• Sports News
  • WWE
  • WWE की 5 बड़ी टैग टीम जो 2019 में अब साथ नहीं है 
आप को यह जोड़ी कैसी लगी

WWE की 5 बड़ी टैग टीम जो 2019 में अब साथ नहीं है 

डब्लू डब्लू ई (WWE) के अंदर टैग टीम डिवीजन की वर्तमान में स्थिति अच्छी नहीं है। इसका प्रमुख कारण टैग टीम डिवीजन में बार-बार बदलाव होना है। हमें कई बार रेसलर टैग टीम सदस्य के रूप में ही मेन रोस्टर के अंदर डेब्यू करते नजर आते हैं तो कई बार मेन रोस्टर के अंदर मौजूद रेसलर की मदद से टैग टीम बना दी जाती है।

Ad

वो रेसलर जिनके मेन रोस्टर में डेब्यू टैग टीम सदस्य के रूप में होता है जैसे ऑथर्स ऑफ पेन (AOP) (एकम, रेज़र) और हैवी मशीनरी इनका कार्यकाल मेन रोस्टर में ज्यादा चलता है। लेकिन जिन रेसलर के द्वारा टैग टीम का निर्माण मेन रोस्टर में आने के बाद होता है, उनका कार्यकाल अक्सर छोटा होता है।

Ad

WWE के अंदर पिछले 4 साल में हमें तीन बड़ी टीमें देखने को मिली जिनमें न्यू डे, द उसोज और द बार है। लेकिन इन में से केवल दो टीमें ही वर्तमान में मेन रोस्टर में मौजूद है। 2018 के मध्य में भी कुछ टीमें टाइटल को अपने पास रखा था लेकिन वह भी अब मेन रोस्टर में दिख नहीं रही है।

Ad

इस आर्टिकल में हम WWE की उन 5 बड़ी टैग टीम की बात करेंगे जो किसी ना किसी वजह से वर्तमान में साथ नहीं है।

Ad

#1 द ब्लजिन ब्रदर्स

Ad
ल्युक हार्पर और एरिक रोवन
Ad

WWE ने एक टैग टीम का निर्माण ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन को मिलाकर किया था। और इस जोड़ी को द ब्लजिन ब्रदर्स टैग टीम के रूप में जाना जाता था। यह दोनों रेसलर इस पहले वायट फैमिली का हिस्सा थे। वायट फैमिली से अलग होने के बाद WWE ने इसके सभी रेसलर को अलग-अलग ब्रांड में भेज दिया था।

Ad

2018 के समरस्लैम में एरिक रोवन को इंजरी हो गई थी। इस वजह से उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा लेकिन समरस्लैम के बाद WWE ने इस टीम के लिए बड़े प्लान तैयार किया था। एरिक रोवन को हुई इंजरी के बाद इस इन प्लान को बदल दिया गया और आधिकारिक रूप से इस टैग टीम को खत्म कर दिया गया।

Ad

एरिक रोवन ने इस साल रॉयल रम्बल में अपनी इंजरी ठीक होने के बाद वापसी की और एजे स्टाइल पर अटैक कर दिया। इस वजह से डेनियल ब्रायन यह मैच जीत गए थे और इसके बाद उन्होंने साथ मिलकर प्लेनेट्स चैंपियन नाम से टैग टीम बनाई और इस टीम ने रेसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन लाइव की टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती।

हार्पर को भी इंजरी के वजह से मैच लड़ने की अनुमति नहीं दी गई लेकिन वह जल्द ही ठीक हो गए। इसके बाद भी WWE ने उन्हें टीवी पर नहीं आने दिया और इस वजह से गुस्सा होकर हार्पर ने WWE से खुद को रिलीज करने के मांग कर दी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# 4सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़

सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़
Ad

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस डॉल्फ ज़िगलर के साथ स्टोरीलाइन में थे और जिगलर की मदद करने के लिए ड्रू मैकइंटायर उनके साथ थे। इस समय रॉलिंस अकेले थे और उनकी मदद करने के लिए डीन वापस आये थे। डीन इतने समय से अपनी चोट के कारण WWE दूर थे और उन्होंने समरस्लैम से पहले वापसी कर रॉलिंस की मदद की।

इसके बाद समरस्लैम में रॉलिंस ने जिगलर को हराकर यह टाइटल जीत लिया और इस टीम ने साथ मिलकर समरस्लैम के बाद जिगलर ,ड्रू मैकइंटायर और कभी कभार ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मुकाबला किया। इसके बाद उन्होंने साथ मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती लेकिन उसी रात को डीन ने रॉलिंस पर अटैक कर दिया था। इसी के साथ 2018 में एक और टैग टीम समाप्त हो गई।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#3 द डिलीटर ऑफ़ वर्ल्ड्स

द डिलीटर ऑफ़ वर्ल्डस
Ad

मैट हार्डी ने इम्पैक्ट रेसलिंग में ब्रोकन गिमिक के साथ बहुत नाम कमाया। WWE फैंस चाहते थे कि WWE इस गिमिक को यहां भी लाए। लेकिन WWE इसमें कामयाब नहीं हो पाई और मैट हार्डी एक नए गिमिक के साथ नजर आए जिसका नाम उन्होंने वॉकन रखा।

इस नए गिमिक के साथ उन्होंने सबसे पहले ब्रे वायट के साथ मुकाबला किया और यह स्टोरीलाइन फैंस को बहुत पसंद आई। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार ने मिलकर टैग टीम का निर्माण किया और समरस्लैम के बाद बी टीम को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीती। लेकिन हार्डी को चोट लगने की वजह से यह टीम भी वापस जल्दी ही टूट गई। हार्डी चोट की वजह से WWE से दूर थे तो वहीं वायट अपने नए गिमिक द फिन्ड की तैयारी में थे। यह टैग टीम भी ज्यादा समय तक साथ नहीं रह सकी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# 2 ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर

यह भी जोड़ी टूट गई
Ad

जिगलर ने मैकइंटायर के साथ मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को जीता। इस समय यह दोनों सुपरस्टार सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज के साथ स्टोरीलाइन में थे। शुरुआत में यह स्टोरीलाइन अच्छी जा रही थी लेकिन जल्द ही फैंस की इस नई जोड़ी में दिलचस्पी कम हो गई और इसने टैग टीम डिवीजन को नुकसान पहुंचाया।

मेन रोस्टर के कई सिंगल रेसलर को साथ लाकर टैग टीम बनाने से रॉ टैग टीम डिवीजन को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ और इसका प्रमुख कारण इन टीम का टूट जाना है। चूंकि मैकइंटायर WWE में इतने समय बाद आए थे इसलिए उनको प्रभावशाली दिखाने के लिए WWE ने उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप को जीतने दिया।

यह टीम भी अन्य टीम की तरह जल्द ही बिखर गई जब जिगलर और मैकइंटायर ने रॉ टैग टीम टाइटल हार । इसके बाद इस टीम ने कोई टाइटल साथ में मिलकर नहीं जीता। इसने टैग टीम डिवीजन को नुकसान पहुँचाने के साथ ही मैकइंटायर के करियर को भी थोडा धीमा जरुर कर दिया।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#1 द बार

द बार
Ad

इस टीम का निर्माण तब किया गया जब WWE के टैग टीम टाइटल द उसोज और न्यू डे के बीच झूल रहे थे। इस टीम का निर्माण शेमस और सिजेरो जैसे बड़े सुपरस्टार को मिलाकर किया गया था। यह टीम WWE में कुछ समय में ही बहुत फेमस हो गई।

इस टीम का अंत ही जल्द हो गया जब रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने इन दोनों के बीच बेस्ट ऑफ 7 के लिए मैच बुक किया। इस टीम ने 4 बार रॉ टैग टीम टाइटल और 1 बार स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल जीता। द बार टैग टीम रेसलमेनिया में ब्लू ब्रांड का टैग टीम टाइटल जीतने में असफल रही। इसके बाद स्मैकडाउन के आगामी एपिसोड में शेमस ने सिक्स मेन टैग टीम मैच में हिस्सा लिया और यहां शेमस को इंजरी हो गई। इस इंजरी के बाद से ही वह टीवी से दूर है।

सिजेरो जैसे रेसलर बहुत कम होते है जो अपने विरोधी खुद को मैच में बेहतर दिखाने की पूरी कोशिश करते है। लेकिन इन दोनों सुपरस्टार को लेकर बनाई गई यह टीम भी जल्द ही टूट गई।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda