• Sports News
  • WWE
  • All Elite Wrestling
  • 5 सुपरस्टार्स जो AEW की बजाय WWE के साथ बने रह सकते हैं
रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन

5 सुपरस्टार्स जो AEW की बजाय WWE के साथ बने रह सकते हैं

पिछले कुछ समय से WWE को प्रो-रैसलिंग में टक्कर देने के लिए कोई भी बड़ा प्रमोशन मौजूद नहीं था लेकिन जनवरी में ऑल एलीट रैसलिंग के आने के बाद सारी चीज़ें पलट गईं। AEW का पहला शो डबल और नथिंग भी काफी सफल रहा।

Ad

कुछ सुपरस्टार्स ने WWE को छोड़कर AEW में जाने का फैसला किया, इनमें 2 पूर्व WWE चैंपियन का नाम भी शामिल है। इसमें डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्सली), क्रिस जैरिको और टाय डिलिंजर (शॉन स्पीयर्स) जैसे बड़ा WWE नाम मौजूद है।

Ad

WWE में अभी कई सारे टैलेंटेड सुपरस्टार्स हैं जो कंपनी में अपने कद और बुकिंग को लेकर परेशान हैं। AEW के आने से पहले, सुपरस्टार्स के पास दूसरे मौके नहीं होते थे लेकिन अब हर सुपरस्टार के पास 2 बड़े विकल्प मौजूद हैं। डीन की तरह और भी कई सारे बड़े सुपरस्टार्स AEW में जा सकते हैं।

Ad

कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिनका WWE सही तरीके से उपयोग नहीं कर रही लेकिन वह फिर भी AEW को न चुनकर WWE के साथ बने रह सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में, जो AEW में न जाकर WWE के साथ बने रह सकते हैं।

Ad

ये भी पढ़ें:- WWE के 3 ड्रीम मैच जिन्हें फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया

Ad

#5 रूसेव

Ad
रुसेव डे !
Ad

WWE ने रूसेव डे वाली गिमिक का सही उपयोग नहीं किया, जिससे आज रूसेव फिर एक जॉबर बन गए हैं। AEW के आने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर रूसेव को टोनी खान की कंपनी में जाने के बारे में कह रहे थे। रूसेव के कॉन्ट्रैक्ट के बारे में अभी किसी को भी नहीं पता है।

Ad

ऑल एलीट रैसलिंग के सफल होने के बाद अब उनके ट्विटर पर भी कई सारे लोग उन्हें वहां जाने के बारे में सलाह दे रहे हैं। जब एक फैन ने उन्हें कोडी से AEW में आने के बारे में बात करने को कहा, तब पूर्व US चैंपियन ने उसे जबाव में कहा कि वह अपने निर्णय खुद लेंगे। इससे साफ होता है कि वह अभी AEW में जाने का कोई विचार नहीं बना रहे हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 शिंस्के नाकामुरा

नाकामुरा WWE के साथ साइन कर सकते हैं
Ad

शिंस्के नाकामुरा NXT के सबसे अच्छे सुपरस्टार थे लेकिन मेन रोस्टर में उन्होंने कुछ खास काम नहीं किया। रैसलमेनिया 34 के मैच के बाद वह WWE से लगभग गायब ही हो गए है। शिंस्के अभी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में है।

डेव मैल्टजर ने बताया था कि नाकामुरा को अब रैसलिंग में ज्यादा रुचि नहीं रही है। वह अब अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं, अगर यह बात पूरी तरह से सही है तो नाकामुरा WWE के साथ एक बार फिर डील साइन कर सकते हैं। इस बार वह पार्ट टाइमर भी बन सकते हैं।


#3 रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन WWE के चहेते
Ad

रैंडी ऑर्टन WWE के दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक है। वह 13 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं और WWE में उन्होंने कई सारे बड़े सुपरस्टार्स को हराया है। उनकी हालिया बुकिंग अच्छी नहीं रही है लेकिन उन्होंने अपने करियर में लगभग सबकुछ हासिल कर लिया है।

कुछ समय पहले रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि द वाइपर AEW में जा सकते हैं। ऑर्टन WWE के सबसे ज्यादा वफादार सुपरस्टार हैं और ट्रिपल एच के अच्छे दोस्त, वह किसी भी हाल में AEW नहीं जाने वाले हैं। अगर AEW उन्हें बड़ा कॉन्ट्रैक्ट भी आफर करेंगे तो भी ऑर्टन WWE को ही चुनेंगे।

ये भी पढ़ें:- 3 चैंपियनशिप बेल्ट जो रोमन रेंस ने अपने सफल करियर में कभी नहीं जीती

#2 एंड्राडे

एंड्राडे और शार्लेट
Ad

पूर्व NXT चैंपियन को WWE अगला बड़ा सुपरस्टार मान रही है, हालांकि उन्हें अभी तक अच्छा पुश नहीं मिला है। WWE ने अभी तक उन्हें सिर्फ कंपनी का टॉप हील बनाने की कोशिश की है। उनके पास हर वो चीज़ है, जो एक टॉप स्टार के पास होती है।

एंड्राडे और शार्लेट फ्लेयर अभी रिलेशनशिप में है, शार्लेट कभी भी उन्हें AEW या किसी और जगह जाने नहीं देगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, द क्वीन ने WWE ने एंड्राडे की बुकिंग में बारे में बात की है।


#1 असुका

असुका
Ad

असुका के पास बहुत लंबी विनिंग स्ट्रीक थी। उनकी यह स्ट्रीक रैसलमेनिया 34 में टूटी। इसके बाद उन्हें कभी अच्छा पुश नहीं मिला, हालांकि उन्होंने एक बार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को जीती लेकिन वह किसी काम नहीं आयी।

वह WWE की बुकिंग से काफी ज्यादा नाराज हैं लेकिन वह शायद ही कंपनी से जाने के बारे में सोचेंगी। इसका सबसे बड़ा कारण है कि WWE ने ही उन्हें इतना ज्यादा प्रसिद्ध बनाया और उनको बहुत लंबी स्ट्रीक विनिंग स्ट्रीक भी दी।

ये भी पढ़ें:- 2 तरीकों से रोमन रेंस जल्द ही WWE में विलन बन सकते हैं

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda