• Sports News
  • WWE
  • WWE Clash of Champions
  • WWE Clash of Champions 2019 : शो की अच्छी और बुरी बातें 
बैकी लिंच और साशा बैंक्स का मैच काफी हिंसक था

WWE Clash of Champions 2019 : शो की अच्छी और बुरी बातें 

#2 अच्छी बात: ल्यूक हार्पर की वापसी

Ad
Expand Tweet
Ad

ल्यूक हार्पर की वापसी इस शो के सबसे अच्छे पलों में से एक था और अगर वह वापसी कर रोवन की मदद न करते तो रोवन शायद ही रोमन रेंस को हरा पाते। हार्पर की वापसी के साथ ही उनके WWE छोड़ने की अफवाहों पर विराम लग गया और ऐसा लग रहा है कि WWE में हमें एक बार भी द बल्जिन ब्रदर्स मिलकर लड़ते हुए दिखाई देंगे। हार्पर की वापसी के कारण ही डेनियल ब्रायन को फेस टर्न लेने में आसानी होगी और वह आगे चलकर रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर ब्लजिन ब्रदर्स का सामना कर सकते हैं। अब देखना यह है कि WWE आगे चलकर ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन को किस तरह बुक करता है।

Ad

#2 बुरी बात: ऑर्टन और किंग्सटन ने क्राउड को बोर कर दिया

Ad
Expand Tweet

रैंडी ऑर्टन और कोफी किंग्सटन के बीच हुआ WWE चैंपियनशिप मैच दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रहा। यह काफी स्लो मैच था और इस मैच में ऑर्टन से काफी स्लो रेसलिंग देखने को मिली। हालांकि WWE चैंपियन ने थोड़ा प्रभावित जरूर किया। देखा जाए तो इस मैच ने दर्शकों को एक तरह से बोर कर दिया और यह पीपीवी खत्म होते-होते दर्शक पस्त से हो गए थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह मैच इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच लड़े गए मैचों में सबसे अच्छे मैचों से एक नहीं था।

Page 1
Prev 2 / 4 Next
Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda