• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • 5 चौंकाने वाले WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने ट्रिपल एच को हराया था 

5 चौंकाने वाले WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने ट्रिपल एच को हराया था 

ट्रिपल एच ने WWE के लिए काफी कुछ किया है। वह 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं। इसके अलावा ट्रिपल एच ने टैग टीम, इंटरकॉन्टिनेंटल और यूरोपियन चैंपियनशिप अपने नाम की है। इसके अलावा उन्होंने कई बार रैसलमेनिया को हैडलाइन, किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट और 2 बार रॉयल रंबल मैच जीता है।

Ad

द गेम ट्रिपल एच को फैंस काफी सारे नामों से जानते हैं लेकिन एक लूजर उनमें से एक नहीं है।

Ad

लेकिन ट्रिपल एच ने कई रैसलर्स के खिलाफ मैच हारे हैं जिन्होंने कभी सपने में भी इन्हें हारने का नहीं सोचा होगा। WWE के COO ट्रिपल एच को रैसलिंग करते हुए 20 सालों से भी ज्यादा का समय हो चुका है और इस दौरान वह कई बड़े मुकाबले हार चुके हैं।

Ad

आईये जानें ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने सभी के सामने ट्रिपल एच को हराया था।

Ad

#5 द ब्रुकलिन ब्रॉलर

Ad
Ad

द ब्रुकलिन ब्रॉलर काफी सालों से WWE में हैं। हालाँकि उन्होंने सिर्फ कुछ मुक़ाबलों में ही जीत दर्ज की है।

Ad

स्मैकडाउन लाइव, जुलाई 2000 में न्यू यॉर्क के लोगो को लगा था कि वह एक और मैच हारने वाले हैं क्योंकि उनका सामना ट्रिपल एच के खिलाफ होने वाला था। सभी को लगा था कि ये मैच तो ट्रिपल एच ने जीत लिया है लेकिन तभी क्रिस जैरिको आते हैं।

Ad

जैरिको ने आकर द ब्रुकलीन ब्रॉलर की मदद की और इससे ट्रिपल एच की हार हो गई थी। इसके बाद हमें जैरिको और ट्रिपल एच के बीच कई मुकाबले देखने को मिले लेकिन इस बात को फैंस नहीं भूल सकते हैं कि एक समय पर द गेम की हार क्रिस जैरिको की वजह से हुई थी।

#4 द गॉडफादर

द ब्रुकलिन ब्रॉलर के खिलाफ ट्रिपल एच की हार काफी अजीब थी लेकिन द गेम को इस बात का ख्याल रखना चाहिए था क्योंकि कुछ समय पहले उनके साथ ऐसी घटना हो चुकी थी।

मार्च 2000 में ट्रिपल एच का सामना स्मैकडाउन में द गॉडफादर के खिलाफ हुआ था और ये मैच द गेम के लिए जीता काफी आसान था। हालाँकि इस बार क्रिस जैरिको नहीं बल्कि द बिग शो की वजह से ट्रिपल एच की हार हुई थी।

इन सभी को रैसलमेनिया 2000 का बिल्ड-अप करने के लिए किया गया था और बार-बार मुकाबले हारने के बाद भी ट्रिपल एच अपनी WWE चैंपियनशिप को रिटेन करने में कामयाब रहे थे। द गॉडफादर ने एक समय पर द अंडरटेकर तक को हराया था।

Ad

#3 जैफ हार्डी

जैफ हार्डी और ट्रिपल एच के बीच मैच साल 2001 में स्मैकडाउन लाइव में हुआ था। ट्रिपल एच उस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे और किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि जैफ इस मैच में जीत पाएंगे।

हालाँकि अपने भाई मैट हार्डी की मदद से जैफ ने ट्रिपल एच के खिलाफ जीत दर्ज की और नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए। इसके बाद जैफ हार्डी ने कई मौक़ों पर इस टाइटल को अपने नाम किया था।

साल 2007 में एक मेन इवेंट रैसलर के तौर पर काम करने वाले जैफ ने एज को हराकर WWE चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी और इस मैच में ट्रिपल एच भी थे।

#2 टेस्ट

Ad

नवंबर 29, 1999 का दिन एंड्रयू 'टेस्ट' मार्टिन की जिंदगी का सबसे अच्छा दिन होगा। जवान स्टैफनी मैकमैहन का दिल जीतने के बाद, दोनों की शादी होने वाली थी और इस रात टेस्ट को विंस मैकमैहन ने एक मैच ऑफर किया था।

किसी ने उम्मीद नहीं की होगी कि टेस्ट भी कभी ट्रिपल एच को हरा पाएंगे लेकिन इस लिस्ट में बताए गए बाकि रैसलर्स की तरह टेस्ट ने भी ट्रिपल एच के खिलाफ जीत दर्ज कर ली थी।

ट्रिपल एच ने फिर स्टैफनी और टेस्ट की शादी नहीं होने दी और ये खुलासा किया कि उन्होंने स्टैफनी को ड्रग्स देकर लॉस वेगास में शादी कर ली थी।

हालाँकि ये शादी असली नहीं थी क्योंकि इन दोनों की रियल लाइफ में शादी साल 2003 में हुई थी। इसके बाद से ही हमें ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन एक साथ नजर आए हैं और आज भी दोनों के बीच पहले जैसा प्यार है। स्टैफनी ने कई बार ट्रिपल एच को मैच जीतने में मदद भी की है।

#1 डी-वॉन डडली

Ad

डी-वॉन डडली अबतक की सबसे शानदार टैग टीम्स में से एक का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन उन्होंने WWE में एक सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर ज्यादा कुछ नहीं किया है।

स्मैकडाउन लाइव में रेवरेंड डी-वॉन के रूप में नजर आने के बाद हमें डी-वॉन का मैच ट्रिपल एच के साथ दिखा। कुछ फैंस ने उम्मीद की थी कि इस मैच में डी-वॉन ट्रिपल एच को हरा देंगे जिन्होंने हाल ही में चोट से अपनी वापसी की थी।

दोनों का मैच मई 9 2002 को हुए स्मैकडाउन लाइव में हुआ था। एक बार फिर क्रिस जैरिको ने दखल दिया और इस मैच में ट्रिपल एच पर हमला किया जिससे डी-वॉन की जीत हो गई थी। डी-वॉन को जल्द ही एक नया साथी मिल गया था जो उनके साथ हमेशा रहता था और वो कोई और नहीं बल्कि मशहूर WWE सुपरस्टार और एक्टर बतिस्ता हैं।

Ad
Edited by
Ishaan Sharma
 
See more
More from Sportskeeda