• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • WWE ने उठाया बड़ा कदम, बैकी लिंच को हटाकर किया 27 साल के सुपरस्टार को पोस्टर में शामिल
WWE

WWE ने उठाया बड़ा कदम, बैकी लिंच को हटाकर किया 27 साल के सुपरस्टार को पोस्टर में शामिल

WWE एक ऐसा स्पोर्ट्स है जिसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है। जैसा की कुछ दिन पहले बैकी लिंच WWE में टॉप पर थी। रॉ के दौरान बैकी लिंच ने ऐलान किया था वो प्रेग्नेंट हैं और वो टाइटल को छोड़ रही है। फिर क्या था बैकी लिंच ने WWE से ब्रेक लिया और अब वो दिसंबर के बाद वापसी करेंगी। बैकी लिंच को भी नहीं पता होगा कि WWE में प्रेग्नेंसी का ऐलान करे अभी 18 दिन भी नहीं हुए थे कि WWE इतना बड़ा कदम उठा लेगा ।

ये भी पढ़ें-बैकी लिंच ने प्रेग्नेंसी के बाद WWE में वापसी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी

Ad

किस पोस्टर से WWE ने बैकी लिंच को हटाया?

WWE.com ने हाल ही में अपने रॉ पोस्टर को अपडेट किया। जिसमें रॉ के सुपरस्टार्स को शामिल किया गया।इसमें रैंडी ऑर्टन, NXT विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर, WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस और रॉ विमेंस चैंपियन असुका शामिल हैं।

Expand Tweet
Ad

Raw के इस पोस्टर में पहले बैकी लिंच हुआ करती थी लेकिन अब उनको बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह 27 साल के यंग सुपरस्टार एंजल गार्जा को पोस्टर में शामिल किया है। गार्जा के लिए ये बड़ी कामयाबी होगी क्योंकि उन्होंने कुछ वक्त पहले मेन रोस्टर में एंट्री मारी है। गार्जा का काम सभी को पसंद आ रहा है इसी के लिए उनको ये इनाम दिया गया है।

कब WWE में रॉ में आए थे एंजल गार्जा?

Ad

एंजल गार्जा3 फरवरी 2020 को रॉ के एपिसोड में जैलिना वेगा के साथ पहली बार नजर आए थे। जिसके बाद उन्हें रेसलमेनिया के लिए मैच दिया गया और फिर ड्रू मैकइंटायर, केविन ओवेंस जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ मुकाबला दिया गया। इसमें कोई शक नहीं है कि गार्जा के पास टैलेंट की कमी है। गार्जा ने कम वक्त में काफी अच्छा काम किया है और रॉ के पोस्टर पर आना इस बात की गवाही देता है।

ये भी पढ़ें-5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा जीत मिली हैं

Expand Tweet

खैर, अब देखना होगा कि एजंल गार्जा को आने वाले दिनों किस तरह का पुश मिलता है और कैसे उनका भविष्य कैसे आगे बढ़ता है।

ये भी पढ़ें: WWE से बाहर रोमन रेंस इन 5 रेसलर्स के खिलाफ मुकाबला लड़ सकते हैं

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda