• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्हें साइन करने के 1 साल के अंदर ही कंपनी से रिलीज कर दिया गया 
केन वैलासकेज

5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्हें साइन करने के 1 साल के अंदर ही कंपनी से रिलीज कर दिया गया 

WWE एक ऐसी रेसलिंग कंपनी है जो दुनिया भर के बेहतरीन टैलेंट्स को अपने रोस्टर में शामिल करना चाहती है। आपको बता दें, कई सुपरस्टार्स WWE के प्रति इतने वफादर हैं जो कंपनी छोड़कर किसी दूसरे रेसलिंग कंपनी को ज्वाइन नही करना चाहते जबकि कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए हैं जो कई बार WWE के द्वारा साइन और रिलीज किये जा चुके हैं। इसके अलावा WWE में कई दिग्गज सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो दशकों से कंपनी का हिस्सा हैं और इस दौरान इन सुपरस्टार्स को दर्शकों का काफी प्यार मिला।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिससे Raw में एजे स्टाइल्स vs कीथ ली vs रिडल नंबर 1 कंटेंडर मैच का अंत हो सकता है

Ad

हालांकि, कुछ ऐसे सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए जिन्हें WWE के द्वारा साइन तो किया गया लेकिन वह ज्यादा समय तक कंपनी में टिक नही सके। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें साइन करने के एक साल के अंदर ही कंपनी ने रिलीज करने का फैसला किया।

Ad

5- नाथन जोन्स WWE में करीब एक साल तक रहे

Ad
नाथन जोन्स
Ad

ज्यादातर WWE फैंस नाथन जोन्स को एक रेसलर केे बजाए एक्टर के रूप में जानती होंगे जिन्होंने साल 2004 में आई ट्रॉय मूवी में कैमियो किया था लेकिन आपको बता दें, नाथन एक WWE सुपरस्टार रह चुके हैं। जोन्स को साल 2002 में WWE द्वारा साइन किया गया था और हालांकि, उन्हें कंपनी में अपना इन-रिंग डेब्यू करने के लिए करीब एक साल इंतजार करना पड़ा।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो WWE Raw में इस हफ्ते देखने को मिल सकती है

Ad

आपको बता दें, नाथन जोन्स ने साल 2003 में स्मैकडाउन के एक एपिसोड के दौरान बिल डिमॉट को हराते हुए अपना इन-रिंग डेब्यू किया था। जोन्स को रेसलमेनिया 19 में द अंडरटेकर के साथ टीम बनाने का प्लान बनाया गया था, हालांकि, आखिरी समय में जोन्स को इस मैच से हटा दिया गया। इसके बाद जोन्स ने मैच में दखल देते हुए द अंडरटेकर को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और जल्द ही, उन्हें OVW में भेज दिया गया।

Ad

जोन्स को बाद में ऑन-स्क्रीन पॉल हेमन के साथ लाया गाया, हालांकि, कंपनी के बिजी शेड्यूल से तंग आकर नाथन जोन्स ने दिसंबर 2003 में कंपनी छोड़ दी।

4- केन वैलासकेज WWE का 6 महीने तक हिस्सा रहे थे

Ad

UFC में ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी रह चुके केन वैलासकेज ने अक्टूबर 2019 में WWE टीवी पर डेब्यू करते हुए ब्रॉक लैसनर पर हमला किया था। इसके बाद WWE क्राउन ज्वेल 2019 में उनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर से देखने को मिला था जहां लैसनर ने उन्हें आसानी से हरा दिया था।

इसके बाद केन वैलासकेज WWE टेलीविजन पर दुबारा नजर नही आए और अप्रैल 2020.में उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया।

3- मोहम्मद हसन WWE में 9 महीने के लिए रहे थे

मोहम्मद हसन
Ad

WWE ने कंपनी में अरब अमेरिकन कैरेक्टर निभाने के लिए मोहम्मद हसन को साल 2004 में साइन किया था। इसके बाद मोहम्मद हसन ने इसी साल मिकी फोली के खिलाफ इन-रिंग सैगमेंट के जरिए अपना इन-रिंग डेब्यू किया था। जल्द ही हसन को ग्रेट अमेरिकन बैश में द अंडरटेकर के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला।

इस मैच में टेकर की जीत हुई और इस मैच के बाद हसन को टीवी से हटा दिया गया। इसके बाद कंपनी ने सितंबर 2005 में हसन को रिलीज करने का फैसला किया।

2- डायमंड डैलस पेज WWE में एक साल तक रहे

Ad

जब WWE ने साल 2001 में WCW को खरीदा तो डायमंड डैलस पेज उन सुपरस्टार्स में शामिल थे जिन्होंने कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। साइन होने के तुरंत बाद पेज को द अंडरटेकर के खिलाफ फ्यूड में आने का मौका मिला। इसके बाद हार्डकोर हॉली के खिलाफ मैच में गंभीर इंजरी का शिकार होने के बाद उन्होंने जून 2002 में रिटायरमेंट घोषणा करते हुए WWE छोड़ने का फैसला किया।

1- सेरेना डिब WWE में एक साल तक रही

Ad

सेरेना डिब को साल 2009 में WWE द्वारा साइन किया गया था और इसके बाद उन्होंने जनवरी 2010 में स्मैकडाउन के एक एपिसोड के दौरान अपना डेब्यू किया था। जल्द ही, सेरेना, सीएम पंक और ल्यूक गैलोज के साथ स्ट्रेट ऐज सोसाइटी की फीमेल मेंबर बनी।

हालांकिं, जल्द ही सेरेना को WWE से इसलिए रिलीज करने का फैसला किया गया क्योंकि वह पब्लिक में अपने स्ट्रेट ऐज सोसाइटी कैरेक्टर के रूप में नही पेश आ रही थी। इसके बाद सेरेना ने साल 2017 में ट्रेनर के रूप में WWE में वापसी की लेकिन साल 2020 में उन्हें एक बार फिर कंपनी से रिलीज कर दिया गया।

Ad
Edited by
Subham Pal
 
See more
More from Sportskeeda