• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • 5 WWE सुपरस्टार्स जो रेसलिंग को नकली बताए जाने के बाद अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए थे 
ब्रॉक लैसनर और बैकी लिंच WWE को फेक कहे जाने के बाद काफी गुस्सा हो गए थे

5 WWE सुपरस्टार्स जो रेसलिंग को नकली बताए जाने के बाद अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए थे 

4- UFC प्रेसिडेंट डेना वाइट द्वारा WWE को फेक कहे जाने से खुश नहीं थे ब्रॉक लैसनर

Ad
ब्रॉक लैसनर
Ad

ब्रॉक लैसनर को WWE और UFC दोनों ही जगह काफी सफलता मिली थी और UFC में मिली सफलता की वजह से ही लैसनर मेनस्ट्रीम स्टार बनकर उभरे थे। आपको बता दें, साल 2015 में UFC प्रेसिडेंट डेना वाइट ने एक ट्विटर सेशन के दौरान WWE को फेक बताया था।

Ad

लैसनर, डेना वाइट के इस कमेंट से ज्यादा खुश नहीं थे और उन्होंने ESPN स्पोर्ट्स सेंटर को दिए इंटरव्यू में बिजनेस को चलाने के मामले में विंस मैकमैहन को डेना वाइट से बेहतर बताया।

Ad

3- स्कूल के दिनों में अपने साथियों द्वारा WWE को फेक कहे जाने की वजह से खुश नहीं थे द रॉक

Ad
द रॉक
Ad

द रॉक ने हाल ही में एक ट्वीट में खुलासा किया था कि जब स्कूल के दिनो में उनके दोस्त WWE को फेक कहा करते थे तो वह काफी गुस्सा हो जाया करते थे। आपको बता दें, रेसलिंग को फेक कहे जाने के बाद रॉक ने स्कूल के दिनों में एक बच्चे को पाइलड्राइवर दे दिया था।

यही नहीं, हाई स्कूल में भी उन्होंने एक बच्चे को नॉकआउट कर दिया था। हालांकि, बाद में द रॉक ने अपनी गलती मानी और उन्होंने खुलासा किया कि उनके पिता रॉकी जॉनसन और दूसरे रेसलर्स ने हमेशा से ही उन्हें बिजनेस को प्रोटेक्ट करना सिखाया है।

Ad
Edited by
Subham Pal
 
See more
More from Sportskeeda