क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद हुआ रॉ का एपिसोड इस साल हुए सबसे अच्छे रॉ के एपिसोड में से एक था। ऐसा एपिसोड देखे हुए काफी समय हो चुका है कि ब्रे वायट किसी शो के दौरान कई बार नजर आए हो। लेकिन इस हफ्ते राॅ के दौरान द फीन्ड नें कई बार अपनी उपस्थिति जाहिर की।
देखा जाए तो यह एपिसोड शुरू से लेकर अंत तक काफी शानदार रहा और ऐसा काफी कम बार देखा गया है जब डब्लू डब्लू ई(WWE) ने इतना अच्छा शो दिया हो।
इस हफ्ते राॅ के दौरान कई अजीब स्टोरीलाइन्स और विमेंस सुपरस्टार्स के बीच की दुश्मनी आगे बढ़ते दिखी। इसके अलावा इस हफ्ते फीन्ड ने एक और दिग्गज केन को अपना अगला शिकार बनाया।
यह भी पढ़े: बैकी लिंच पर WWE ने लगाया 7 लाख का जुर्माना
इस आर्टिकल में हम आपको 5 चीजों के बारे में बताने वाले हैं जो कि WWE ने इस हफ्ते राॅ में इशारों-इशारों में बताई।
कुछ महीनें पहले विंस मैकमैहन वाइल्ड कार्ड रूल लेकर आए थे। इस नियम के तहत एक ब्रांड का सुपरस्टार दूसरे ब्रांड में जा सकता है। इस रूल के आने के बाद कई लोग असमंजस में थे कि क्यों विंस इस रूल को लेकर आए हैं। हालांकि, इस हफ्ते राॅ में WWE ने घोषणा की है कि अगले महीनें ड्राफ्ट होने के साथ ही यह रूल समाप्त हो जाएगा। यह सही भी है क्योंकि ऐसा होने के बाद दोनों ही ब्रांड्स एक बेहतर शो दे पाएंगे। इसके अलावा पॉल हेमन और एरिक बिशफ भी चाहेंगे कि उनके रोस्टर में स्थिरता रहे ताकि उन्हें पता चल सके कि उन्हें किन-किन सुपरस्टार्स के साथ काम करना है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
{{comment_text}}
{{comment_text}}