• Sports News
  • WWE
  • All Elite Wrestling
  • AEW डायनामाइट, 8 अप्रैल 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें 
AEW डायनामाइट

AEW डायनामाइट, 8 अप्रैल 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें 

AEW ने सिमित संसाधनों के बावजूद अब तक काफी अच्छा काम किया है और उन्होंने अच्छा एपिसोड देने की कोशिश की है। भले ही, इस हफ्ते AEW डायनामाइट का एपिसोड उनका बेस्ट एपिसोड नहीं था फिर भी यह रेसलमेनिया के बाद हुए रॉ के एपिसोड से बेहतर था। आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते के AEW डायनामाइट की अच्छी और बुरी बातों पर।

Ad

यह भी पढ़े: रेसलिंग से जुड़ी 5 अफवाहें जो सही होनी चाहिए और 5 अफवाहें जो गलत होनी चाहिए

Ad

#1.अच्छी बात: विमेंस मैच

Ad
Expand Tweet
Ad

इस हफ्ते के एपिसोड में हिराकु शिडा के खिलाफ लड़ते हुए ब्रिट बेकर की नाक टूट गई थी और भले ही यह मैच शिडा ने जीता हो लेकिन इस मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से ब्रिट बेकर ने सभी का दिल जीत लिया।

Ad

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Ad

#1.बुरी बात: रेफरी

Ad
Expand Tweet
Ad

रेफरी का काम होता है कि वह यह सुनिश्चित करें कि मैचों के दौरान रेसलर्स नियम का पालन करे लेकिन इस हफ्ते ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला। आपको बता दें, इस हफ्ते रेफरी ने अपना काम सही तरीके से नहीं किया और यह काफी बुरी बात है।

#2.अच्छी बात: वीडियो पैकेज

Expand Tweet

अब तक यह माना जाता था कि स्टोरीटेलिंग के मामले में कोई भी कंपनी WWE को टक्कर नहीं दे सकती लेकिन AEW ने स्टोरीटेलिंग के माध्यम से जिस तरह अपने मैचों को हाइप करने की कोशिश की, वह तारीफ के योग्य है और देखा जाए तो इस मामले में AEW ने इस हफ्ते WWE को काफी कड़ी टक्कर दी है।

Ad

#2.बुरी बात: मुख्य सुपरस्टार्स का एक्शन में न होना

Expand Tweet

कोरोना महामारी के कारण कई AEW सुपरस्टार्स एक्शन में नजर नहीं आ रहे हैं इसमें AEW टैग टीम चैंपियन हैंगमैन पेज भी शामिल हैं और इस कारण AEW के शो पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। हालांकि, AEW ने TNT टूर्नामेंट के जरिए काफी हद तक इसकी भरपाई करने की कोशिश की है।

Ad

#3.अच्छी बात: क्रिस जैरिको

Expand Tweet

यह बात सभी को पता है कि क्रिस जैरिको कितने बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं। साथ ही उन्होंने जिस तरह इस मुश्किल घड़ी में टोनी के साथ मिलकर जिस तरह कमेंटरी का जिम्मा संभाला है, वो काफी शानदार है। हम उम्मीद करते हैं कि सब कुछ नॉर्मल होने के बाद भी क्रिस जैरिको कुछ मौकों पर कमेंट्री हुए दिखे।

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda