• Sports News
  • WWE
  • 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने बुरी तरह घायल होने के बावजूद मुकाबले को खत्म किया 

5 सुपरस्टार्स जिन्होंने बुरी तरह घायल होने के बावजूद मुकाबले को खत्म किया 

कुछ लोगों को प्रोफेशनल रैसलिंग करना बड़ा ही आसान काम लगता है लेकिन आपको बता दें कि प्रोफेशनल रैसलिंग करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। एक प्रोफेशनल रैसलर को बनने में सालों की मेहनत लगती है। इस दौरान उसे कई बार चोटो का भी सामना करना पड़ता है लेकिन फिर भी वह बिना हिम्मत हारे अपने काम में लगा रहता है।

Ad

WWE में मौजूद सभी प्रोफेशनल रैसलर्स कड़ी मेहनत कर यहां आए हैं। हफ्ते दर हफ्ते वह शानदार मुकाबले देते हैं इसके अलावा लगभग हर महीने होने वाले पीपीवी में भी शामिल होते हैं। इतने बिजी शेड्यूल में उनका थकना लाजमी है लेकिन फिर भी मुकाबले में अपनी पूरी क्षमता से नज़र आते हैं। हालांकि कभी कभी सुपरस्टार्स मुकाबले के दौरान बुरी तरह चोटिल हो जाते हैं लेकिन फिर भी मुकाबले को बड़े ही शानदार तरीके से खत्म करते हैं।

Ad

इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने बुरी तरह घायल होने के बावजूद मुकाबले को खत्म किया।

Ad

#कर्ट एंगल- समरस्लैम 2000

Ad
Ad

कर्ट एंगल दुनिया के सबसे महान प्रोफेशनल रैसलर्स में से एक हैं। साल 1996 में अपनी टूटी गर्दन के बावजूद वह ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बने थे। साल 2000 में हुए समरस्लैम में कर्ट एंगल WWF (वर्तमान में WWE) चैंपियनशिप के लिए द रॉक और ट्रिपल एच के साथ ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में शामिल हुए थे।

Ad

इस मुकाबले में कर्ट एंगल गलत पैडिग्री मूव्स का शिकार हो गए जिसके बाद उनके सिर पर गहरी चोट लगी बावजूद इसके वह मुकाबले से बाहर नहीं गए और बड़े ही शानदार तरीके से उन्होंने मुकाबला खत्म किया।

Ad

#हार्डकोर होली- स्मैकडाउन 2002

Ad

90 के दशक और 2000 के शुरूआत में हार्डकोर होली की गिनती अच्छे रैसलर्स में की जाती थी। हार्डकोर होली बैकस्टेज टैलेंट को भी आगे बढ़ाने के लिए जाने जाते थे।

साल 2002 में स्मैकडाउन के एक एपिसोड में होली बैकस्टेज यंग टैलेंट ब्रॉक लैसनर के साथ थे। जहां लैसनर ने उन्हें सबक सिखाने की कोशिश की। मुकाबले के दौरान लैसनर ने होली पर पावरबॉम्ब मूव्स का इस्तेमाल किया जिससे होली की गर्दन में बुरी तरह से चोट गई, बावजूद इसके उन्होंने पूरा मुकाबला शानदार अंदाज में समाप्त किया।

#फिन बैलर- समरस्लैम 2016

Ad

फिन बैलर ने साल 2016 में मेन रोस्टर में धमाकेदार एंट्री की। उन्होंने रॉ के पहले एपिसोड में रोमन रेंस को हराया फिर समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस को चैलेंज किया।

इस मुकाबले में फिन बैलर को कंधे में बुरी तरह चोट लगी लेकिन इसके बावजूद फिन ने मुकाबला खत्म किया और पहले यूनिवर्सल चैंपियन बन इतिहास रचा।

मिक फोली- किंग ऑफ द रिंग 1998

किंग ऑफ द रिंग 1998 में मिक फोली और अंडरटेकर के बीच हुआ मुकाबला रैसलिंग के इतिहास में सबसे बड़े मुकबलों में से एक के रूप में जाना जाता है। इस मुकाबले में मिक फोली को सेल के टॉप से फेंक दिया गया था लेकिन इसके बावजूद वह सेल के टॉप पर फिर से चढ़े।

इसके बाद मुकाबले में अंडरटेकर ने मिक को सेल के टॉप से चोकस्लैम दिया जिससे सेल का पैनल टूट गया और वह सीधा रिंग में आकर गिर पड़े। इस दौरान मिक बुरी तरह से घायल हो गए थे लेकिन उन्होंने जिस तरह से मुकाबले को समाप्त किया वह काबिले तारीफ है।

ट्रिपल एच- रॉ 2001

Ad

साल 2001 में ट्रिपल एच और स्टोन कोल्ड टैग टीम चैंपियन थे और उनका क्रिस जैरिको और क्रिस बेनोइट के साथ मुकाबला बुक था।

इस मुकाबले के बीच में ट्रिपल एच जब रिंग में एंट्री कर रहे थे तभी वह पिन फॉल की कोशिश कर थे और खुद चोटिल हो गए। लेकिन इस चोट के बाद भी ट्रिपल एच ने मुकाबला जारी रखा। इस मुकाबले के खत्म होने के बाद फैंस के दिल में ट्रिपल एच के लिए सम्मान और बढ़ गया।

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda