एक WWE सुपरस्टार्स का रिंग में नाम कितना महत्वपूर्ण है यह शायद बताने की जरूरत है। रिंग नेम एक आम रैसलर्स को सुपरस्टार्स बनाने में मदद करता है। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, बेस्टन बुगर ऐसे सुपरस्टार्स के नाम है जिन्हें आप शायद कभी भूल नहीं पाएंगे। कई रैसलर्स ऐसे होते हैं जिन्हें रिंग में कई नाम मिल जाते हैं क्योंकि अपने करियर के दौरान वह कई प्रोफशनल रैसलिंग कंपनियों में काम कर चुके होते हैं।
आज हम बात करेंगे WWE के उन 5 लैजेंड के बारे में जिनके पुराने रिंग नाम शायद आप नहीं जानते होंगे। जब आप इन लैजेंड के नाम जानेंगे तो शायद आप हैरान रह जाएंगे कि ये इन लैजेंड के नाम थे। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं WWE के 5 लैजेंड और उनके पुराने रिंग नाम पर।
बतिस्ता - लेविथन
WWE लैजेंड बतिस्ता का रैसलिंग करियर भले ही काफी छोटा रहा हो लेकिन इसमें भी उन्होंने अपार सफलता हासिल की। बतिस्ता रैसलमेनिया में कई बार मेन इवेंट का हिस्सा भी रहे हैं। इसके अलावा कई हॉलीवुड की फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं।
लेकिन इस सारी सफलताओं के पहले जब बतिस्ता WWE में जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे तब सबसे पहले वह WWE की डेवलपमेंट टेरिटरी OVW में लेविथन के नाम से रैसलिंग करते थे।