• Sports News
  • WWE
  • WWE Survivor Series WarGames 2023
  • 5 बड़ी बातें जो WWE ने Survivor Series के जरिए इशारों-इशारों में बताई
WWE Survivor Series 2020: साल के बड़े पीपीवी में रोमन रेंस ने फिर दिखाया अपना दबदबा

5 बड़ी बातें जो WWE ने Survivor Series के जरिए इशारों-इशारों में बताई

इस साल हुए WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2020 में कुछ ज्यादा सरप्राइज या ट्विस्ट देखने को नहीं मिले। हालांकि यह सब कहने के बावजूद Survivor Series पीपीवी काफी यादगार रहा है।

Ad

यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 22 नवंबर 2020

Ad

WWE दिग्गज अंडरटेकर का Survivor Series में हुए फेयरवेल से लेकर रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के बीच हुए ब्रांड सुप्रीमेसी की लड़ाई काफी जबरदस्त रही। मेंस और विमेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच के अंत काफी चौंकाने वाले थे, लेकिन रेसलिंग का स्टैंडर्ड काफी ज्यादा बढ़िया रहा।

Ad

इसके अलावा Survivor Series पीपीवी में हुए चैंपियन vs चैंपियन मैच भी काफी ज्यादा जबरदस्त रहे। अब बिना किसी देरी के आइए नजर डालते हैं WWE ने इस हफ्ते कौन सी अहम बातें इशारों-इशारों में बताई:

Ad

यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series रिजल्ट्स- अंडरटेकर ने कहा अलविदा, रोमन रेंस का फूटा गुस्सा, एलिमिनेशन मैच ने चौंकाया

Ad

#) Survivor Series में द अंडरटेकर ने आखिरकार 30 साल के करियर पर विराम लगाते हुए कहा अलविदा

Ad
Expand Tweet
Ad

Survivor Series में अंडरटेकर के फेयरवेल में ब्रे वायट या फिर रैंडी ऑर्टन ने दखल नहीं दिया और किसी मैच की ओर इशारा नहीं किया, जो यह दिखाता है कि द फिनोम का करियर आखिरकार खत्म हो गया है।

Ad

भले ही अंडरटेकर ने कई बार ऐसा कहा है कि उनका इनरिंग करियर खत्म हो गया है, इसी वजह से उम्मीद थी कि Survivor Series 2020 में भी किसी प्रकार का अटैक देखने को मिल सकता था।

यह भी पढ़ें: अंडरटेकर ने WWE Survivor Series में भावुक होते हुए कहा अलविदा, विंस मैकमैहन समेत फैंस के छलके आंसू

आखिरकार एक शानदार करियर का अंत हुआ और निश्चित ही द अंडरटेकर को सालों तक याद रखा जाएगा। द अंडरटेकर जैसा दिग्गज जिस तरह की विदाई डिजर्व करते थे, वैसा ही कुछ Survivor Series में देखने को मिला।

Expand Tweet
Ad

#) बियांका ब्लेयर निश्चित ही फ्यूचर में WWE चैंपियन बनेंगीं

Expand Tweet
Ad

बियांका ब्लेयर कंप्लीट पैकेज है और उन्होंने एक बार फिर खुद को Survivor Series में साबित किया। उनका इनरिंग वर्क बिल्कुल एक चैंपियन की तरह है, वो शानदार प्रोमो तो देती ही हैं और उन्होंने दिखाया कि उनमें WWE में चैंपियनशिप जीतने की सभी काबिलियत मौजूद हैं।

अगर वो हील होती, तो वो साशा बैंक्स को चैलेंज कर सकती थीं, लेकिन फिर भी जल्द ही WWE मैनेजमेंट से उन्हें यह मौका मिल सकता है। 2021 में अगर वो चैंपियन नहीं बनती, तो काफी हैरानी होगी। हालांकि Survivor Series में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब WWE उन्हें किस तरह बुक करती है यह देखना दिलचस्प रहेगा।

#) WWE चैंपियन बनने से पहले द मिज पूरी तरीके से मोमेंटम हासिल कर रहे हैं

Expand Tweet
Ad

पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि Survivor Series में बिग ई बैटल रॉयल को जीतेंगे, लेकिन अंत में किकऑफ शो में दोनों ब्रांड के बीच हुए इस मैच को द मिज ने जीता और काफी मोमेंटम हासिल किया। न सिर्फ वो एक सेफ वर्कर हैं, जोकि चोटिल नहीं होत, बल्कि लोगों का ध्यान भी WWE की तरफ खींचते हैं।

इसी वदह से लग रहा है कि उन्हें कुछ समय के लिए WWE चैंपियन बनाया जा सकता है और उन्हें बड़े दिग्गजों की श्रेणी में जोड़ने के लिए WWE उन्हें काफी मजबूत दिखा रही है और शायद इसी वजह से उन्होंने बैटल रॉयल को जीता। निश्चित ही जैसा काम द मिज करते हैं वो चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं।

#) लाना का Survivor Series में टीम Raw की तरफ से सोल सर्वाइवर रहना

Expand Tweet
Ad

Survivor Series में हुए विमेंस एलिमिनेशन मैच में लाना सोल सर्वाइवर रहीं और वो टीम Raw की जीत की नायक रहीं। हालांकि यह नहीं सोचना चाहिए कि कंपनी उन्हें बड़ा पुश देने वाली हैं या फिर वो वर्ल्ड चैंपियन बन सकती हैं। इस कामयाबी के बाद भी लाना लाइमलाइट में आते हुए असुका को चैलेंज नहीं कर सकतीं।

हालांकि हो सकता है सर्वाइवर के बाद लाना किसी पार्टनर के साथ टीम बनाते हुए टैग टीम चैंपियनशिप के लिए जा सकती हैं। या फिर रेकनिंग उन्हें रेट्रीब्यूश में भी शामिल कर सकती हैं,जिसके बाद वो जैक्स और बैजलर से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को जीत सकते हैं।

#) निश्चित ही Survivor Series में रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर का यह आखिरी मैच नहीं था

Expand Tweet
Ad

रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच की दुश्मनी काफी समय तक जारी रह सकती हैं और Survivor Series में दोनों ने साबित किया कि वो क्यों इस समय कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं। इसी वजह से यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुआ यह आखिरी मैच बिल्कुल भी नहीं था।

इन दोनों सुपरस्टार्स ने जिस तरह का मैच दिया है उससे साफ लगता है कि एक दिन दोनों का सामना रेसलमेनिया के मेन इवेंट में जरूर होगा। इस मैच में भले ही जीत रोमन रेंस की हुई है, लेकिन यह क्लीन जीत नहीं थी, जिससे मैकइंटायर को हार के बावजूद फायदा हुआ।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda