• Sports News
  • WWE
  • WWE के 8 रिकॉर्ड जिनका टूटना काफी मुश्किल है

WWE के 8 रिकॉर्ड जिनका टूटना काफी मुश्किल है

WWE में नंबर्स का एक बड़ा स्थान है जैसे की रैसलमेनिया एटेंडेंस, रॉयल रंबल मैच में दिया गया समय या टाइटल रेंस और स्ट्रीक। ये तो सिर्फ कुछ नाम है जो हमने आपको बताए, क्योंकि कंपनी इतने सारे रिकॉर्ड्स को अपने नाम रखे हुए है कि हम सब कई बार उसका ध्यान नहीं रख सकते।

Ad

इस सबके बीच आपको बताते चलें कि कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे भी हैं जिन्हें या तो रैसलर्स तोड़ चुके हैं या फिर तोड़ने वाले हैं, जैसे कि अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक या फिर रिक फ्लेयर के द्वारा 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीता जाना। एक कंपनी के तौर पर WWE के पास कुछ बेहद यादगार तो कुछ बेहद अजीब से रिकॉर्ड्स हैं लेकिन इस आर्टिकल में हम सिर्फ उन 8 रिकॉर्ड्स की बात करेंगे जिन्हें तोडना मुश्किल है:

Ad

#1 सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन - रैंडी ऑर्टन

Ad
Ad

रैंडी ऑर्टन एक ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने अपने करियर में काफी ज़बरदस्त काम किया है। एक रैसलर के तौर पर उनके पास काफी अनुभव और चैंपियनशिप हैं लेकिन जब उन्होंने शुरुआत की थी उस समय किसी ने इस बात की उम्मीद नहीं की थी कि महज 24 साल की उम्र में वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन जाएंगे।

Ad

उनका काम इतना अच्छा है कि तबसे लेकर अबतक वो फैंस का मनोरंजन ही करते आए हैं और आज भी उनके हील लुक को काफी पसंद किया जाता है। उनके काम में कमाल की ऊर्जा है और वो हमेशा ही कुछ अलग करते आए हैं जिसमें कभी अथॉरिटी के साथ तो उसके खिलाफ उनका काम देखने लायक रहा है। वो एक ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने खुद अपने पिता का रिकॉर्ड तोडा और उनके काम ने उन्हें फैंस का प्रिय बनाया है।

Ad

आनेवाले समय में वो किस कहानी का हिस्सा होंगे ये देखना होगा लेकिन इस समय भी वो काफी ज़बरदस्त काम कर रहे हैं और हम उन्हें या तो WWE चैंपियनशिप या फिर यूएस टाइटल वाली कहानी में देख सकते हैं।

Ad

Get WWE News in Hindi here

Ad

#2 सबसे लंबे समय तक WWE चैंपियन - ब्रूनो सैमरटिनो

Ad

ब्रूनो सैमरटिनो को मिस्टर मैकमैहन के पिता ने खोजा था और वो अपने काम और नाम की वजह से ना सिर्फ रैसलिंग बल्कि इटालियंस और लटिनोस के बीच भी काफी प्रसिद्ध थे। उनके काम के सभी फैन थे लेकिन उन्होंने 17 मई 1963 को बडी रॉजर्स को मात्र 48 सेकंड्स में हराकर ना केवल मैडिसन स्क्वायर गार्डन में मौजूद 20,000 फैंस को बल्कि घर में देख रहे फैंस को भी हैरान कर दिया था।

इसके बाद इन्होंने एक ऐसा इतिहास रचा जिसे शायद ही कभी तोडा जा सके। ये 8 साल तक चैंपियन रहे और ये ना सिर्फ WWE बल्कि रैसलिंग जगत में एक रिकॉर्ड है जो शायद कभी भी तोडा ना जा सके। इनका प्रभाव इतना ज़्यादा था, कि सिर्फ इनके नाम की वजह से ही 187 बार मैडिसन स्क्वायर गार्डन पूरा बुक हो गया था। अपने आखिरी मैच में इन्होने हल्क हॉगन के साथ टीमअप किया जिसे कई फैंस पासिंग ऑफ़ द टॉर्च वाला पल मानते हैं।

#3 सबसे लंबे समय तक विमेंस चैंपियन - फैबुलस मूला

Ad

फैबुलस मूला एक ऐसी रैसलर हैं जिनके नाम सबसे लंबे समय तक विमेंस चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड हैं। वो पहली विमेंस चैंपियन हैं जिन्होंने 18 सितंबर 1956 को टाइटल जीता था और वो उसे 1984 तक अपने पास रख सकी थीं। इस सबके बीच कंपनी में कई बदलाव आए और कई बार कंपनी के नाम भी बदले गए लेकिन उसके बावजूद उनकी चैंपियनशिप रेन चलती रही और वो एक लेजेंड हैं। इन्होने अपने काम से ना सिर्फ महिला रैसलिंग को आगे बढ़ाया बल्कि आज भी महिला रैसलर्स इन्हें अपना आदर्श मानती हैं।

10,170 दिनों तक चैंपियन रहीं फैबुलस मूला ने ये टाइटल अपने नाम 4 बार किया और लगातार इसका मान बढ़ाया। आज भी जब रैसलिंग की बात की जाती है तो इनका नाम सबसे आगे है, और शायद ही कोई इनकी विमेंस चैंपियनशिप रेन का रिकॉर्ड कभी भी तोड़ सकेगा।

#4 सबसे लम्बी रैसलमेनिया स्ट्रीक - द अंडरटेकर

द अंडरटेकर एक ऐसे रैसलर हैं जिनका नाम रैसलमेनिया के साथ साथ लिया जाता है। एक रैसलर के तौर पर इन्हें रैसलिंग जगत में सबसे ज़्यादा सम्मान प्राप्त है।

इन्होंने मिलियन डॉलर मैन की सर्वाइवर सीरीज़ टीम के सदस्य के रूप में एंट्री की थी, और तबसे इनका काम काफी अच्छा रहा है। इन्होंने अपने गिमिक से फैंस के मनोरंजन किया है, और 1991 में रैसलमेनिया 7 में जिमी स्नूका से शुरू हुई उनकी रैसलमेनिया की अन्डिफिटेड स्ट्रीक रैसलमेनिया 29 तक चली, और रैसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर के हाथों ये स्ट्रीक टूट गई।

ये स्ट्रीक भले ही टूट गई लेकिन इस दौरान अंडरटेकर ने एक ऐसी स्ट्रीक बना दी जिसे तोड़ पाना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं होगा। एक तरफ एक आध मैच लगातार जीतना और वहीं अपने 21 मैच लगातार जीतना एक अलग ही रिकॉर्ड है। आखिरकार जब आपने एक दौर कंपनी में दिया हो और साथ ही कई किरदार और किस्म के मैच लड़े हों तो ये बात तय है कि आपने कई रिकॉर्ड बनाए होंगे जिन्हें तोड़ पाना या उनके पास आ पाना किसी के भी बस की बात नहीं।

#5 सबसे बड़े उम्र के WWE चैंपियन - विंस मैकमैहन (54 साल)

Ad

विंस मैकमैहन एक जीनियस हैं और इस बात से शायद ही कोई इंकार करे। उन्होंने जिस तरह से कंपनी को आगे बढ़ाया और इस मुकाम तक पहुँचाया वो काबिलेतारीफ है। जिस समय उन्होंने शुरुआत की उस समय रैसलिंग इतनी प्रचलित नहीं थी।

ये बात है 16 सितंबर 1999 के स्मैकडाउन की जहां विंस मैकमैहन WWE चैंपियन बनें। दरसल उस समय ट्रिपल एच की विंस और उनके परिवार के साथ साथ स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ एक कहानी चल रही थी, और हम सब जानते हैं कि विंस और स्टोन कोल्ड के बीच हमेशा ही लड़ाई रही है। इस मैच के अंतिम पलों में जैसे ही ट्रिपल एच ने विंस को पेडिग्री देना चाही उसी समय स्टोन कोल्ड की थीम बजी और टेक्सस रैटलस्नेक की मदद से विंस ने ये कारनामा कर दिखाया।

सबसे बड़ी बात ये थी कि इसके बाद वेंगेन्स शो में ट्रिपल एच एक सिक्स पैक चैलेंज का हिस्सा बने जिसके स्पेशल इंफोर्सर थे स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और इसकी वजह से विंस दोबारा कंपनी पर अपना अधिकार जमाने में कामयाब रहे।

#6 सबसे ज़्यादा लाइव देखा जाने वाला मैच - हल्क होगन बनाम आंद्रे द जायंट (33 मिलियन)

Ad

वैसे अगर इस मैच को इतने सारे लोगों ने लाइव देखा तो कोई हैरानी वाली बात नहीं है। इन दो अद्भुत रैसलर्स का एक साथ एक ही रिंग में आना अपने आप में एक रिकॉर्ड है, और इनका प्रदर्शन धमाल था। ये दोनों काफी पसंद किए जाते थे और इनके बीच मैच की संभावना ही फैंस को उत्साहित करने के लिए काफी है।

1988 के दौर में एक शो आता था सैटरडे नाइट मेन इवेंट जिसके आधार पर कंपनी ने एक शो शुरू किया जिसका नाम था द मेन इवेंट और इसके पहले शो में ही हल्क होगन और आंद्रे द जायंट आमने सामने थे। ये दोनों एक लेजेंड थे, हैं और रहेंगे, और इसी वजह से जब इस बात की घोषणा हुई कि ये दोनों एक साथ एक ही रिंग में होंगे तो फैंस उत्साहित हो गए और उन्होंने इन दोनों के बीच एक मैच को देखने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

एक ऐसे दौर में जहां टीवी ही नहीं होता था, अगर 33 मिलियन लोग आपका शो और ख़ासकर एक मैच देखें तो ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है जो आजतक कायम है और इसे तोड़ पाना शायद ही किसी के बस की बात होगी।

#7 सबसे कम समय तक चैंपियन - बॉब बैकलन को डीज़ल के हाथों मिली 8 सेकंड में हार

Ad

बॉब बैकलन एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें कंपनी में काफी सम्मान प्राप्त है, और वो ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने ब्रेट हार्ट को चैंपियन के तौर पर रिप्लेस किया था। उस समय तो ऐसा लग रहा था कि वो शायद आनेवाले काफी लंबे समय तक चैंपियन रहेंगे लेकिन तभी केविन नैश ने एंट्री की और वो विंस मैकमैहन के पसंदीदा बन गए।

इस मैच के लिए बॉब बैकलन तैयार नहीं रहे होंगे या ये कह सकते हैं कि ये मैच और इसमें लगने वाला समय इस बात की जानकारी देता है कि ये किस तरह के रैसलर हैं। केविन नैश ने एक स्क्वाश मैच में बॉब बैकलन को मात्र 8 सेकंड में हरा दिया और ये अबतक एक रिकॉर्ड है जिसे तोड़ पाना काफी मुश्किल है। शेमस और डेनियल ब्रायन के बीच रैसलमेनिया 28 में हुआ मैच भी एक मिनट से कम का था।

#8 सबसे कम समय तक रॉयल रंबल मैच में रहने का समय - सैंटिनो मैरेला (1 सेकंड)

सैंटिनो मैरेला एक समय पर जॉबर की तरह काम करते थे, और इस समय कंपनी के पास जॉबर्स की संख्या कम है जिसकी वजह से शायद ही कभी सैंटिनो मैरेला का ये रिकॉर्ड टूट सकेगा। असल में हुआ ये कि सैंटिनो मैरेला ने रॉयल रंबल मैच में एंट्री की और ऐसा करते ही उन्हें केन ने रिंग से बाहर कर दिया।

रॉयल रंबल मैच में एक नियम है कि अगर आप सबसे ऊपर की रोप से बाहर कर दिए जाते हैं और आपके पैर ज़मीन छू जाते हैं तो आप एलिमिनेट हो जाते हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए जब ऐसा हुआ तो ना केवल संतीनो हैरान थे, बल्कि वो लगातार ये कह रहे थे कि वो इसके लिए तैयार नहीं थे।

शायद उन्हें ये पता चल गया था कि जाने अनजाने ही सही उनके द्वारा एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जा चुका है जो आनेवाले समय में मज़ाक का हिस्सा बनेगा और वो चाहेंगे कि कोई उनके रिकॉर्ड को तोड़े, लेकिन ऐसा होता नहीं दिखता।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda