• Sports News
  • WWE
  • WWE SmackDown
  • WWE SmackDown, 18 जून 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें
सैथ रॉलिंस और कोफी किंग्सटन

WWE SmackDown, 18 जून 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

आज स्मैकडाउन का एपिसोड सफलतापूर्वक समाप्त हो गया, इस एपिसोड में कुछ खराब नहीं था। कुल मिलाकर यह एपिसोड काफी अच्छा रहा, लेकिन यहां कुछ भी बड़ा नहीं था और बड़े सुपरस्टार भी नहीं आए थे।WWE ने इस एपिसोड से फैंस को बिल्कुल भी बोर नहीं किया होगा।

Ad

आज के एपिसोड में कुछ अच्छे सैगमेंट और बड़े मैच भी हुए थे। शो में कुछ ऐसी भी चीज़े थी, जो अच्छी नहीं थी और कुछ बहुत बढ़िया। इसलिए हम बात करने वाले हैं आज हुए स्मैकडाउन के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।

Ad

#1 अच्छी बात: चीज़ें असल जिंदगी से जोड़ी गयी

Ad
Expand Tweet
Ad

बेली को WWE की सबसे अच्छी सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। सबको पता है कि वह रिंग के अंदर कितना अच्छा काम करती हैं, लेकिन उनके प्रोमो ज्यादा खास नहीं होते हैं। लेकिन आज उन्होंने काफी अच्छा काम किया।

Ad

दरअसल, मोमेंट ऑफ ब्लिस पर बेली को बुलाया गया था। इस सैगमेंट को स्टॉम्पिंग ग्राउंड में मैच के लिए हाइप करने के लिए बुक किया गया था। इस दौरान बेली ने एलेक्सा ब्लिस की बातों का बहुत अच्छे से जवाब दिया। इस दौरान हार्डकोर रैसलिंग और WWE की हॉर्सविमेन के बारे में भी बात हुई।

Ad

Ad

#1 बुरी बात: दोनों ही ब्रांड पर एक ही सुपरस्टार्स

Ad
Expand Tweet

आज के एपिसोड में ज्यादातर उन्हीं सुपरस्टार्स ने काम किया, जो कल रॉ के एपिसोड का भी हिस्सा थे। यह WWE का खराब निर्णय नहीं था लेकिन WWE के पास काफी बड़ा रोस्टर है और आधे से ज्यादा सुपरस्टार टीवी टेपिंग्स पर आ ही नहीं पाते हैं।

Ad

ये भी पढ़ें:- 3 चीज़े जो WWE ने Raw के एपिसोड में गुप्त रूप से बताई

द मिज़, शेन, मैकइंटायर, बेली, एलिक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस, सैथ रॉलिंस और न्यू डे रॉ का भी हिस्सा थे और आज भी वह स्मैकडाउन के शो में मौजूद थे। WWE के पास रूसेव, अली और नाकामुरा जैसे अच्छे सुपरस्टार्स है जिन्हें टीवी पर आने का मौका नहीं मिल रहा है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 अच्छी बात: काबुकी वॉरियर्स की वापसी

Expand Tweet
Ad

बहुत लंबे समय के बाद असुका और कायरी सेन हमें टीवी पर देखने को मिलीं, हालांकि उन्होंने कोई मैच नहीं लड़ा। लेकिन देखकर अच्छा लगा कि WWE ने उन्हें टीवी टेपिंग्स पर जगह तो दी, वरना शेन हमेशा ही शो का मजा खराब कर देते हैं।

इस दौरान आइकॉनिक्स ने भी अपना काम अच्छे से किया। WWE का यह निर्णय अच्छा साबित हुआ और इससे WWE को ही कुल मिलाकर फायदा होगा क्योंकि अब फैंस विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप की फ़्यूड को देखेंगे।


#2 बुरी बात: बिना किसी कारण के टैग टीम मैच बुक करना

Expand Tweet
Ad

WWE ने आज दो टैग टीम मैच बुक किये जो किसी काम के नहीं थे और इनका कोई मतलब भी नहीं बन रहा था। पहला मैच सैथ और कोफी बनाम केविन और सैमी का था, इस मैच को बुक करने का कोई खास कारण निकलकर नहीं आया।

ठीक उसी प्रकार WWE ने द मिज़ और आर-ट्रुथ बनाम इलायस और मैकइंटायर का मैच भी करवाया था जिसका सही में कोई मतलब नहीं बन रहा था। WWE ने शो को भरने के लिए यह दो टैग टीम मैचों को करवाया।

ये भी पढ़ें:- 5 बड़े मुकाबले जो फैंस SummerSlam 2019 में देखना चाहते हैं

#3 अच्छी बात: ड्रेक मैवरिक बने 24/7 चैंपियन

Expand Tweet
Ad

24/7 टाइटल आने के बाद से ही आर ट्रुथ के पास यह टाइटल बहुत ज्यादा समय के लिए था और अब स्मैकडाउन के एपिसोड में हमें टाइटल चेंज देखने को मिला, जो फैंस को भी पसंद आया।

WWE का कार्मेला वाला सैगमेंट भी बढ़िया था और जिस प्रकार से ड्रेक ने मैच जीतकर वहां से तुरंत जाने का फैसला लिया, वह WWE की बढ़िया बुकिंग थी। WWE ने इस सैगमेंट को पूरे शो का सबसे अच्छा सैगमेंट बनाया।


#3 बुरी बात: इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के लिए कोई भी जगह नहीं

Expand Tweet
Ad

आज के शो में हमें फिन बैलर कहीं पर भी नहीं दिखाई दिए। पूरे शो में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप दूसरी बड़ी चैंपियनशिप है लेकिन आज अगर फिन आते तो शो और भी ज्यादा अच्छा बनता।

बैलर ने एंड्राडे के साथ फ़्यूड के बाद स्मैकडाउन पर कुछ भी बड़ा नहीं किया है। WWE को उन्हें शो पर लाना था क्योंकि इससे WWE की व्यूअरशिप बढ़ती और उन्हें फायदा होता।

ये भी पढ़ें:- रिकोशे को WWE US चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर बनाने के 5 बड़े कारण

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda