• Sports News
  • WWE
  • WWE Backlash (Backlash 2023)
  • सबसे ज्यादा बार WWE Backlash पीपीवी को मेन इवेंट करने वाले 5 सुपरस्टार्स
रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना

सबसे ज्यादा बार WWE Backlash पीपीवी को मेन इवेंट करने वाले 5 सुपरस्टार्स

डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकलैश (Backlash) पीपीवी का पहला संस्करण साल 1999 में आयोजित हुआ था। ये WWE के सबसे लोकप्रिय इवेंट्स में से एक तो नहीं लेकिन इसमें कई लैजेंड सुपरस्टार्स के बीच मैच लड़े जा चुके हैं जो अपने आप में फैंस के लिए किसी यादगार मोमेंट से कम नहीं हैं।

Ad

इस आर्टिकल में हम WWE बैकलैश को सबसे ज्यादा बार मेन इवेंट करने वाले सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं। जिनमें द रॉक (The Rock) से लेकर जॉन सीना (John Cena) जैसे लैजेंड रेसलर्स शामिल हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE बैकलैश पीपीवी के 5 सबसे यादगार पल

Ad

5- रैंडी ऑर्टन ने WWE बैकलैश को 3 बार मेन इवेंट किया

Ad
रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच
Ad

रैंडी ऑर्टन WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में शामिल रहे हैं और 2007 के फेटल 4-वे WWE चैंपियनशिप मैच में उन्होंने बैकलैश पीपीवी को हेडलाइन किया था, जिसमें उन्हें हार मिली थी।

Ad

उन्होंने 2008 और 2017 WWE बैकलैश पीपीवी को भी मेन इवेंट किया, दोनों बार वो WWE चैंपियनशिप मैचों का हिस्सा रहे लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें कभी जीत नहीं मिल पाई।

Ad

4- ऐज: 3 बार

Ad
जॉन vs ऐज

रैंडी ऑर्टन की ही भांति ऐज ने भी WWE बैकलैश पीपीवी को 3 बार मेन इवेंट किया है। पहली बार वो 2006 में जॉन सीना और ट्रिपल एच के साथ ट्रिपल थ्रेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रहे वहीं लगातार दूसरे साल यानी 2007 के मेन इवेंट में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

लेकिन 2009 बैकलैश के मेन इवेंट में जॉन सीना को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। अब 2020 में उनका सामना रैंडी से होने वाला है और देखना दिलचस्प होगा कि ये सिंगल्स मैच बैकलैश पीपीवी 2020 का मेन इवेंट बनता है या नहीं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े मैच जो WWE बैकलैश पीपीवी 2020 में देखने को मिल सकते हैं

Ad

3- द रॉक ने भी 3 बार WWE बैकलैश पीपीवी को हेडलाइन किया

द रॉक vs गोल्डबर्ग
Ad

एटीट्यूड एरा में WWE के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक रहे द रॉक को सबसे पहले बैकलैश पीपीवी को हेडलाइन करने का गौरव हासिल है। जहाँ उन्हें स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ WWF चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी।

उसके बाद उन्होंने साल 2000 में भी इस इवेंट को हेडलाइन किया और ट्रिपल एच को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बने। आखिरी बार मेन इवेंट में वो 2003 में नजर आए जहाँ उन्हें गोल्डबर्ग ने हराया था।

ये भी पढ़ें: भविष्य में WWE दिग्गज ऐज के लिए 4 बड़े विरोधी

2- जॉन सीना: 4 बार

जॉन सीना और ऐज
Ad

जॉन सीना WWE इतिहास के अकेले ऐसे सुपरस्टार हैं जो लगातार 4 सालों तक बैकलैश पीपीवी को मेन इवेंट कर चुके हैं। वो 2006 से लेकर 2009 तक सभी बैकलैश पे-पर-व्यू के मेन इवेंट का हिस्सा रहे।

सौभाग्य से ये चारों वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच रहे, 2006 और 2007 में उन्हें जीत मिली वहीं 2008 और 2008 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

1- ट्रिपल एच ने 7 बार WWE बैकलैश को हेडलाइन किया

ट्रिपल एच vs हल्क होगन
Ad

इस रिकॉर्ड को देखकर साफ पता चलता है कि ट्रिपल एच 2000 के दशक में उन WWE सुपरस्टार्स में से एक रहे जिन्हें लगातार बड़ा पुश मिलता आ रहा था। हालांकि, ट्रिपल एच 1999 बैकलैश पीपीवी का भी हिस्सा रहे थे लेकिन पहली बार मेन इवेंट में वो साल 2000 में द रॉक के खिलाफ मुकाबले में नजर आए, जहाँ उन्हें हार मिली थी।

उसके बाद वो 2001 से लेकर 2008 तक 6 बार इस शो के मेन इवेंट का हिस्सा बने। इस दौरान उनका सामना हल्क होगन, अंडरटेकर और क्रिस बेनोइट समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स से हुआ।

कुल मिलाकर देखा जाए तो द गेम ने WWE बैकलैश पीपीवी को सबसे ज्यादा बार हेडलाइन तो किया लेकिन जीत-हार के मामले में वो फिसड्डी साबित हुए हैं। 7 में से उन्हें केवल 2 में ही जीत नसीब हो सकी थी। खैर, वो WWE के दिग्गजों में से एक है।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा जीत मिली हैं

Ad
Edited by
Ujjaval Palanpure
 
See more
More from Sportskeeda