• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • WWE में मौजूदा समय के सभी चैंपियन रैसलर्स की पूरी लिस्ट

WWE में मौजूदा समय के सभी चैंपियन रैसलर्स की पूरी लिस्ट

सैथ रॉलिंस (यूनिवर्सल चैंपियन)

2 नवंबर, 2018 को यूनिवर्सल चैंपियन बने ब्रॉक लैसनर को रैसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस के हाथों हार मिली। रॉलिंस रैसलमेनिया से ही चैंपियन बने हुए हैं।

Ad

कोफी किंग्सटन (WWE चैंपियन)

रैसलमेनिया 35 में कोफी ने डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

Ad

बैकी लिंच (रॉ विमेंस चैंपियन)

Ad

'द बेडेस्ट वुमेन ऑन द प्लेनेट' को रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट मैच में बैकी लिंच ने पिन कर जीत हासिल की और वो रॉ, स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनीं। हालांकि बैकी लिंच, शार्लेट के हाथों स्मैकडाउन टाइटल मनी इन द बैंक में हार गई थीं


फिन बैलर (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन)

'द माइटी' के नाम से मशहूर लैश्ले को रैसलमेनिया 35 में डीमन किंग फिन बैलर के हाथों हार मिली।

Ad

रिकोशे (यूएस चैंपियन)

रिकोशे ने स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में समोआ जो को हराकर टाइटल अपने नाम किया।


द रिवाइवल (रॉ टैग टीम चैंपियंस)

10 जून 2019 को रॉ में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में द रिवाइवल ने उसोज़, जैक रायडर और कर्ट हॉकिंस को हराकर टाइटल जीता।


डेनियल ब्रायन, रोवन (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस)


द आइकॉनिक्स- बिली के, पेटन रॉयस (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस)

बिली के और पेटन रॉयस ने बेली-साशा बैंक्स, नाया जैक्स-टैमिना, बेथ फीनिक्स और नटालिया को रैसलमेनिया 35 में हराया और नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनीं।


टोनी नीस (क्रूजरवेट चैंपियन)

रैसलमेनिया 35 के प्री शो में टोनी नीस ने बडी मर्फी को हराकर कई महीनों की टाइटल बादशाहत का अंत किया।


NXT चैंपियन

रैसलमेनिया 35 से पहले हुए NXT टेकओवर में एडम कोल को हराकर जॉनी गार्गानो NXT चैंपियन बने।


वैल्वेटीन ड्रीम- (NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन)

20 फरवरी, 2019 को वैल्वेटीन ड्रीम नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बने।


शायना बैज़लर (NXT विमेंस चैंपियन)

28 अक्टूबर 2018 को शायना बैजलर ने विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की।


द वॉर रेडर्स (NXT टैग टीम चैंपियंस)

26 जनवरी, 2019 को NXT टेकओवर फीनिक्स के दौरान द वॉर रेडर्स ने टाइटल जीता।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda