• Sports News
  • WWE
  • All Elite Wrestling
  • AEW Dynamite की अच्छी-बुरी बातें: बड़े मुकाबले की घोषणा, नए सुपरस्टार का जबरदस्त डेब्यू
जॉन मोक्सली

AEW Dynamite की अच्छी-बुरी बातें: बड़े मुकाबले की घोषणा, नए सुपरस्टार का जबरदस्त डेब्यू

फुल गीयर पीपीवी के बाद AEW का पहला डायनामाइट एपिसोड देखने को मिला। कंपनी ने पीपीवी द्वारा बने हाइप को कायम रखते हुए कई सारे अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किए थे। कई मौकों पर AEW ने काफी अच्छा काम किया और कुछ जगहों पर फैंस निराश हुए।

Ad

शो शुरुआत से लेकर अंत तक बढ़िया रहा, जहां हमें जॉन मोक्सली का मैच और अंत में टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला।

Ad

आइए नजर डालते हैं AEW डायनामाइट शो की अच्छी और बुरी बातों पर।

Ad

Ad

#1 अच्छी बात: जॉन मोक्सली और डार्बी एलिन के मैच की घोषणा

Ad
Expand Tweet
Ad

अगर AEW में दो सबसे अच्छे कैरेक्टर्स की बात की जाए तो वह जॉन मोक्सली और डार्बी एलिन के पास ही है। मोक्सली के गिमिक से तो हम सब परिचित हैं लेकिन एलिन का गिमिक सबसे अलग और अनोखा है।

Ad

ये भी पढ़ें: पूर्व चैंपियन सीएम पंक ने दी WWE के बड़े शो में दस्तक, कॉन्ट्रैक्ट को लेकर जानकारी सामने आई

Ad

जॉन मोक्सली ने आज अपने मैच के बाद AEW रोस्टर के किसी भी सदस्य को एक असली फाइट के लिए चैलेंज किया था। अपना मुकाबला जीतने के बाद एलिन ने मोक्सली के चैलेंज को स्वीकारा। अब अगले हफ्ते दोनों का मैच होगा।


#1 बुरी बात: जैरिको और MJF के प्रोमो

Expand Tweet
Ad

अगर AEW के दो टॉप रेसलर्स की बात की जाए जिनके पास सबसे अच्छी प्रोमो स्किल्स है तो वह MJF और क्रिस जैरिको हैं। शुरुआत में दोनों ने काफी अच्छा प्रोमो कट किया लेकिन अंत खराब रहा।

दरअसल, बाद में दोनों एक ही लाइन को बार-बार बोलते रहे जो थोड़ा अजीब था और फैंस को भी जरूर यह सैगमेंट पसंद नहीं आया होगा। अगर इसकी जगह दो और रेसलर्स प्रोमो सैगमेंट में जुड़ जाते तो यह पूरा एंगल बढ़िया रहता।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 अच्छी बात: वॉर्डलौ का डेब्यू

Expand Tweet
Ad

जब भी एक बड़े डेब्यू की बात आती है तो कंपनी को कुछ सरप्राइज और शॉक करने वाली चीज़ प्लान करनी चाहिए और AEW ने वॉर्डलौ के डेब्यू में काफी अच्छा काम किया।

MJF और क्रिस जैरिको से बदला लेने के लिए कोडी रोड्स रिंग में आए थे, जहां पीछे से वॉर्डलौ ने उनपर अटैक कर दिया। यह सैगमेंट काफी अच्छे से प्लान किया गया था और इसने नए सुपरस्टार का कद बढ़ा दिया।


#2 बुरी बात: रिहो

Expand Tweet
Ad

आज AEW के डायनामाइट में हमें विमेंस चैंपियन रिहो दिखाई नहीं दीं। वह कंपनी की टॉप स्टार हैं और इसके अलावा वह अभी चैंपियन भी हैं। AEW का विमेंस डिवीज़न इतना खास नहीं है।

इसपर भी अगर चैंपियन मौजूद न हो तो फैंस के ध्यान विमेंस डिवीज़न पर जाना मुश्किल है। अगर कंपनी उन्हें किसी बैकस्टेज सैगमेंट या एक प्रोमो सैगमेंट में डाल देती तो शायद यह शो की बुरी बातों में शामिल नहीं होता।

ये भी पढ़ें: AEW Dynamite रिजल्ट्स- जॉन मोक्सली ने लड़ा मैच, टैग टीम चैंपियनशिप हुई डिफेंड

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda