WWE का फास्टलेन (Fastlane) पीपीवी काफी ज्यादा करीब है। इस साला कंपनी ने अपने इस इवेंट को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। इस इवेंट में कई धमाकेदार मैच देखने को मिलने वाले हैं। सालों से WWE अपने इस इवेंट का आयोजन कर रहा है। इस इवेंट में कई अच्छे मुकाबले देखने को मिले हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE Fastlane इतिहास के 5 सबसे अच्छे मैच जिन्हें फैंस सालों तक याद रखेंगे
इस दौरान कुछ खराब मुकाबले भी देखने को मिले हैं। हर एक पीपीवी में कुछ ऐसे मैच रहते हैं जो हमेशा के लिए याद रह जाते हैं। कुछ ऐसे भी मैच रहे हैं जिन्हें फैंस बिल्कुल पसंद नहीं करते और भूलना चाहते हैं। इसलिए हम Fastlane इतिहास के 5 मुकाबलों के बारे में बात करने वाले हैं जो काफी निराशजनक थे।
Fastlane 2017 पीपीवी को उतना यादगार नहीं माना जाता है। इस इवेंट में ढेरों मैच देखने को मिले थे। इस दौरान कई मुकाबले खराब भी रहे थे। बिग शो और रुसेव के बीच भी इस इवेंट में मैच देखने को मिला था। दोनों के मैच के लिए पहले ही कोई भी उत्साहित नहीं था। इसके बावजूद दोनों के बीच मैच हुआ।
ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच Fastlane में मैच बुक किया गया
दोनों ने लगभग 7 मिनट तक मैच में अपना प्रदर्शन दिखाया। इस दौरान वो धीरे-धीरे लड़ रहे थे और इसने सबको निराश किया था। मैच क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं थी और अंत में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। मैच के पहले स्टोरीलाइन भी अजीब रही थी। खैर, रुसेव के लिए बिग शो सरप्राइज विरोधी थी। मैच में भी बिग शो ने अपने जबरदस्त मूव KO पंच की मदद से जीत दर्ज की थी। इसके बावजूद ये पूरा मुकाबला काफी खराब था। किसी को भी ये पसंद नहीं आया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।