• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • WWE Raw, 8 जुलाई 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

WWE Raw, 8 जुलाई 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

#2 अच्छी बात: सैड्रिक एलैक्जेंडर को टीवी पर आने का समय मिल गया

Ad
Expand Tweet
Ad

शेन मैकमैहन ने एक आदमी को रोमन रेंस का टैग टीम पार्टनर बनने के लिए चुना था लेकिन मैच में उसकी जगह सैड्रिक एलैक्जेंडर ने काम किया। उन्होंने शेन और मैकइंटायर पर जबरदस्त अटैक किया लेकिन मैच को जीत नहीं पाए।

Ad

देखकर अच्छा लगा कि पॉल हेमन ने सैड्रिक एलैक्जेंडर जैसे टैलेंटेड सुपरस्टार को टीवी पर आने का मौका दिया। इससे पहले वह बहुत कम मौकों पर दिखाई दिए थे और वो भी 24/7 टाइटल के लिए लड़ते हुए।

Ad

Ad

#2 बुरी बात: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को गलत तरीके से बुक करना

Ad
Expand Tweet
Ad

वर्तमान NXT टैग टीम चैंपियंस स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को पिछले हफ़्ते रॉ में बुलाया गया था। जिसका कोई अर्थ नहीं था क्योंकि WWE ने उन्हें सिर्फ बैकस्टेज सैगमेंट में दिखाया था और आज भी कुछ ऐसा ही हुआ।

Ad

रॉ में अभी भी EC3 और बॉबी रूड जैसे सुपरस्टार्स को टीवी पर आने का मौका नहीं मिल पा रहा है और वहीं WWE स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को NXT टैग टीम चैंपियंस बनने के बाद भी मेन रोस्टर पर दिखा रहे हैं। यह WWE का खराब निर्णय था।

ये भी पढ़ें:- Raw में रोमन रेंस के मिस्ट्री पार्टनर के सामने आने के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Prev 2 / 3 Next
Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda