• Sports News
  • WWE
  • Evolution
  • 5 तरीके जिससे पहला लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच यादगार बन सकता है

5 तरीके जिससे पहला लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच यादगार बन सकता है

WWE सुपर शो-डाउन में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप का मैच नो डिसक्वालीफिकेशन के चलते खत्म हुआ जिसके बाद जनरल मैनेजर पेज में शार्लेट को एक बार फिर से चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका दिया। यह भी घोषणा की गई कि अगर लिंच डिसक्वालिफिकेशन के चलते इस मुकाबले को हारती हैं तो उनकी चैंपियनशिप छीन ली जाएगी।

Ad

हालांकि इस हफ्ते का मुकाबला काउंट आउट के जरिए खत्म हुआ और इसके बाद शार्लेट ने भी पर हमला भी किया। इस घटना को देखते हुए जनरल मैनेजर इन दोनों के बीच पहला लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच क्राउन ज्वैल के लिए बुक कर दिया गया। अब कुछ WWE फैंस यह मान रहे हैं कि शार्लेट इस बार लिंच को हराकर फिर से चैंपियन बन जाएंगी। आइए जाने ऐसे 5 कारण जो बताते हैं कि यह शानदार मुकाबला WWE के लिए बड़ी सफलता कैसे बन सकता है।

Ad

#5 मैच को लंबा बना कर

Ad
Ad

यह एक ऑल विमेन पीपीवी होगा और इसमें WWE को समय की कमी नहीं होगी जिसके कारण हमें लंबे मुकाबले देखने को मिलेंगे। हम सब जानते हैं कि दोनों फीमेल रैसलर्स रिंग के अंदर कितना अच्छा काम करती हैं और अगर इस मुकाबले को लंबा बना दिया जाए तो फैंस काफी खुश होंगे। अब तक का सबसे लंबा सिंगल्स मुकाबला (पे-पर-व्यू) 34 मिनट और 45 सेकंड्स तक चला था जो कि शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स के बीच हुआ था। अगर ऐसा ही WWE एवोल्यूशन में होता है तो फैंस बेहद खुश होंगे।

Ad

Ad

#4 मैच का बिल्ड अप अच्छी तरीके से किया जाए

Ad
Ad

कोई भी मैच शानदार तब तक नहीं बन सकता जब तक WWE उसका बिल्ड-अप अच्छे से ना करें। सुपर शो-डाउन में सबने ट्रिपल एच बनाम द अंडरटेकर के मुकाबले को पसंद किया था क्योंकि इस मुकाबले का बिल्ड-अप काफी अच्छा किया गया था। दोनों रैसलर्स इस मैच को शानदार बना सकती है लेकिन बिना अच्छे बिल्ड-अप के ऐसा होना नामुमकिन है।

#3 एक दूसरे की सीमाएं पार की जाए

Ad

WWE में हमें अक्सर रैसलर्स एक दूसरे की हदों को पार करते हुए नजर आते हैं ताकि दुश्मनी को और पर्सनल बनाया जा सके। हालांकि विमेंस रेवोलुशन में ऐसा नहीं हुआ है। WWE खराब से खराब तरीके ढूंढ रही है जिससे दुश्मनी शुरू की जा सके और नाया जैक्स और रोंडा राउजी के बीच चली दुश्मनी इसका एक अच्छा उदाहरण है। इस मैच को एक सफल मुकाबला बनाने के लिए WWE को कुछ ऐसा करने की जरूरत है जिसे फैंस जिंदगी भर याद रखेंगे।

#2 बैकी की सबसे शानदार परफॉरमेंस दिखाई जाए

Ad

पिछले कुछ महीनों पहले तक बैकी बाकी महिला रैसलर्स की तरह थी। हालांकि WWE ने इन पर भरोसा करके इन्हें पुश दिया और ऐसा करने से वह अब उन रैसलर्स में से एक बन चुकी हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उनके पास अभी दिखाने को काफी कुछ बचा है और अगर कंपनी इन्हें काफी अच्छी तरीके से बुक करेगी तब हमें इनकी सबसे शानदार परफॉर्मेंस ही देखने को मिल सकती है। WWE फैंस को शानदार मुकाबले जिंदगी भर याद करते हैं।

#1 मैच में किसी की जीत जरूर होनी चाहिए

Ad

WWE एवोलुशन ऐसा जरूर होना चाहिए। WWE अक्सर एक तरह की चीजें बार-बार करके किसी मुकाबले को बेकार बना देती है। सुपर शो-डाउन में लिंच ने अपने आप को डिसक्वालीफाई करके चैंपियनशिप को रिटेन किया और वहीं इस हफ्ते की स्मैकडाउन में काउंट आउट के जरिए यह मैच खत्म हुआ। WWE को इस चीज को बदलने की जरूरत है। आने वाले पे-पर-व्यू में एक विजेता तो जरूर होना चाहिए वरना फैंस WWE के इस निर्णय से परेशान हो जाएंगे। जब रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला नो कांटेस्ट में खत्म हुआ तब हम सभी ने देखा कि WWE यूनिवर्स कितनी नाराज थी। अगर ऐसा दोबारा होता है तो WWE को फैंस की तरफ से काफी नफरत मिलेगी।

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda