• Sports News
  • WWE
  • All Elite Wrestling
  • AEW Dynamite, 16 अक्टूबर: शो की अच्छी और बुरी बातें 
AEW डायनामाइट का इस हफ्ते का एपिसोड कुछ खास नहीं रहा

AEW Dynamite, 16 अक्टूबर: शो की अच्छी और बुरी बातें 

#1.बुरी बात: "जंगल जैक" कौन है?

Ad
Expand Tweet
Ad

जिम रॉस प्रो रेसलिंग के दिग्गज कमेंटेटर हैं और आपको बता दें कि वह एटीट्यूड एरा के समय से ही कमेंटरी करते हुए आ रहे हैं। दुर्भाग्यवश, अब वह एनाउंसर नहीं रहे जो कि वह पहले हुआ करते थे। AEW डायनामाइट के इस एपिसोड के दौरान वह जंगल बॉय को जंगल जैक, जंगल जैक पेरी नामों से बुलाते रहे जबकि इस दौरान दूसरे कमेंटेटर उनका सही नाम ले रहे थे।

Ad

इसके अलावा उन्होंने को-मेन इवेंट में हुए टैग-टीम मैच को कई बार मेन इवेंट का मैच कहा।

Ad

#2.अच्छी बात: जैरिको ने डर्बी एलिन को स्टार बना दिया

Ad
Expand Tweet
Ad

रेसलिंग की दुनिया में क्रिस जैरिको बाकी रेसलर्स से काफी अलग रेसलिंग करते हैं। वह जिस तरह दर्शकों के सामने अपने प्रतिद्वंदी को ताकतवर दिखाते हैं वह काफी शानदार है। कई दर्शकों को एलिन का नया रूप देखकर काफी मजा आया। आपको बता दें, एलिन की खासियत यह है कि वह हाथ बंधे होने पर भी रेसलिंग कर सकते हैं।

Ad

इस दौरान जैरिको ने एलिन के स्केटबोर्ड के साथ खेलकर खुद को हील के रूप में स्थापित किया। एलिन को हराने के लिए उन्हें जैक हेगर की मदद लेनी पड़ी जो दर्शाता है कि AEW एलिन को एक ताकतवर रेसलर के रूप में बुक कर रही है।

इस हफ्ते AEW डायनामाइट के एपिसोड के दौरान एक सुपरस्टार का जन्म हुआ जो कि एलिन हैं।

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda