• Sports News
  • WWE
  • 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2019 में चैंपियन बन सकते हैं

5 WWE सुपरस्टार्स जो 2019 में चैंपियन बन सकते हैं

WWE एक ऐसी कंपनी है जिसमें हर रैसलर अपने लिए नाम बनाने आता है, और इस दौरान वो कई अलग कहानियों का हिस्सा बनता है जिसमें एक बेबीफेस या हील के रूप में वो काम कर सकता है। अब अगर आप एजे स्टाइल्स को देखें तो उन्होंने 2016 के रॉयल रंबल में डेब्यू करके शुरुआत की थी, और आज वो इस कंपनी के सबसे प्रसिद्ध रैसलर्स में से एक हैं।

Ad

समोआ जो भी एक ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने इम्पैक्ट रैसलिंग के बाद WWE में कदम रखा और भले ही वो अबतक मेन रॉस्टर में कोई भी टाइटल जीतने में नाकाम रहे हो, ये ज़रूर कहना पड़ेगा कि उनका प्रदर्शन हमेशा ही अच्छा रहा है और वो आनेवाले समय में चैंपियन ज़रूर बनेंगे।

Ad

उसी जगह पर सैथ रॉलिंस और शार्लेट फ्लेयर ने NXT से मेन रॉस्टर में आने के बाद कई चैंपियनशिप अपने नाम की हैं, और ये उम्मीद की जा रही है कि कुछ रैसलर्स अपने 2018 के प्रदर्शन को जारी रखेंगे जबकि कुछ इस साल चैंपियन ज़रूर बनेंगे। इस समय मिज़ काफी अच्छा काम कर रहे हैं, तो वहीं ड्रू मैकइंटायर भी काफी अच्छी कहानी का हिस्सा हैं। आइए नज़र डालते हैं उन 5 रैसलर्स पर जो इस साल चैंपियन बन सकते हैं:

Ad

#5 मैंडी रोज़

Ad
Ad

मैंडी रोज़ एक ऐसी रैसलर हैं जिन्होंने एब्सोल्यूशन के सदस्य के रूप में मेन रॉस्टर में एंट्री की थी, और इस समय वो स्मैकडाउन में काफी अच्छा काम कर रही हैं। वो इस समय जे उसो और उनकी पत्नी के साथ एक कहानी का हिस्सा हैं, लेकिन अगर खबरों की माने तो उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है और उनके हुनर को देखते हुए उन्हें जल्द ही चैंपियनशिप के लिए मौका दिया जा सकता है। 'गॉड्स ग्रेटेस्ट क्रिएशन' के पास चैंपियनशिप गोल्ड होना एक अच्छी बात है, क्योंकि उससे नईं कहानियों की शुरुआत होगी।

Ad
Ad

Get WWE News in Hindi here

Ad

#4 द मिज़

द मिज़ ने शुरुआत एक ऐसे रैसलर के रूप में की थी जिन्हें बेकार के सैगमेट्स के लिए बुलाया जाता था, लेकिन वक़्त के साथ इन्होने खुद में सुधार किया और आज ये सबसे ज़बरदस्त रैसलर्स में से एक हैं। इन्होंने ना केवल अपने विरोधियों के करियर सुधारे बल्कि इनका मिज़ टीवी सैगमेंट काफी पसंद किया जाता है। इसकी वजह से ये जब भी टीवी पर होते हैं, फैंस ये जानते हैं कि कुछ बेहद एक्साइटिंग होने वाला है।

इनका हील लुक काफी पसंद किया जाता है, और ये उसे इतनी अच्छी तरह से करते हैं कि फैंस हील होने के बावजूद उनके सैगमेंट का इंतज़ार करते हैं। ये पिछले साल क्राउन ज्वेल में स्मैकडाउन की तरफ से आखिरी सुपरस्टार थे, और ये मुमकिन है कि इस साल इसी कहानी के ज़रिए वो चैंपियनशिप गोल्ड अपने नाम करें। अब वो कौन सी चैंपियनशिप गोल्ड अपने नाम करेंगे, ये देखना होगा।

#3 एंबर मून

Ad

एंबर मून एक ऐसी रैसलर हैं जिन्होंने अपने NXT के दिनों से ही फैंस और WWE के ऑफिशियल्स को इम्प्रेस किया है, और इसकी वजह से उन्होंने NXT विमेंस चैंपियनशिप जीती जिसके बाद वो मेन रॉस्टर का हिस्सा बनीं।

वो अबतक काफी अच्छे मैचेज का हिस्सा रही हैं, और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द ही विमेंस चैंपियनशिप से जुड़ी कहानी का हिस्सा होंगी। वैसे ये खबर भी है कि जल्द ही विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप आनेवाली हैं, और अगर एंबर चाहें तो अपनी पसंदीदा महिला रैसलर के साथ एक टैग टीम बनाकर वो इस टाइटल को भी जीत सकती हैं।

इनकी मूव एक्लिप्स किसी को भी चित करने के लिए काफी है, और चूंकि इस मूव ने काफी सारे रैसलर्स के विरुद्ध उन्हें जीत दिलाई है, ये देखना होगा कि एवोल्यूशन में अपनी ऊर्जा और फोकस को दिखाने वाली एंबर मून क्या महिला वर्ग का रॉयल रंबल जीतकर चैंपियन को चैलेंज करेंगी।

Ad

#2 सैनिटी

सैनिटी एक ऐसा ग्रुप है जिसने NXT में अपने प्रदर्शन से सबको काफी इम्प्रेस किया। अगर इसे दूसरी वायट फैमिली कहे को गलत नहीं होगा, बस फर्क सिर्फ इतना है कि उस ग्रुप में कोई महिला रैसलर नहीं थी, जबकि सैनिटी में निकी क्रॉस हैं और इन सबका ही प्रदर्शन अच्छा रहा है।

इस ग्रुप के सभी रैसलर्स काफी अनुभवी हैं और इनका काम रिंग में काफी अच्छा था, जिसकी वजह से पूरे ग्रुप को मेन रॉस्टर में बुलाया गया और इन्होने अपने प्रदर्शन से ये साबित किया है कि ये टाइटल के हकदार हैं, और किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए, अगर इन्हें मेन रॉस्टर में इससे जुड़े मौके दिए जाएं।

ये अगर टैग टीम चैंपियन बनते हैं, और इसमें से एक रैसलर जैसे कि एरिक यंग अगर यूएस चैंपियन बनते हैं तो ये उनके काम को सही पहचान देना होगा। वैसे अबतक तो ऐसा ही लगता है कि वो टैग टीम चैंपियन बनेंगे।

Ad

#1 ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें एक समय पर चोजन वन कहा जाता था, और उसके बाद उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। अपनी वापसी के बाद इन्होने पहले NXT और अब मेन रॉस्टर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और जिस तरह की कहानी का वो हिस्सा हैं एक बात तो तय है कि वो आने वाले समय में यूनिवर्सल चैंपियन ज़रूर बनेंगे।

इसकी घोषणा उन्होंने खुद पिछले हफ्ते के रॉ में कर दी थी, और अब बस ये देखना बाकी है कि वो ऐसा रॉयल रंबल में करते हैं, या फिर रैसलमेनिया में हमें उनके रूप में एक नया चैंपियन मिलेगा। वैसे अगर देखा जाए तो इस समय रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन चोटिल हैं और कोई भी ऐसा परफॉर्मर रॉ में नहीं दिख रहा है जो कि ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सही कंटेंडर बने, तो अगर ये आकर इस कहानी और चैंपियनशिप के मौके के लिए खुद को साबित कर देते हैं तो हमें एक ज़बरदस्त मैच देखने को मिलेगा।

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda