• Sports News
  • WWE
  • All Elite Wrestling
  • AEW के मालिक टोनी खान ने सीएम पंक की रैसलिंग में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

AEW के मालिक टोनी खान ने सीएम पंक की रैसलिंग में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

ऑल एलीट रैसलिंग के मालिक टोनी खान ने डबल और नथिंग पीपीवी के खत्म होने के बाद एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कई सारे विषयों पर बात की।

टोनी खान ने बताया कि सीएम पंक को वह अपनी कंपनी के साथ जोड़ना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि पंक के साथ उनके अच्छे संबंध है।

Ad

सीएम पंक ने 2014 में WWE कंपनी को छोड़ दिया था, जिसके बाद उन्होंने कभी भी प्रो-रैसलिंग में कदम नहीं रखा। उन्होंने UFC में 2 मैच लड़े लेकिन वह एक भी मैच जीतने में असफल रहे।

ये भी पढ़ें:- AEW में डेब्यू के बाद डीन एम्ब्रोज़ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई

उन्होंने पिछले महीने अपनी वापसी के संकेत दिए थे, जब उन्होंने MKE रैसलिंग के इवेंट के दौरान मास्क और निन्जा सूट पहनकर एक मैच में इंटरफेयर किया था। उन्होंने वहां एक रैसलर को अपना फिनिशर भी लगाया था।

Ad

उस किस्से के बाद से सारे फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि वह एक बार फिर से प्रो-रैसलिंग में कदम रखने वाले हैं। अगर सच में वह वापसी करना चाहते है, तो उनके पास AEW से अच्छा विकल्प शायद ही मौजूद होगा।

Expand Tweet
Ad

शो के खत्म होने के बाद टोनी खान ने सीएम पंक के बारे में बात की। उन्होंने पंक के शो के दौरान बिल्डिंग में होने के संकेत भी दिए। उन्होंने बताया कि रैसलिंग कंपनी सिर्फ एक ही रैसलर के दम पर नहीं चलती है।

टोनी खान को देखकर लगता है कि वह सीएम पंक की रिंग में वापसी को लेकर ज्यादा बातें बताना नहीं चाहते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि पंक जल्द ही प्रो-रैसलिंग में वापसी करें। सीएम पंक के ऊपर अब फैंस की ज्यादा नजरें हैं। क्योंकि उनके इस कंपनी के साथ जुड़ने के ज्यादा आसार दिखाई दे रहे हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda