• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • WWE Raw, 10 जून 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

WWE Raw, 10 जून 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

#1 अच्छी बात: द रिवाइवल का फिर से चैंपियन बनना

Ad
Ad

विंस मैकमैहन ने अब शायद द रिवाइवल को टैग टीम डिवीज़न का फेस बनाने का बड़ा निर्णय ले लिया है। जैक रायडर और कर्ट हॉकिंस किसी भी हाल में कंपनी की टॉप टैग टीम नहीं बन सकती थीं।

Ad

WWE का यह निर्णय काफी अच्छा साबित हुआ क्योंकि अब हमें रॉ पर उसोज़ और रिवाइवल की ऐतिहासिक फ़्यूड के चैंपियनशिप भी जुड़ते हुए दिखाई देगी।

Ad

Ad

#1 बुरी बात: विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप की मौजूदा हालत

Ad
Ad

रॉ के एपिसोड के दौरान WWE ने आइकॉनिक्स और लोकल सुपरस्टार के बीच टैग टीम मैच बुक किया था जिसमें चैंपियंस का पलड़ा भारी रहा। WWE कई हफ़्तों से विमेंस टैग टीम टाइटल्स पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है।

Ad

WWE के पास असका-कायरी सेन, मैंडी रोज-सोन्या डेविल और नेटालिया-बैथ फीनिक्स जैसी अच्छी विमेंस टैग टीम मौजूद है। इसके बाद भी WWE आइकॉनिक्स के मैच छोटी टैग टीम से करवा रही है। शायद WWE ने इस मैच को सिर्फ समय निकालने के लिए बुक किया था।

ये भी पढ़ें:- कोडी रोड्स ने WWE और विंस मैकमैहन की तारीफ की

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda