• Sports News
  • WWE
  • All Elite Wrestling
  • AEW Dynamite रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली ने लड़ा मैच, टैग टीम चैंपियनशिप हुई डिफेंड
क्रिस जैरिको

AEW Dynamite रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली ने लड़ा मैच, टैग टीम चैंपियनशिप हुई डिफेंड

आज AEW का डायनामाइट एपिसोड आयोजित किया गया था। फुल गीयर के बाद यह ऑल एलीट रेसलिंग का पहला एपिसोड था और कंपनी ने बढ़िया काम किया।

Ad

जॉन मोक्सली का मैच देखने को मिला, इसके अलावा वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप भी डिफेंड हुई। आइए नजर डालते हैं AEW डायनामाइट के सभी मैचों के नतीजों पर।

Ad

Ad

# जॉन मोक्सली vs माइकल नाकाज़ावा

Ad
Expand Tweet
Ad

यह मैच काफी ज्यादा छोटा रहा जहां जॉन मोक्सली का पलड़ा पूरी तरह भारी दिखाई दिए। अंत में अपने फिनिशर पैराडाइम शिफ्ट की मदद से पूर्व WWE चैंपियन को जीत मिली।

Ad

नतीजा: जॉन मोक्सली की पिनफॉल की मदद से जीत हुई

Ad

मैच के बाद मोक्सली ने अपना प्रोमो कट करते हुए कैनी ओमेगा की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बैकस्टेज कोई नहीं है जो उनका सामना कर सके।

Ad

# जूरासिक एक्सप्रेस (मार्को स्टंट, जंगल बॉय) vs द डार्क ऑर्डर

Expand Tweet

मैच की शुरुआत से ही डार्क आर्डर का पलड़ा थोड़ा भारी रहा। दोनों टीमों ने काफी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में हील टीम ने फैटीलिटी की मदद से जूरासिक एक्सप्रेस पर बड़ी जीत दर्ज की।

नतीजा: डार्क ऑर्डर ने जंगल बॉय और मार्को स्टंट को हरा दिया

मैच के बाद अटैक जारी रहा और इस दौरान लूचासोरस ने वहां एंट्री की और अपने साथियों को बचाया।


# शॉन स्पीयर्स vs डार्बी एलिन vs पीटर एवलोन

Ad
Expand Tweet

यह मैच काफी अच्छा जा रहा था लेकिन अंतिम समय में हमें एक बड़ी इंटरफेरेंस देखने को मिली। जोई जनेला ने मैच के दौरान रिंग में आकर शॉन स्पीयर्स पर अटैक करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों लड़ते-लड़ते क्राउड में चले गए। अब रिंग में सिर्फ एलिन और एवलोन बचे थे। इस दौरान एलिन ने अपने फिनिशर कॉफिन ड्रॉप की मदद से जीत हासिल की।

नतीजा: डार्बी एलिन को थ्री वे मैच में जीत मिली

एलिन ने इसके बाद माइक उठाते हुए जॉन मोक्सली के चैलेंज को स्वीकारा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad

# नायला रोज़ vs डैनी जॉर्डन

Expand Tweet

यह मैच काफी छोटा था। मैच के दौरान नायला का पलड़ा पूरी तरह से भरी नजर आ रहा था और अंत में उन्हें जीत ही मिली। नायला रोज़ ने अपने सिटआउट पावरबॉम्ब की मदद से जीत हासिल की।

नतीजा: नायला रोज़ की पिनफॉल की मदद से जीत हुई


# विमेंस डिवीज़न का सैगमेंट

Expand Tweet
Ad

टोनी रैम्प पर एली का इंटरव्यू ले रहे थे। एली ने बताया कि उन्होंने AEW डार्क पर अच्छा काम किया है और अब वह डायनामाइट पर भी जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहती हैं। इस दौरान ऑसम कॉन्ग और ब्रैंडी रोड्स की एंट्री हई। इसके बाद हमें दोनों पक्ष के बीच ब्रॉल देखने को मिला, जहां आसानी से ऑसम कॉन्ग भारी पड़ीं। इस दौरान ब्रैंडी ने एली को थोड़े से बाल काट लिए।

ये भी पढ़ें:- 10 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने अपने से छोटे और हल्के रेसलर्स को बुरी तरह से पीटा

# क्रिस जैरिको का सैगमेंट

Expand Tweet
Ad

क्रिस जैरिको ने रिंग में आकर अपना प्रोमो कट किया। इस दौरान उन्होंने कई सारे विषयों पर बात की, जहां कोडी रोड्स पर बड़ी जीत भी शामिल थी। इसके बाद MJF वहां आए और उन्होंने माइक लेकर अपनी बातें रखी।

बाद में कोडी की एंट्री हुई और उन्होंने MJF और जैरिको पर अटैक किया। इसके तुरंत बाद नए सुपरस्टार वॉर्डलौ ने रिंग में एंट्री की और MJF के साथ मिलकर कोडी पर अटैक किया। इस प्रकार से इस सैगमेंट का अंत हुआ।


# एडम पेज vs पैक

Expand Tweet
Ad

यह फुल गीयर पीपीवी का रीमैच था जहां हमें कई सारे अच्छे मूव्स और रिवर्सल्स देखने को मिले। मैच के दौरान दोनों ही सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अंत में पैक का पलड़ा भारी रहा और उन्हें अपने सबमिशन मूव की मदद से जीत मिली।

नतीजा: पैक ने एडम पेज को हराया

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WWE करियर के 5 सबसे बड़े और खतरनाक दुश्मन

# बैकस्टेज हुई जबरदस्त हाथापाई

Expand Tweet
Ad

अचानक से हमें यंग बक्स और प्राउड एंड पावरफुल के बीच बैकस्टेज ब्रॉल (लड़ाई) देखने को मिल गया। यह काफी ज्यादा जबरदस्त ब्रॉल रहा क्योंकि यहां दो बार टेबल्स का उपयोग हुआ।

ओर्टिज़ और सेंटेना दोनों ही यंग बक्स पर भारी पड़े। अंत में ब्रेंडन कटलर ने ब्रॉल को शांत करने की कोशिश की लेकिन इनर सर्कल के सदस्यों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। बाद में प्राइवेट पार्टी ने रैम्प पर एंट्री की और अब हमें अगले हफ्ते प्राउड एंड पावरफुल vs प्राइवेट पार्टी के बीच मैच देखने को मिलेगा।


# क्रिस जैरिको और सैमी गुवेरा vs SCU (AEW टैग टीम चैंपियनशिप)

Expand Tweet
Ad

मेन इवेंट मैच काफी ज्यादा शानदार रहा। दोनों टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फैंस को प्रभावित किया। कई मौकों पर लग रहा था कि हमें नए टैग टीम चैंपियंस देखने को मिलने वाले हैं लेकिन SCU ने ऐसा नहीं होने दिया। अंत में स्कॉर्पियो स्काई ने रोल-अप की मदद से अपनी टीम को जीत दिलाई।

नतीजा: SCU ने टाइटल्स डिफेंड किए।

ये भी पढ़ें:- पूर्व चैंपियन सीएम पंक ने दी WWE के बड़े शो में दस्तक, कॉन्ट्रैक्ट को लेकर जानकारी सामने आई

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda