• Sports News
  • WWE
  • NJPW
  • 5 बड़े सुपरस्टार्स जो NJPW में काम कर चुके हैं लेकिन इस बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे
यह दिग्गज रेसलर्स NJPW में काम कर चुके हैं

5 बड़े सुपरस्टार्स जो NJPW में काम कर चुके हैं लेकिन इस बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे

NJPW इस समय दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग कंपनियों में से एक है। अभी तक कई बड़े रेसलर्स ने इस कंपनी के लिए काम किया है और इनमें से अधिकांश रेसलर्स ने इस कंपनी में बहुत सफलता प्राप्त की है।

Ad

न्यू जापान प्रो रेसलिंग कंपनी में काम करने से रेसलर्स के करियर को बहुत ज्यादा फायदा होता है और इस कंपनी में टॉप रेसलर्स बनने के बाद बहुत से रेसलर्स WWE में आ जाते हैं।

Ad

इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जिन्होंने NJPW में काम किया लेकिन इस बारे में बहुत से रेसलिंग फैंस को पता नहीं है।

Ad

5- पूर्व NJPW सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर

Ad
द बीस्ट
Ad

ब्रॉक लैसनर ने 2004 में NFL में काम करने के लिए WWE छोड़ दी थी लेकिन इन्हें NFL में कुछ ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई थी। इसके बाद इस दिग्गज सुपरस्टार ने न्यू जापान प्रो रेसलिंग कंपनी में डेब्यू किया था।

Ad

NJPW में डेब्यू के बाद इनका पहला मैच IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ और यह एक ट्रिपल थ्रेट मैच था। इस मैच में इनका सामना काजुयुकी फुजिता और मसाहीरो चोनो से हुआ था।

Ad

ये भी पढ़े: 5 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई

Ad

4- द वाइकिंग रेडर्स

द वाइकिंग रेडर्स
Ad

द वाइकिंग रेडर्स (The Viking Raiders) WWE की सबसे बेहतरीन टैग टीम में से एक है और इस समय यह टैग टीम रॉ ब्रांड का हिस्सा है। विंस मैकमैहन की कंपनी में आने से पहले वो NJPW का हिस्सा थे।

इस कंपनी में इन्होंने बहुत अच्छा काम किया था। NJPW ने 2016 में वर्ल्ड टैग लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया था और इस टूर्नामेंट में ही द वाइकिंग रेडर्स ने अपना डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें:- 4 NXT के बड़े सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE के मेन रोस्टर में आने से बर्बाद हो गया

3- जेवियर वुड्स

जेवियर वुड्स
Ad

पूर्व NJPW सुपरस्टार जेवियर वुड्स (Xavier Woods) काफी समय से WWE के मेन रोस्टर का हिस्सा है और इस दिग्गज सुपरस्टार ने न्यू डे टैग टीम के सदस्य के रूप में बहुत ज्यादा सफलता हासिल की है।

जेवियर वुड्स ने 2010 में NJPW के लिए TNA छोड़ दी थी। इस कंपनी में इन्होंने अपना अधिकतर समय टैग टीम के सदस्य के रूप में बिताया था और अब यह सुपरस्टार अपनी इंजरी की वजह से टीवी से दूर है।

2- एंड्राडे

एंड्राडे
Ad

एंड्राडे (Andrade) WWE के उन सुपरस्टार्स में से एक है जिन्हें आने वाले समय में कंपनी बहुत बड़ा पुश देगी और इन्होंने अभी तक WWE के मेन रोस्टर में बहुत अच्छा काम किया है।

पूर्व NXT सुपरस्टार ने NJPW में ला सोमरा नाम से डेब्यू किया था और इन्होंने इस कंपनी द्वारा 2010 में आयोजित बेस्ट ऑफ द सुपर जूनियर्स टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था। वो इस टूर्नामेंट में जीतने में असफल रहे थे।

1- पूर्व NJPW सुपरस्टार रिक फ्लेयर

रिक फ्लेयर
Ad

WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर (Ric Flair) रेसलिंग बिजनेस के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक है और इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में बहुत अच्छे मैच दिए थे। इन्होंने NJPW में 1991 में डेब्यू किया था।

रिक फ्लेयर ने अपने डेब्यू मैच में जापानी रेसलर तात्सुमी फ़ुजिनामी के साथ मैच लड़ा था और इस मैच में रिक फ्लेयर को हार का सामना करना पड़ा था।

Ad
Edited by
Ujjaval Palanpure
 
See more
More from Sportskeeda