• Sports News
  • WWE
  • WWE Clash of Champions
  • 5 गलतियां जो WWE को Clash of Champions में नहीं करनी चाहिए
ब्रॉक का अटैक

5 गलतियां जो WWE को Clash of Champions में नहीं करनी चाहिए

क्लैश ऑफ चैंपियन अब करीब आ चुका है और डब्लू डब्लू ई (WWE) ने पहले ही इस शो के लिए कई सारे अच्छे और रोचक मैच बुक कर दिए हैं। सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन शो में दो मैच लड़ने वाले हैं। WWE ने मैच कार्ड में कोई कमी नहीं छोड़ी है, हमें कुल 8 चैंपियनशिप डिफेंड होते हुए दिखाई देने वाली है।

Ad

हमें क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन रेंस और एरिक रोवन के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा। इसके अलावा साशा बैंक्स का वापसी के बाद बैकी लिंच के साथ काफी बड़ा मैच होने वाला है। हमें इस पीपीवी में किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का विजेता भी देखने को मिलेगा।

Ad

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए

Ad

WWE ने अभी तक अच्छा काम किया है। अगर कंपनी को शो बढ़िया बनाना है तो उन्हें कुछ अच्छे निर्णय लेने होंगे जिससे आगे जाकर WWE को फायदा हो। इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं 5 गलतियों के बारे में जो WWE को क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में नहीं करनी चाहिए।

Ad

Ad

#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस को रॉ टैग टीम चैंपियन बनाए रखना

Ad
ब्रॉन और सैथ
Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस ने रॉ के एक एपिसोड में OC के ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। यह काफी ज्यादा चौंकाने वाला निर्णय था। इसके बाद रोबर्ट रूड और डॉल्फ ज़िगलर ने नम्बर वन कंटेंडर मैच जीत लिया और उन्हें क्लैश ऑफ चैंपियंस में टैग टीम चैंपियनशिप मैच मिल गया।

Ad

हमें शायद मेन इवेंट में सैथ और ब्रॉन का यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। अगर दोनों टैग टाइटल्स हार जाते हैं तो उनका मेन इवेंट थोड़ा रोचक बन जाएगा। WWE का क्लैश ऑफ चैंपियंस में उनसे टैग टीम चैंपियनशिप न लेने का निर्णय एक बड़ी गलती हो सकती है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 ब्रॉक लैसनर को शो पर बुलाना

ब्रॉक लैसनर
Ad

WWE को लैसनर को बुलाने की गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। सैथ रॉलिंस के कुछ समय पहले ही यूनिवर्सल टाइटल जीती है और यहां WWE को अब नए स्टार्स को मौका देने की जरूरत है।

द बीस्ट WWE को फायदा जरूर करवा सकते हैं लेकिन कुछ समय बाद वह फिर गायब हो जाएंगे। इससे वह रॉ के एपिसोड में व्यूअरशिप बड़ा लेंगे लेकिन फिर नए सुपरस्टार्स को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका नहीं मिलेगा।


#3 रोमन रेंस की जीत

रोमन और एरिक
Ad

स्मैकडाउन के एपिसोड में रोवन के जबरदस्त अटैक के बाद से लग रहा है कि विंस उन्हें एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बढ़िया पुश देना चाहते हैं। अगर ऐसा कुछ है तो रोवन को रोमन रेंस को जरूर हराना चाहिए।

अगर द बिग डॉग क्लैश ऑफ चैंपियंस में एरिक रोवन को हरा देते हैं तो यह लंबी स्टोरीलाइन जल्द ही खत्म हो जाएगी। WWE को इस स्टोरीलाइन को थोड़े लंबे समय तक चलानी चाहिए और इसके चलते रोमन को जीत देने की गलती WWE को बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:- 4 सुपरस्टार्स जो Clash Of Champions पीपीवी में जबरदस्त वापसी कर सकते हैं

#2 शार्लेट को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनाना

बेली और शार्लेट
Ad

शार्लेट और बेली के बीच क्लैश ऑफ चैंपियंस में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। WWE ने शार्लेट को फिर टाइटल पिक्चर में लाने का निर्णय लिया है।

यह एक अच्छा निर्णय है लेकिन बेली ने अभी हील टर्न लिया है। अगर उनसे इतनी जल्दी टाइटल ले लिया जाता है तो यह उनके करियर के लिए खराब बात होगी। WWE को टाइटल चेंज की गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।


#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप दे दी जाए

सैथ और ब्रॉन
Ad

ब्रॉन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कई सारे मौके मिले लेकिन वह टाइटल जीतने में सफल नहीं हो सके। हर एक फैन उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बनते देखना चाहता है। WWE ने पहले ही बता दिया है कि हैल इन ए सेल में द फीन्ड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ या ब्रॉन को चैलेंज करने वाले हैं।

WWE द फीन्ड को टॉप स्टार के रूप में बुक कर रहा है और इससे साफ पता चल रहा है कि वह पहले मौके में ही टाइटल पर कब्जा कर लेंगे। अगर ब्रॉन क्लैश ऑफ चैंपियंस में यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो उन्हें एक छोटा टाइटल रन मिलेगा जो उनके आत्मविश्वास को खत्म कर सकता है।

ये भी पढ़ें:- जॉन सीना समेत 5 बड़े सुपरस्टार्स जो मास्क पहनकर रेसलिंग किया करते थे

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda