• Sports News
  • WWE
  • 5 बड़ी टीमें जिनके हर सदस्य के पास एक समय में चैंपियनशिप मौजूद थी
द शील्ड

5 बड़ी टीमें जिनके हर सदस्य के पास एक समय में चैंपियनशिप मौजूद थी

#4 न्यू डे

Ad
न्यू डे
Ad

कोफी किंग्सटन ने रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीत ली थी। वह WWE के इतिहास के पहले अफ्रीकन चैंपियन बन गए थे। उस समय तक द न्यू डे के एक सदस्य के पास टाइटल मौजूद थी।

Ad

लगभग एक महीने बाद न्यू डे ने डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन सहित हैवी मशीनरी को ट्रिपल थ्रैट टैग टीम मैच में हराकर चैंपियनशिप जीत ली। इस प्रकार से इस ग्रुप के तीनों सदस्यों के पास एक समय पर चैंपियनशिप मौजूद थी।

Ad

#3 टीम एंगल

Ad
टीम एंगल
Ad

दिसंबर 2002 में पॉल हेमन ने चार्ली हास, शैल्टन बेंजामिन और कर्ट एंगल को साथ लाकर टीम एंगल बनाई। इसके बाद एंगल ने बिग शो को हराकर WWE टाइटल पर कब्जा कर लिया था।

Ad

स्मैकडाउन के एक एपिसोड में हास और बेंजामिन ने लॉस गुरेरोस को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। इस प्रकार से टीम एंगल के हर सदस्य के पास एक समय पर चैंपियनशिप मौजूद थी।

ये भी पढ़ें:- द उसोज़ समेत 4 बार के वर्ल्ड चैंपियन की वापसी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda