• Sports News
  • WWE
  • WWE Super ShowDown
  • WWE Super ShowDown: 5 बड़े कारण जो बताते हैं कि ये अंडरटेकर का आखिरी मैच हो सकता है 

WWE Super ShowDown: 5 बड़े कारण जो बताते हैं कि ये अंडरटेकर का आखिरी मैच हो सकता है 

इस साल हुई रैसलमेनिया में अंडरटेकर किसी भी मैच का हिस्सा नहीं बने थे। जिसके बाद उन्होंने सुपर शोडाउन में नवंबर के बाद वापसी की है। इस मैच के लिए उन्हें बहुत ज्यादा पैसे भी दिए गए हैं। अपने वापसी में उनका सामना गोल्डबर्ग से हुआ था। ये दोनों इससे पहले कभी भी एक-दूसरे के सामने नहीं आए थे। सऊदी अरब में पहली बार इन दोनों का सामना हुआ था।

Ad

यह भी पढ़े: फ्लाइट में सोते हुए जिंदर महल ने गंवाई अपनी चैंपियनशिप, बाथरूम में जाकर छुपा चैंपियन

Ad

इस मैच से उम्मीद की जा रही थी ये इस शो का सबसे यादगार मैच होगा लेकिन इस मैच में कई सारी गलतियां देखने को मिली। अपने पूरे करियर में हमेशा से ही कई यादगार मैच देने वाले अंडरटेकर के लिए ये मैच एक बुरे सपने की तरह रहा। इस मैच में उनकी उम्र साफ़ झलक रही थी, ऐसे में इस मैच के बाद वो अपने करियर पर विराम लगा सकते हैं। तो आइये जानते है वो 5 बड़े कारण जिससे ये अंडरटेकर का आखिरी मैच हो सकते हैं:

Ad

#5 अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की

Ad
Ad

अंडरटेकर WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं, वहीं गोल्डबर्ग को WCW का सबसे बड़ा स्टार्स माना जाता था। 90 के दशक में इन दोनों कंपनियों के बीच रेटिंग को लेकर जबरदस्त टक्कर भी चलती थी। इस समय तो WCW ने WWE को भी पीछे छोड़ दिया था। ऐसे में अंडरटेकर ने अपने करियर में WCW के सबसे स्टार गोल्डबर्ग पर जीत हासिल कर के इस लड़ाई को भी पूरी तरह से खत्म कर दिया।

Ad

आखिरी बार जब अंडरटेकर रिंग में आए थे, तो उन्हें ट्रिपल एच और शान माइकल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद कयास लगाए जा रहे थे, वो अपने करियर में आखिरी बार रिंग में नज़र आ रहे हैं , लेकिन इस मैच को जीतने के बाद अंडरटेकर आसानी से अपने करियर को यहीं रोक सकते हैं।

Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad

#4 रिंग में उनके लिए अब हासिल करने को कुछ नहीं बचा है

अंडरटेकर का करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अपने WWE करियर में लगभग सब कुछ हासिल कर लिया है। रैसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मिली हार के बाद उन्होंने अपने करियर को खत्म करना चाहा था लेकिन इसके बाद भी उन्हें ब्रे वायट, रोमन रेंस, ट्रिपल एच और जॉन सीना जैसे स्टार्स के साथ मैच के लिए बुक भी किया। अपने करियर के इस पड़ाव पर भी उन्होंने WCW के सबसे बड़े स्टार गोल्डबर्ग को हरा दिया है। उनके लिए अब WWE में हासिल करने को कुछ भी नहीं बचा है।

Ad

अंडरटेकर का करियर हमेशा से ही उनके रैसलमेनिया स्ट्रीक की वजह से जाना जाता है। उनके नाम रैसलमेनिया में लगातार सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का रिकॉर्ड है, ऐसे में अब उनके लिए WWE की रिंग में हासिल करने को कुछ ख़ास नहीं बचा है।

#3 वो अब पहले जैसे रैसलर नहीं हैं

अंडरटेकर के नाम रैसलिंग की दुनिया के कई यादगार मैच है। उनके और केन, मिक फोली, ट्रिपल एच और शान माइकल्स के बीच हुए मैच आज भी याद किये जाते हैं, लेकिन लगातार बढ़ती उम्र की वजह से वो अब पहले रैसलर नहीं रहें हैं। उनके आखिरी दो मैच बेहद बुरे रहें हैं, इससे साफ़ होता है कि उनके अब करियर के इस मोड़ पर अपने रिंग करियर को खत्म कर लेना चाहिये।

ट्रिपल एच और शान माइकल्स के साथ हुए टैग टीम मैच में उनकी गलती की वजह से केन ने इस समय पर अपना मास्क खो ही दिया था। वहीं गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में उनकी गलती की वजह से गोल्डबर्ग के सर में चोट लग गई थी और रिंग में ही उन्हें खून निकलने लगा था , इससे साफ़ होता है कि वो अब पहले जैसे रैसलर नहीं रहे हैं।

#4 उन्हें इस मैच में गंभीर इंजरी भी हो सकती थी

Ad

अंडरटेकर इस समय 54 साल के हैं। वो अब पहले की तरह से अपनी इंजरी से आसानी से उभर कर वापसी नहीं कर सकते हैं। उनके लिए एक भी चोट उनके करियर को पूरी तरह से खत्म कर सकती हैं। गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में उन्हें कई बार चोट लग सकती थी।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: बड़े सुपरस्टार ने अपने WWE कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दी बड़ी जानकारी

इस मैच में जैकहैमर मूव के बाद अंडरटेकर गोल्डबर्ग से कुछ कहते हुए भी नज़र आए थे। इस मूव से भी उन्हें कोई गंभीर चोट लग सकती थी। इस मैच में जिस तरह से अंडरटेकर से गलतियां हो रही थी, उससे साफ़ था कि अब उनके शरीर के लिए लगातर रिंग में रहना मुश्किल है। अंडरटेकर अपने खुद के मूव भी सही से नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में अब अंडरटेकर को रिटायरमेंट ले लेना चाहिये।

#5 अंडरटेकर खुद भी अपने मैच से प्रभावित नहीं दिखे थे

Ad

अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के बीच हुई फाइट में डेडमैन को जीत हासिल हुई थी, इस मैच में उन्होंने चोकस्लैम मार कर द मिथ को हरा दिया था। इस मुकाबले में ये दोनों रैसलर कहीं भी रिंग में बेहतर नज़र नहीं आ रहे थे। इस मैच के अंत में फैंस खुद ही इसके खत्म होने के बात करने लगे थे।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: Extreme Rules के हैंडीकैप मैच में नजर आएंगे रोमन रेंस

डैडमैन प्रो-रैसलिंग की दुनिया के सबसे महान रैसलर्स में से एक हैं। उन्होंने जिस तरह से अपने करियर में सबसे कुछ हासिल किया है वो शानदार है। दुनिया का हर प्रो-रैसलर उनकी इज्जत करता है और सम्मान भी देता है,लेकिन अब अंडरटेकर को समझना होगा कि उनका करियर अब खत्म हो गया है। उन्हें अब अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिये।

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda