WWE इतिहास में कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने जरूरत पड़ने पर साथी रेसलर्स के साथ-साथ कई बार फैंस की भी मदद की थी। आपको बता दें, अधिकतर WWE सुपरस्टार्स अपने करियर में दूसरे रेसलर्स को मानसिक और वित्तीय रूप से मदद करने से पीछे नहीं हटते और ऐसा करने के लिए इन सुपरस्टार्स की जमकर तारीफ होनी चाहिए। आपको बता दें, WWE सुपरस्टार्स को रिंग में परफॉर्म करने के लिए काफी अच्छे पैसे मिलते हैं लेकिन हर एक सुपरस्टार अपने पैसे को सही तरह इस्तेमाल नहीं करता।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ ऐज रोड टू WrestleMania 37 के दौरान फ्यूड कर सकते हैं
यही वजह है कि कई सुपरस्टार्स अपने पैसे का गलत तरह से इस्तेमाल करने की वजह से वित्तीय रूप से कमजोर हो गए थे और इसी दौरान बड़े सुपरस्टार्स ने आगे आकर इन रेसलर्स की मदद की थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने अपने साथी रेसलर्स की मदद की थी।
साल 2008 में WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान बतिस्ता ने स्टील केज मैच में क्रिस जैरिको का सामना किया था। PG एरा की शुरुआत होने की वजह से मैच के दौरान ब्लेड की इस्तेमाल करने की मनाही थी। हालांकि, बतिस्ता ने मैच को रोचक बनाने के लिए कंपनी के आदेश के विपरीत ब्लेड का इस्तेमाल किया।
ये भी पढ़ें: 5 WWE स्टार्स जिन्हें उनके करियर में केवल एक Royal Rumble मैच में लड़ने का मौका मिल पाया
बतिस्ता के इस कारनामे की वजह से विंस मैकमैहन काफी नाखुश थे और उन्होंने बतिस्ता पर करीब 73 लाख रूपए का जुर्माना लगाया और इसके अलावा डीन मलेंको, माइक चियोडा और क्रिस जैरिको पर भी जुर्माना लगाया। हालांकि, बतिस्ता अपनी गलती का फल उन लोगों को नही भुगतने देना चाहते हैं इसलिए उन्होंने सभी का जुर्माना खुद ही देने का फैसला किया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।