• Sports News
  • WWE
  • All Elite Wrestling
  • AEW Dynamite, 22 जनवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें
शो के मेन इवेंट में पैक और जॉन

AEW Dynamite, 22 जनवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

हर बार की तरह इस बार की सभी की निगाह AEW पर टिक गई थी। पिछले दो हफ्ते में लगातार NXT से रेटिंग वॉर जीतने के बाद फैंस को इस बार भी शो से एक धमाकेदार एक्शन की उम्मीद थी और उन्हें इस बार भी शो में कुछ ऐसे ही एक्शन पैक्ड मैच देखने को मिले। इस बार के शो में जहां केनी ओमेगा और हैंगमैन पेज टैग टीम के रूप में नजर आए। वहीं MJF ने एक बार फिर से कोडी रोड्स का रिंग में मजाक बनाया। तो आइए जानते हैं कि इस बार के शो की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें।

Ad

#5 यंग बक्स और कैनी ओमेगा, हैंगमैन पेज के बीच फ्यूड

Ad
Expand Tweet
Ad

हाल के समय में AEW ने एक बार फिर से अपने टैग टीम डिवीजन को आगे बढ़ाने को लेकर कदम उठाया है।इसी वजह से शो में इस समय कैनी ओमेगा, हैंगमैन पेज टैग टीम चैंपियंस हैं। इन दोनों ही स्टार्स को फैंस काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं। इसी वजह से एक बार फिर से टैग डिवीजन फैंस की नजर में भी आ जाएगा। इसी कड़ी में शो में इन दोनों ही स्टार्स ने यंग बक्स को लेकर प्रोमो किया था। जिसमे पेज ने यंग बक्स को मजाक भी उड़ाया था।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 विमेंस Royal Rumble के दौरान फैंस सबसे ज्यादा चीयर कर सकते हैं

Ad

इस प्रोमो के साथ ही ये साफ़ हो गया है कि कंपनी इन दोनों टीमों को जल्द ही एक टाइटल मैच के लिए बुक कर सकती हैं। इस मैच से फैंस को इस साल का सबसे यादगार मैच देखने को मिल सकता है क्योंकि ये चारों स्टार्स ही रिंग में काफी ज्यादा सॉलिड हैं। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि कंपनी आगे इन्हें किस तरह से बुक करती हैं।

Ad

#4 बुरा: ब्रिट बैकर का प्रोमो

Ad
Expand Tweet
Ad

बिग स्टेज पर परफॉर्म करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। कुछ ऐसा ही ब्रिट बैकर के साथ हुआ है। कंपनी उन्हें विमेंस डिवीजन के बड़े फेस के रूप में उन्हें देखना चाहती है लेकिन अभी तक उनकी परफॉर्म कुछ ख़ास नहीं रहा है। इसी वजह से कंपनी ने उन्हें हील टर्न दे दिया था ताकि वो अपने किरदार में बदलाव कर सके। हालांकि इसके बाद भी शो में उनका प्रोमो कुछ ख़ास नहीं रहा था।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने SmackDown के एपिसोड द्वारा इशारों-इशारों में बताई

#3 अच्छा: MJF का प्रोमो

Expand Tweet
Ad

AEW में इस समय सभी की निगाह MJF पर टिक गई हैं। उनके प्रोमो दुनिया के किसी भी एरीना में रिएक्शन हासिल कर सकते हैं। उनके प्रोमो शो के सबसे यादगार सैगमेंट में से एक होते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर से कोडी रोड्स के खिलाफ प्रोमो किया था। इस प्रोमो के बाद से ही फैंस अब इन दोनों ही स्टार्स को एक साथ रिंग में देखना चाहते हैं।

#2 अच्छा/बुरा: मैच का समय

Expand Tweet
Ad

AEW हमेशा से ही मैच की बुकिंग को लेकर काफी ज्यादा सतर्क रहता है। लेकिन कई बार वो भी मैच की लेंथ को लेकर सही निर्णय नहीं ले पाएं हैं। कभी भी मैच काफी ज्यादा लंबा हो जाता है, तो कभी भी ये मैच काफी छोटा हो जाता है। इस भी शो के मेन इवेंट में जॉन मोक्सली का सामान पैक से हुआ था। इस मैच की लेंथ को लेकर भी फैंस सवाल उठा सकते हैं। हालांकि इस मैच को और ज्यादा रोमांचक कमेंट्री कर रहे क्रिस जैरिको ने बनाया।

#1 अच्छा/बुरा: जैक हेगर

Expand Tweet

AEW ने भी अभी तक जैक हेगर को काफी अच्छे से बुक किया है। इसके बाद भी वो अभी तक रिंग में नजर नहीं आए हैं। वो लगातार द इनर सर्किल के सबसे पॉवरफुल स्टार के रूप में आए हैं। हालांकि इस बार शो में उनके आउटफिट को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इस दौरान वो टीशर्ट में नजर आए थे। ऐसे में अगर कंपनी उन्हें बीस्ट के रूप में बुक करना चाहती हैं तो उन्हें आने वाले समय में उनके आउटफिट का ध्यान रखना होगा।

Ad
Expand Tweet

.

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda