• Sports News
  • WWE
  • WWE SmackDown
  • WWE SmackDown, 3 जनवरी 2020: साल के पहले शो की अच्छी और बुरी बातें

WWE SmackDown, 3 जनवरी 2020: साल के पहले शो की अच्छी और बुरी बातें

स्मैकडाउन का एपिसोड शानदार था। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने साल 2020 की शुरुआत जबरदस्त एपिसोड से की। शो में कई सारे बढ़िया मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। कुछ सुपरस्टार्स की लंबे समय बाद वापसी हुई। मेन इवेंट में मैच से लेकर पूरी स्टोरीटेलिंग जबरदस्त रही।

Ad

WWE ने शो को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की और वह लगभग सफल भी रहे। WWE का शो बढ़िया था लेकिन एपिसोड में कुछ निगेटिव चीज़ें भी रही जिसने शो का मजा खराब करने की कोशिश की। इसलिए हम बात करने वाले हैं 2020 की पहली स्मैकडाउन की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।

Ad

#1 अच्छी बात: द उसोज़, जॉन मॉरिसन और शेमस

Ad
Expand Tweet
Ad

WWE ने स्मैकडाउन के एपिसोड में दो बड़े सुपरस्टार्स और एक टैग टीम की वापसी कराई। इन सारे सुपरस्टार्स की वापसी को लेकर कई सारे सवाल उठ रहे थे और साल के पहले एपिसोड में सुपरस्टार्स नजर आए।

Ad

किसी भी फैन ने नहीं सोचा होगा कि शेमस और उसोज़ रिंग में भी नजर आ जाएंगे। WWE ने इन सुपरस्टार्स की वापसी को बुक करके काफी अच्छा काम किया। हर एक फैन को यह चीज़ पसंद आई होगी।

Ad

#1 बुरी बात: जॉन मॉरिसन की वापसी को बुक करने का तरीका

Ad
Expand Tweet
Ad

WWE ने जॉन मॉरिसन को कुछ समय पहले साइन किया था। इसके बाद हर एक फैन उनकी वापसी देखने के लिए रुचि रख रहा था। WWE यूनिवर्स का मानना था कि मॉरिसन को तगड़ी वापसी करनी चाहिए।

WWE ने फैंस की रुचि को पूरी तरह खत्म कर दिया क्योंकि मॉरिसन ने एक बैकस्टेज सैगमेंट में वापसी की। यह चीज़ किसी भी फैन को पसंद नहीं आई होगी। अगर वह इसके बजाय अलग तरह से वापसी करते तो वह चीज़ अच्छी रहती।

ये भी पढ़ें:- साल 2019 के 12 सबसे यादगार पल जो फैंस को हमेशा याद रहेंगे

#2 अच्छी बात: द मिज़ का हील टर्न

Expand Tweet
Ad

द मिज़ काफी अच्छे हील सुपरस्टार थे। उन्होंने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त तरीके से हील सुपरस्टार के रूप में काम किया है। बेबीफेस बनने के बाद वह सही तरह से काम नही कर पाए।

द मिज़ ने आज मैच के बाद कोफी पर अटैक करके बता दिया कि वह जल्द ही हील बनने वाले हैं। अगर वह जल्द ही हील टर्न लेते हैं तो यह चीज़ फैंस को जरूर पसंद आएगी।

#2 बुरी बात: साशा बैंक्स को पिन किया गया

Expand Tweet

वापसी के बाद से साशा बैंक्स के साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा है। वह रॉ विमेंस चैंपियनशिप नहीं जीत पाई। स्मैकडाउन में आने के बाद वह बेली के साथ जुड़ गई। इस वजह से बेली को फायदा हुआ।

स्मैकडाउन में फिर साशा का बुरी तरह से उपयोग हुआ। डाना ब्रूक ने बैंक्स को पिन किया जो एक चौंकाने वाली चीज़ रही। WWE ने गलत तरह से सारी चीज़ों को प्लान किया।

ये भी पढ़ें:- WWE के 25 सबसे पैसे वाले सुपरस्टार्स

Ad

#3 अच्छी बात: इलायस और उनका गिमिक

Expand Tweet

स्मैकडाउन में इलायस की परफॉर्मेंस काफी बढ़िया रही थी। उन्होंने हर बार की तरह एक जबरदस्त सॉन्ग गाया। इस बार उन्होंने फैंस के मजाक नहीं बनाया क्योंकि वह बेबीफेस है।

इस सुपरस्टार ने पूरे स्मैकडाउन रोस्टर का मजाक बनाने की कोशिश की जो हर एक फैन को पसंद आई। उनका सॉन्ग जबरदस्त था और इसने शो का मजा बढ़ा दिया, यह एक अच्छी बात रही।

#3 बुरी बात: टैग टीम डिवीज़न

Expand Tweet
Ad

WWE के पास काफी अच्छी टैग टीम जोड़ियां है लेकिन इसके बाद भी टैग टीम डिवीज़न कमजोर नजर आता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि WWE टैग टीम पर ध्यान नहीं देता है।

स्मैकडाउन के एपिसोड में टैग टीम सुपरस्टार्स ने सिंगल्स मैच लड़ा जो एक अजीब बात थी। हर एक फैन को टैग टीम रेसलिंग देखने में मजा आता है लेकिन WWE ने टाइम निकलने के लिए ओटिस और कोफी किंग्सटन जैसे टैग टीम सुपरस्टार्स को सिंगल्स मैच में डालकर बड़ी गलती की।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda