• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • WWE Raw, 7 जनवरी 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

WWE Raw, 7 जनवरी 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

इस हफ्ते फैंस को साल 2019 का मंडे नाइट रॉ का पहला एपिसोड देखने को मिला। शो का पहला हॉफ काफी शानदार था जिसमें हमें कई बड़े मुकाबले देखने को मिले लेकिन शो के दूसरे हॉफ ने इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ मजा खराब कर दिया।

Ad
Expand Tweet
Ad

इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में फैंस को WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना की वापसी देखने को मिली। इसके अलावा शो में बहुत कुछ खास देखने को मिला। कुल मिलाकर देखा जाए तो शो में कई अच्छी बातें और कई बुरी बातें देखने को मिली।

Ad

इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं इस हफ्ते रॉ के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर।

Ad

अच्छी बात: पैक्ड शो

Ad
Ad

पिछले कुछ हफ्तों से मंडे नाइट रॉ के एपिसोड कुछ खास देखने को नहीं मिले हैं जिसके कारण रॉ के एपिसोड की व्यूवरशिप में काफी गिरावट देखने को मिली। हालांकि इस हफ्ते का शो वैसा नहीं था।

Ad

रॉ के इस हफ्ते के शो में फैंस को सीना की वापसी के साथ उनका धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। साथ ही ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन भी इस हफ्ते रॉ के शो में नज़र आए।

Ad

Get WWE News in Hindi Here

बुरी बात: मेन इवेंट में NXT सुपरस्टार का डेब्यू

Ad

कुछ हफ्ते पहले रॉ के एपिसोड में विंस मैकमैहन ने नए टैलेंट को मेन रोस्टर में शामिल करने का वादा किया था और इस हफ्ते उन्होंने अपना वादा पूरा भी किया। उन्होंने ना केवल रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान बल्कि मेन इवेंट में NXT सुपरस्टार लेसी इवांस का डेब्यू कराया।

हमारे ख्याल से WWE को ऐसा करने की जरूरत नहीं थी। स्टोरीलाइन के नजरिए से भी मेन इवेंट में डेब्यू कराने को कोई तुक नहीं बनता था। WWE को चाहिए था कि यहां EC3 को जिंदर महल के साथ मुकाबले में बुक किया जाता जो फैंस को काफी पसंद आता।

अच्छी बात: जीन ऑकरलन को श्रद्धांजलि

Ad

सबसे पहले तो हम आपको बताना चाहेंगे कि हम इस सैगमेंट के दौरान हल्क होगन की वापसी की बिल्कुल चर्चा नहीं कर रहे हैं। मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में WWE ने जीन ऑकरलन को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान हल्क होगन भी यहां मौजूद थे।

Expand Tweet

कई फैंस का यह भी मानना है कि यह हल्क होगन की वापसी का एक रास्ता है। आपको बता दें कि जीन ऑकरलन रैसलिंग जगत में एक जाना पहचान नाम थे। उन्होंने एक इंटरव्यूवर के तौर पर अपनी एक ख़ास पहचान बनाई थी।

Expand Tweet
Ad

बुरी बात: ब्रॉक लैसनर- ब्रॉन स्ट्रोमैन का सैगमेंट

रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी देखने को मिली। हालांकि उनकी वापसी किसी फैंस को पसंद नहीं आई। दोनों सुपरस्टार्स ने इस हफ्ते केवल एक दूसरे पर शब्दों से वार किए।

Expand Tweet
Ad

फैंस यहां उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें लैसनर बनाम स्ट्रोमैन के बीच फाइट देखने को मिले लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमारे ख्याल से WWE इस सैगमेंट को और बेहतर बना सकता था। सभी फैंस चाहते हैं कि जब भी ये सुपरस्टार्स रिंग में आमने-सामने आए तब इनका मुकाबला जरूर हो।

अच्छी बात: फॉल्स काउंट कहीं भी

Ad

रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रीमैच की मांग की थी जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। जिसके बाद फैंस को सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़ के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला।

Expand Tweet

खास बात यह थी कि इस मुकाबले की शर्त यह थी कि कहीं भी फॉल्स काउंट किया जा सकता है। हमारे ख्याल से इस शो की सबसे अच्छी बात के रूप में कहा जा सकता है। इस मुकाबले में भले ही किसी सुपरस्टार ने जीत हासिल की हो लेकिन मुकाबले की शर्त वाकई अच्छी बात थी।

बुरी बात: मिक्सड टैग टीम मैच

Ad

WWE के पास इस समय मिक्सड टैग टीम चैंपियनशिप नहीं है ऐसे में मिक्सड टैग टीम मुकाबले करने का कोई तुक नहीं बनता है। भले ही भविष्य में यह चैंपियनशिप आने वाली हो लेकिन हर हफ्ते इस तरह के मुकाबले केवल समय की बर्बादी हैं।

Expand Tweet

मिक्सड टैग टीम मुकाबला जिंदर महल, एलिसा फॉक्स बनाम अपोलो क्रूज, एंबर मून के बीच हुआ और ईमानदारी से कहें तो इस मुकाबले में किसी भी सुपरस्टार्स की परफॉर्मेंस देखने लायक नहीं थी।

बुरी बात/अच्छी बात: बैरन कॉर्बिन बनाम इलायस

Ad

मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस बैरन कॉर्बिन बनाम इलायस के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में बैरन कॉर्बिन ने आसानी से जीत हासिल की। आने वाले कुछ हफ्तों में फैंस को इनके और भी मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।

अब ये आप को तय करना है कि आप रॉ के शो में हुए इस मुकाबले को अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में। ये थी रॉ के इस हफ्ते के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें।

लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda