• Sports News
  • WWE
  • WWE SmackDown
  • WWE Smackdown Live, 9 अक्टूबर 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

WWE Smackdown Live, 9 अक्टूबर 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

सुपर शो डाउन के बाद यह स्मैकडाउन लाइव का पहला एपिसोड था। स्मकैडाउन लाइव का यह एपिसोड रॉ के मुकाबले काफी अलग था। WWE ने कई बड़ी चीजें स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड के लिए बचा कर रखी हैं।

Ad

हालांकि ये कहना सही नहीं होगा कि स्मैकडाउन लाइव के आज के एपिसोड में हमें रैसलिंग देखने को नहीं मिली। शो में कुछ अच्छे मैच हुए तो लंबे समय बाद बिग शो ने रिंग में वापसी। कुछ मिलाकर स्मैकडाउन का ये शो ठीक-ठीक रहा। शो में कई अच्छी बातें और बुरी बातें भी देखने को मिली। आइए एक नज़र डालते हैं स्मैकडाउन लाइव के आज के एपिसोड की कुछ अच्छी और बातों पर।

Ad

अच्छी बात: एवोल्यूशन पीपीवी के लिए एतिहासिक मुकाबला बुक

Ad
Ad

स्मकैडाउन के इस एपिसोड में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच एवोल्यूशन पीपीवी के लिए मुकाबला बुक कर दिया गया है। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए होने वाले इस मुकाबले की शर्त लास्ट वुमैन स्टैंडिंग मैच होगी।

Ad
Expand Tweet
Ad

इस हफ्ते भी दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। उम्मीद है एवोल्यूशन पीपीवी में इनका मुकाबला आज के मुकाबले से और शानदार होगा।

Ad

बुरी बात: जैफ हार्डी बनाम समोआ जो

Ad

स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड समोआ जो बनाम जैफ हार्डी के बीच मुकाबला देखने को मिला। लेकिन इस मुकाबले का जिस तरह से अंत हुआ उसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी।

Expand Tweet
Ad

सुपर शो डाउन में एक शानदार मुकाबले देने के बाद समोआ जो का यह मुकाबला काफी कमोजर था। फैंस को इस मुकाबले से काफी उम्मीद थी। इस मुकाबले में जैफ ने जीत के साथ वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

अच्छी बात: द मिज, एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन

फैंस एजे स्टाइल्स बनाम डेनियल ब्रायन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि ऐसा कम ही होता है कि WWE बेबीफेस बनाम बेबीफेस प्रोग्राम बुक करे।

Ad
Expand Tweet

हमारे ख्याल से इस हफ्ते WWE ने मिज टीवी का शानदार सेटअप किया। जहां एजे स्टाइल्स और ब्रायन एक दूसरे का सम्मान करते नज़र आए। अगर WWE चैंपियनशिप के एजे बनाम डेनियल के बीच होने वाले मुकाबले में मिज दखल देते हैं तो यह काफी हैरान वाली चीज होगी।

Ad

बुरी बात: वर्ल्ड कप

सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel पीपीवी में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए अब तक 4 सुपरस्टार्स का ऐलान हो चुका है और हैरानी की बात यह है कि सभी सुपरस्टार्स अमेरिकी है।

Ad
Expand Tweet

वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का मतलब ही था कि इसमें दुनिया भर के सुपरस्टार्स शामिल होंगे लेकिन WWE ने अभी तक दूसरे देशों के एक भी सुपरस्टार के नाम का ऐलान नहीं किया है।

अच्छी बात: बिग शो की वापसी

Ad

WWE के सबसे लंबे चौड़े सुपरस्टार्स में से एक बिग शो ने लगभग एक साल बाद रिंग में वापसी की है। वापसी के साथ उन्होंने रिंग में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मुकाबला लड़ा।

Expand Tweet

इस मुकाबले में भले ही उनकी हार हुई हो लेकिन उनकी वापसी से अच्छी और कोई बात नहीं हो सकती है।

बुरी बात: रैंडी ऑर्टन का शांत व्यवहार

Ad

रैंडी ऑर्टन ने स्मैकडाउन लाइव के आज के एपिसोड में बिग शो को हराकर एक बड़ा मुकाबला अपने नाम किया। लेकिन इस मुकाबले में रैंडी वैसे नज़र नहीं आए जैसेवह पिछली बार डिलिंजर और हार्डी पर बुरी तरह चीखे चिल्लाए थे।

Expand Tweet

हम उम्मीद कर रहे थे कि रैंडी ऑर्टन का खतरनाक रूप देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमारे ख्याल इस हफ्ते उनसे बेहतर ब्री बेला थीं।

अच्छी बात/ बुरी बात: एडन इंग्लिश का सैगमेंट

Ad

स्मकैडाउन लाइव के आज के शो में एडन इंग्लिश आज फिर से लाना और खुद का पिछले हफ्ते का एक अधूरा वीडियो दिखाने आए। हालांकि रूसेव ने उन्हें वीडियो दिखाने से मना किया। लेकिन एडन ने पूरा वीडियो दिखाया।

वीडियो के आखिर में लाना, एडन को छोड़कर चली जाती हैं जिसके बाद फैंस ने एडन की खूब खिंचाई की। इसके बाद रूसेव ने एडनपर अटैक कर दिया। लेकिन एडन अपनी खैर मनाते हुए वहां से भाग गए।

Expand Tweet

इस पूरे सेगमेंट के दौरान फैंस काफी बोर हो रहे थे। हमारे ख्याल से अगर एडम की पत्नी भविष्य में आतीं है तो हमें रूसेव और लाना के बनाम एडन और उनकी पत्नी के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda