये भी पढ़ें: 3 चौंकाने वाले नाम जो WWE टैग टीम मैचों में रोमन रेंस को हरा चुके हैं

#2 स्मैकडाउन को काफी समय से बड़े नामों की कमी खल रही है

जबसे पॉल हेमन रॉ के नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने हैं, स्टोरीलाइंस में स्पष्ट रूप से बदलाव आए हैं। दूसरी ओर एरिक बिशफ ने हाल ही में ब्लू ब्रांड की बागडोर संभाली है और अगले कुछ सप्ताह में हमें इस ब्रांड में नई चीजें देखने को मिलने वाली हैं।

रेसलमेनिया 35 में WWE चैंपियन बनने के बाद कोफ़ी किंग्सटन को अधिकतर मैचों में जीत ही मिली है, इसके बावजूद स्मैकडाउन को ना जाने किस चीज की कमी महसूस हो रही है। हालांकि इस बीच शेन मैकमैहन ने भी बेहद अच्छे ढंग से अपना हील किरदार निभाया है लेकिन अब समय आ गया है कि बड़े और नामी सुपरस्टार्स पर दांव खेला जाए।

अब यदि रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच यह फ्यूड सफल रही तो सोचिए रेड ब्रांड के साथ साथ ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप भी नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में पुरुष रेसलर्स ने महिला रेसलर्स पर हमला किया

#1 एरिक बिशफ को डेनियल ब्रायन का हील किरदार पसंद आ रहा है

कुछ दिन पहले ऐसा कहा जा रहा था कि एरिक बिशफ, डेनियल ब्रायन को मेन इवेंट सीन में लाना चाहते हैं। रेसलमेनिया 35 में WWE चैंपियनशिप हारने के बाद वो अभी तक स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल फ्यूड का हिस्सा बने हुए थे। अब एक्सट्रीम रूल्स में द न्यू डे के हाथों टैग टीम टाइटल गंवाने के बाद उनके सामने किसी बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल होने के रास्ते खुल गए हैं।

ऐसा भी सुनने में आया है कि FOX के अधिकारी भी ब्रायन के हील किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं। अब इससे बेहतर क्या हो सकता है कि पूर्व चैंपियन का यह किरदार एरिक बिशफ को भी काफी पसंद आ रहा है।

रोमन रेंस बनाम डेनियल ब्रायन की फ्यूड WWE के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकती है, अब बस जरुरत है तो इस पत्ते को खोलने की।

ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट से पहले ब्रॉक लैसनर को इं रेसलर्स से जरुर लड़ना चाहिए मैच

Ad
Edited by
Ishaan Sharma
 
See more
More from Sportskeeda