WrestleMania को लेकर आ रही 5 बड़ी अफवाहें जो सच साबित नहीं होनी चाहिए 

अब साल का सबसे बड़ा पीपीवी रैसलमेनिया आने वाला है। WWE हर हफ्ते शानदार चीज़ें करके इस शो को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है। इस मेनिया में शायद हमें पार्ट टाइम रैसलर्स का राज भी ख़त्म होते हुए दिखेगा। इसके अलावा हमें पहला विमेंस मेन इवेंट मैच भी देखने को मिल सकता है।

Ad

रैसलमेनिया के बाद हमें नई चीज़ें दिखेंगी और हम इस बात को जानते हैं कि WWE अपने प्रोडक्ट में बड़े बदलाव ज़रूर करेगी।

Ad

रैसलमेनिया का सीजन काफी शानदार होगा और अभी से ही इस इवेंट को लेकर अफवाहें आने लगी हैं। हालाँकि कुछ अफवाहें अगर सच साबित ना हों तो काफी अच्छा होगा। आईये जानें ऐसे ही 5 अफ़वाहों के बारे में:

Ad

#5 रोंडा राउजी रैसलमेनिया के बाद रिटायर हो जाएंगी

Ad
Ad

रोंडा राउजी WWE की सबसे बड़ी महिला रैसलर्स में से एक हैं। उन्होंने अपना डेब्यू सिर्फ एक साल पहले किया था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी पहचान बना ली है। वह इस समय रॉ विमेंस चैंपियन हैं और रैसलमेनिया पीपीवी में बैकी लिंच का सामना करने वाली हैं।

Ad

कई अफ़वाहों के अनुसार वह रैसलमेनिया के बाद WWE को छोड़ देंगी और रिटायर हो जाएंगी। दरअसल उन्हें अपने पति के साथ परिवार शुरू करना है और इस कारण उन्हें WWE से जाना होगा। ऐसे में पूरी सम्भावना है कि वह बैकी लिंच के खिलाफ रैसलमेनिया में हार जाएंगी।

Ad

रोंडा आने वाले समय में एक बार फिर WWE में अपनी वापसी कर सकती हैं लेकिन सम्भावना है कि वह एक पार्ट टाइम रैसलर के तौर पर लौटेंगी। ये काफी बुरी बात है क्योंकि रोंडा को रैसलिंग इंडस्ट्री में आए सिर्फ 1 साल ही हुआ है। उन्होंने विमेंस डिविज़न को इतना बढ़ा बनाने में काफी मदद की है और इस कारण थोड़े और समय तक WWE में रहना चाहिए।

Ad

Get WrestleMania 35 News in Hindi here

#4 द अंडरटेकर बनाम फिन बैलर

Ad

फिन बैलर के लिए पिछले कुछ महीने WWE में काफी बेकार गए हैं। हालाँकि अब उन्हें कंपनी फिर से पुश कर रही है और उन्होंने हाल ही में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच भी लड़ा था।

अफ़वाहों के अनुसार WWE इस समय फिन बैलर बनाम द अंडरटेकर का मैच रैसलमेनिया में करवाने का सोच रही है। इस मैच से हमें रैसलमेनिया में द डीमन किंग का डेब्यू देखने को मिल सकता है। ये एक शानदार मुकाबला होगा जिसे फैंस ज़रूर देखना चाहेंगे।

हालाँकि अब समय आ चुका है कि द अंडरटेकर रैसलमेनिया में लड़ना बंद कर दें। वह काफी लंबे से इस इवेंट में काम कर रहे हैं और यहाँ पर इनकी एक शानदार स्ट्रीक भी बानी थी। लेकिन अब WWE अंडरटेकर के बिना भी मेनिया करवा सकती है। पिछले साल तो फैंस को ये तक पता नहीं था कि द अंडरटेकर इस इवेंट में लड़ने वाले हैं या फिर नहीं।

#3 रैसलमेनिया में सीना का सामना लार्स सुलिवन से हो

Ad

काफी समय से ये अफवाहें आ रही है कि रैसलमेनिया में WWE जॉन सीना और लार्स सुलिवन के बीच मैच करवाना चाह रही है। हालाँकि अबतक सुलिवन ने मेन रोस्टर में अपना डेब्यू नहीं किया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी तबियत ख़राब है और इस कारण वह मेन रोस्टर में नहीं आए हैं। हर बीतते दिन के साथ इस मैच के होने की सम्भावना कम होते जा रही है। अब अगर इस मैच को ना ही करवाया जाए तो अच्छा होगा।

लार्स रैसलमेनिया के बाद मेन रोस्टर में अपना डेब्यू कर सकते हैं जब उनकी तबियत पूरी तरह से ठीक हो जाएगी। वहीं, सीना ड्रू मैकइंटायर जैसे किसी रैसलर का सामना करके अपना काम कर सकते हैं। इससे मैकइंटायर को भी काफी फायदा हो जाएगा और सुलिवन की सेहत को भी कोई नुकसान नहीं होगा।

#2 रोमन रेंस रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस को बधाई देने आए

रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच भाइयों जैसा रिश्ता है। हालाँकि अब रेंस WWE में नहीं हैं क्योंकि वह बीमार हैं।

Ad

इस कारण कंपनी ने अपना सारा ध्यान सैथ रॉलिंस की ओर लगा लिया है और अब वह रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर का सामना भी करने वाले हैं। पिछले साल मेनिया में ब्रॉक लैसनर का सामना रोमन रेंस से हुआ था और इस मैच में रेंस की हार हुई थी और अब उनके शील्ड भाई का मैच लैसनर के खिलाफ होगा।

सम्भावना काफी ज्यादा है कि इस मैच में रॉलिंस की जीत होगी और वह नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। अफ़वाहों के अनुसार इसके बाद रोमन रेंस रिंग में आकर उन्हें बधाई दे सकते हैं। हालाँकि ऐसा नहीं होना चाहिए।

कोई नहीं जानता कि रोमन कब रिंग में अपनी वापसी करेंगे और डीन एम्ब्रोज़ भी अप्रैल के बाद WWE छोड़ देंगे। ऐसे में अगर रॉलिंस पर ही सबका ध्यान रहे तो काफी अच्छा होगा।

#1 रैसलमेनिया में मेन इवेंट मैच में शार्लेट को भी दाल दिया जाए

ये एक ऐसी अफ़वाह है जिसके सच होने की पूरी सम्भावना है। अफ़वाहों के अनुसार शार्लेट फ्लेयर को रैसलमेनिया के मेन इवेंट मैच में डाला जा सकता है। ये मैच बैकी लिंच और रोंडा राउजी के खिलाफ होगा और अगर इस मैच में शार्लेट को डाला जाता है फैंस काफी गुस्सा हो जाएंगे।

उनका सामना रोंडा के साथ पहले ही हो चुका है और इस कारण इस मैच में शार्लेट को नहीं डालना चाहिए। उन्हें कंपनी पहले ही काफी पुश कर चुकी है और इस बार अगर सिर्फ लिंच बनाम राउजी का मैच हुए तो काफी अच्छा होगा।

हालाँकि, WWE ने हमेशा वही किया है जो उन्हें अच्छा लगा है और इस कारण हमें ये ट्रिपल थ्रेट मैच दिख सकता है।

Ad
Edited by
Ishaan Sharma
 
See more
More from Sportskeeda